
Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Apr 08, 2025, 01:49 PM (IST)
Asus Zenbook S16 और Vivobook 16 लैपटॉप भारत में लॉन्च हो गए हैं। ये दोनों ही कंपनी के दो नए AI से लैस लैपटॉप हैं, जो कि कई धांसू फीचर्स से लैस है। फीचर्स की बात करें, तो दोनों ही लैपटॉप AMD Ryzen AI 7 350 प्रोसेसर से लैस हैं। इन लैपटॉप में 16 इंच का 3K OLED टचस्क्रीन दी गई है, जो कि 120Hz रिफ्रेश रेट से लैस है। एस16 में 24GB LPDDR5X RAM व 1TB स्टोरेज शामिल है। वहीं, वीवोबुक 16 में 16GB RAM व 512GB स्टोरेज मिलती है। ऑडियो के लिए एस16 में 6 स्पीकर्स दिए गए हैं। आइए जानते हैं लैपटॉप की कीमत, उपलब्धता और फीचर्स से जुड़ी डिटेल्स। और पढें: ASUS Zenbook S16 भारत में इस दिन होगा लॉन्च, मिलेंगे कई धाकड़ फीचर्स
कीमत की बात करें, तो ASUS Zenbook S16 को कंपनी ने 1,49,990 रुपये की कीमत में पेश किया है। वहीं, Vivobook 16 की कीमत 75,990 रुपये है। दोनों ही लैपटॉप को आप Amazon, Flipkart व Asus स्टोर से खरीद सकते हैं। और पढें: Asus Zenbook A14 और Vivobook 16 लैपटॉप भारत में लॉन्च, जानें कीमत और खूबियां
फीचर्स की बात करें, तो Asus Zenbook S16 में 16 इंच का 3K OLED डिस्प्ले मिलता है। इस डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz का है। वहीं, इसमें आपको 500 Nits तक की ब्राइटनेस मिलती है। जैसे कि हमने बताया यह लैपटॉप AMD Ryzen AI 7 350 प्रोसेसर से लैस है, जो कि 24GB LPDDR5X RAM व 1TB स्टोरेज से लैस है। यह एक एआई लैपटॉप है, जिसमें Copilot की दी गई है। इस की के जरिए आप कई एआई फीचर्स को एक्सेस कर सकते हैं। ऑडियो के लिए इस लैपटॉप में Dolby Atmos से लैस 6 स्पीकर्स दिए गए हैं। इस लैपटॉप की बैटरी 78Wh की है, जिसके साथ टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट मिलता है। और पढें: ASUS Zenbook A14 और Vivobook 16 की प्री-बुकिंग भारत में शुरू, जानें कीमत और ऑफर्स
वहीं, दूसरी ओर Vivobook 16 में 16 इंच का IPS डिस्प्ले दिया है, जिसका रेजलूशन 1920 x 1200 पिक्सल है। साथ ही डिस्प्ले में आपको 300 Nits तक की ब्राइटनेस मिलती है। इसके अलावा, Ryzen AI 7 350 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 16GB RAM व 512GB स्टोरेज मिलती है। इसमें Copilot+ सपोर्ट दिया गया है।
इस लैपटॉप के चेसिस को मिल्ट्री-ग्रेड ड्यूरिबिल्टी के साथ डिजाइन किया गया है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 2 USB 3.2 Gen 1 Type-A पोर्ट, 1 USB 3.2 Gen 1 Type-C पोर्ट, HDMI 2.1 पोर्ट और 3.5mm हेडफोन जैक मिलता है। ऑडियो के लिए इसमें स्टीरियो स्पीकर दिए गए हैं, जिसमें Dirac sound और SonicMaster मौजूद है। इस लैपटॉप की बैटरी 42Wh की है, जिसके साथ 65W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।