
Asus Zenbook 14 OLED लैपटॉप को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया गया है। नया लैपटॉप Zenbook Classic सीरीज का डिवाइस है। इसे Zenbook 14 के सक्सेसर के तौर पर लाया गया है। इस लैपटॉप में AI पावर्ड कई फीचर्स मिल रहे हैं। Asus के नए लैपटॉप में Intel Core Ultra प्रोसेसर दिया गया है। इसका वजन 1.2 किलोग्राम है। परफॉर्मेंस के मामले में यह लैपटॉप अच्छा है। लैपटॉप को कई वेरिएंट और कलर ऑप्शन में लाया गया है। आइये, इसकी कीमत और स्पेसिफिकेशन जानते हैं।
Asus के इस लैपटॉप की शुरुआती कीमत भारतीय बाजार में 96,990 रुपये से शुरू है। लैपटॉप के टॉप वेरिएंट को 1,20,990 रुपये में लॉन्च किया गया है। ये लैपटॉप 31 जनवरी, 2024 में ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon और Flipkart आदि पर बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे।
स्पेसिफिकेशन की बात करें तो Asus Zenbook 14 OLED में 14 इंच का OLED टच स्क्रीन दिया गया है। इसका पिक्सल रेजलूशन 2880 x 1800, स्क्रीन टू बॉडी रेशियो 87 प्रतिशत, पीक ब्राइटनेस 550 nits और रिफ्रेश रेट 120Hz है। वहीं, लैपटॉप के फुल HD नॉन-टच स्क्रीन वाले लैपटॉप का पिक्सल रेजलूशन 1920 x 1200 और रिफ्रेश रेट 60Hz है।
लैपटॉप में दो प्रोसेसर का ऑप्शन मिलता है। इसके एक वेरिएंट में Intel Core Ultra 7 155-H प्रोसेसर और दूसरे वेरिएंट में Intel Core Ultra 5 125-H प्रोसेसर दिया गया है। लैपटॉप Intel Arc ग्राफिक्स, डुअल न्यूट्रल कंप्यूट इंजन, कम-पावर वाला एआई इंजन, ब्रॉड एसडब्ल्यू सपोर्ट के साथ आता है। इसके अलावा, इस लैपटॉप में 32GB तक RAM और 1TB तक इंटरनल स्टोरेज मिलता है।
इस लैपटॉप में वीडियो कॉलिंग के लिए FHD रेजलूशन वाला 3DNR AI कैमरा दिया गया है। ऑडियो के लिए लैपटॉप में दो बिल्ट-इन स्पीकर के साथ हरमन कार्डन-सर्टिफाइड डॉल्बी एटमॉस साउंड सिस्टम दिया गया है। इसके अलावा, लैपटॉप में कॉर्टाना और एलेक्सा वॉयस-रिकग्निशन सपोर्ट के साथ बिल्ट-इन ऐरे माइक्रोफोन मिलता है।
कनेक्टिविटी के लिए Zenbook 14 OLED में डुअल-बैंड वाई-फाई 6E और ब्लूटूथ 5.3 दिया गया है। यह लैपटॉप विंडोज 11 पर रन करता है। इसमें 65W टाइप-सी पावर एडाप्टर सपोर्ट करता है। लैपटॉप में 75Wh लिथियम-पॉलीमर बैटरी दी गई है। इसके अलावा भी Asus के लेटेस्ट लैपटॉप में कई शानदार फीचर्स मिल रहे हैं।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Mona Dixit
Select Language