comscore

BenQ GW सीरीज के तहत 24 इंच और 27 इंच मॉनिटर हुए लॉन्च, बजट में है दाम

BenQ GW सीरीज के तहत भारत में दो मॉनिटर लॉन्च हो गए हैं। इन मॉनिटर्स में 24 इंच और 27 इंच स्क्रीन साइज मिलता है। इन मॉनिटर्स को आप Amazon के जरिए खरीद सकते हैं। आइए जानते हैं कीमत और स्पेसिफिकेशन से जुड़ी डिटेल्स।

Published By: Manisha | Published: Feb 22, 2024, 08:14 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • BenQ GW सीरीज भारत में लॉन्च
  • सीरीज में दो स्क्रीन साइट के मॉनिटर्स हुए लॉन्च
  • इनमें 24 इंच और 27 इंच स्क्रीन साइज मिलता है
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

BenQ GW सीरीज भारत में लॉन्च हो गई है, जिसमें GW2490 और GW2790 मॉनिटर शामिल हैं। इसमें कंपनी ने 24 इंच और 27 इंच के मॉनिटर पेश किए गए हैं। इन मॉनिटर में कई ऐसे खास फीचर्स दिए गए हैं, जो कि आपकी आंखों को नुकसान पहुंचाने से बचाएंगे। स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो इन मॉनिटर में 100Hz रिफ्रेश रेट डिस्प्ले मिलता है। यूजर्स की आंखों का ध्यान रखने के लिए इन मॉनिटर्स में लो ब्लू लाइट फीचर दिया जाता है। ऑडियो के लिए इनमें 2W के दो स्पीकर्स दिए गए हैं। कनेक्टिविटी के लिए इसमें HDMI पोर्ट व DisplayPort मिलता है। आइए जानते हैं इसकी कीमत और स्पेसिफिकेशन से जुड़ी सभी डिटेल्स। news और पढें: BenQ ने 24 इंच डिस्प्ले वाला गेमिंग मॉनिटर भारत में किया लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

BenQ GW Series Pricing and availability

कंपनी ने BenQ सीरीज के तहत BenQ GW GW2490 और GW2790 मॉडल्स पेश किए हैं। इस सीरीज में दो डिस्प्ले साइज 24 इंच और 27 इंच के ऑप्शन मिलते हैं। 24 इंच मॉडल की कीमत 8,698 रुपये है। वहीं, 27 इंच मॉडल की कीमत 11,498 रुपये है। इन मॉनिटर्स को आप BenQ स्टोर व Amazon India से खरीद सकते हैं। news और पढें: ₹20,000 का BenQ Ideacam S1 Pro Webcam: 15x Macro, Demo Mode के लैस। जानिए सारे फ़ीचर्स

BenQ GW Series Specifications

-24 इंच Full HD IPS और 27 इंच का Full HD IPS डिस्प्ले news और पढें: BenQ ने भारत में लॉन्च की खास मॉनिटर लाइट, आंखों को नहीं होगा नुकसान

-250 nits की ब्राइटनेस

-2W स्पीकर

BenQ GW2490 और GW2790 मॉडल में क्रमश: 24 इंच Full HD IPS और 27 इंच का Full HD IPS डिस्प्ले पैनल मिलता है। मॉनिटर के चारों ओर पतले बेजल्स मिलते हैं। डिस्प्ले का रेजलूशन 1920 x 1080 पिक्सल है। जैसे कि हमने बताया इन मॉनिटर्स में कई ऐसे फीचर्स दिए गए हैं, जो कि आपकी आखों को नुकसान पहुंचाने से बचाएंगे। आखों की सुरक्षा के लिए ये टीवी TÜV Rheinland और RPF 35 Eye-Safe 2.0 सर्टिफाइड हैं। इसके अलावा, इनमें लो ब्लू लाइट सपोर्ट मिलता है। डिस्प्ले में मैक्सिमम 250 nits की ब्राइटनेस मिलती है।

इन मॉनिटर का इस्तेमाल आप काम के साथ-साथ अपने मनोरंजन के लिए भी कर सकते हैं। ये आपको काम से लेकर गेमिंग तक का शानदार एक्सपीरियंस प्रोवाइड करेगा।

कनेक्टिविटी के लिए इन मॉनिटर्स में डुअल एचडीएमआई 1.4 और डिस्प्ले पोर्ट 1.2 पोर्ट मिलता है, जिसके जरिए आप कई डिवाइस को इससे कनेक्ट कर सकते हैं। ऑडियो के लिए इसमें 2W स्पीकर मिलता है। 24 इंच मॉडल का डायमेंशन 343x540x61 और 27 इंच मॉडल का डायमेंशन 384x612x64 का है।