05 Sep, 2025 | Friday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

ASUS Zenbook 14 और Vivobook S16 लैपटॉप भारत में लॉन्च, मिलेंगे जबरदस्त फीचर्स

ASUS Zenbook 14 और ASUS Vivobook S16 से पर्दा उठा दिया गया है। इन दोनों में तगड़ी बैटरी से लेकर HD डिस्प्ले तक मिलता है। आइए नीचे जानते हैं दोनों लैपटॉप की कीमत।

Published By: Ajay Verma

Published: Jul 11, 2025, 10:55 AM IST

ASUS Zenbook 14

ASUS ने भारत में अपने प्रीमियम रेंज के लैपटॉप ASUS Zenbook 14 और ASUS Vivobook S16 को लॉन्च कर दिया है। इन दोनों लैपटॉप में स्मूथ वर्किंग के लिए Intel व AMD Ryzen चिपसेट दी गई हैं। इनमें HD डिस्प्ले दिया गया है, जिससे यूजर्स को बेहतर व्यूइंग एक्सपीरियंस मिलता है। इसके अलावा, दोनों लैपटॉप में 18 घंटे तक काम करने वाली जंबो बैटरी मिलती हैं।

ASUS Zenbook 14

आसुस जेनबुक 14 में 14 इंच का FHD OLED डिस्प्ले है। इसकी पीक ब्राइटनेस 400 निट्स, स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 87 प्रतिशत और रेजलूशन 2880 x 1800 पिक्सल है। इसको HDR True का सपोर्ट मिला है। सीमलेस फंक्शनिंग के लिए लैपटॉप में AMD Ryzen AI 5 340 प्रोसेसर के साथ-साथ 16GB LPDDR5X RAM और 512GB SSD स्टोरेज दी गई है।

यह लैपटॉप FHD कैमरे के साथ आता है। इसमें प्राइवेसी के लिए शटर भी मिलता है। इसके अलावा, लैपटॉप में 17 घंटे चलने वाली 75Wh की बैटरी सहित USB 3.2 Gen 1 Type-A, USB 3.2 Gen 2 Type-C, 3.5mm ऑडियो जैक, वाईफाई और ब्लूटूथ 5.3 जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स दिए गए हैं। इसका वजन 1.2 किलोग्राम है। यह केवल ब्लैक कलर में अवेलेबल है।

ASUS Vivobook S16

कंपनी ने आसुस वीवोबुक एस16 में 16 इंच की IPS स्क्रीन दी है, जिसका आसपेक्ट रेश्यो 16:10, रिफ्रेश रेट 144 हर्ट्ज और ब्राइटनेस 300 निट्स है। इसका स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 89 प्रतिशत है। इस लैपटॉप में 16GB रैम, 512GB स्टोरेज और Intel Core Ultra 7 प्रोसेसर मिलता है। इसके साथ Intel Arc ग्राफिक कार्ड मिलता है।

यह लैपटॉप Windows 11 Home पर काम करता है। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के लिए लैपटॉप FHD IR कैमरा दिया गया है। इसमें 65W फास्ट चार्जिंग वाली 70 WHr की बैटरी मिलती है। स्मूथ कनेक्टिविटी के लिए लैपटॉप में ब्लूटूथ 5.3, वाईफाई 6, USB 3.2 Gen 1 Type-C, USB 3.2 Gen 1 Type-A और एक एचडीएमआई पोर्ट दिया गया है। इसका वजन 1.7 किलोग्राम है। इसे कूल सिल्वर कलर में खरीदा जा सकता है।

TRENDING NOW

लैपटॉप की कीमत

कंपनी के मुताबिक, ASUS Zenbook 14 (UM3406KA-PP240WS) की कीमत 89,990 रुपये है। वहीं, ASUS Vivobook S16 (S3607CA-RP090WS) की कीमत 87,990 रुपये तय की गई है। इन दोनों लैपटॉप को ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट Amazon India और आसुस के ऑफिशियल ऑनलाइव व ऑफलाइन स्टोर से खरीदा जा सकता है।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Ajay Verma

Select Language