comscore

ASUS Vivobook S सीरीज तीन स्क्रीन साइज में हुई लॉन्च, जानें कीमत

ASUS Vivobook S सीरीज भारत में लॉन्च हो गई है। इस सीरीज में 3 स्क्रीन साइज पेश किए गए हैं, जिसमें 16 इंच, 15 इंच और 14 इंच के मॉडल्स शामिल हैं। जानें कीमत और फीचर्स।

Published By: Manisha | Published: May 21, 2024, 02:39 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • ASUS Vivobook S सीरीज भारत में लॉन्च
  • सीरीज में शामिल हैं 3 स्क्रीन साइज मॉडल
  • Amazon और Flipkart पर सेल हुई शुरू
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

ASUS Vivobook S सीरीज भारत में लॉन्च हो गई है। इस सीरीज में कंपनी ने Vivobook S16 OLED, Vivobook S15 और Vivobook S14 को पेश किया है। खासियत की बात करें, तो ये लैपटॉप डिजाइन में काफी पतले और हल्के हैं। ASUS Vivobook S16 में 16 इंच स्क्रीन साइज मिलता है। वहीं, ASUS Vivobook S15 में 15.6 इंच का डिस्प्ले मौजूद है। ASUS Vivobook S14 में 14 इंच स्क्रीन साइज दिया है। इसके अलावा, एस16 और एस15 मॉडल्स Intel Core Ultra 9 प्रोसेसर से लैस हैं। वहीं, एस14 में AMD Ryzen 5 7535HS प्रोसेसर दिया गया है। आइए जानते हैं इन लैपटॉप की कीमत और स्पेसिफिकेशन की डिटेल्स। news और पढें: Asus Vivobook S16 लैपटॉप Snapdragon X प्रोसेसर के साथ लॉन्च, जानें कीमत

ASUS Vivobook S Series Pricing and availability

कीमत की बात करें, तो ASUS Vivobook S16 की कीमत 1,02,990 रुपये है। वहीं, ASUS Vivobook S15 मॉडल को 96,990 रुपये में पेश किया गया है। ASUS Vivobook S14 की कीमत 89,990 रुपये है। इन लैपटॉप को आप Asus, Flipkart और Amazon के जरिए खरीद सकते हैं। news और पढें: Asus Vivobook S14 (2025) और Vivobook 14 (2025) भारत में लॉन्च, जानें कीमत और खूबियां

ASUS Vivobook S16 Features

ASUS Vivobook S16 में 16 इंच का 3K स्क्रीन दी गई है। स्क्रीन का रेजलूशन 3200×2000 पिक्सल है। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz का है। इसके अलावा, यह Intel Core Ultra 9 प्रोसेसर से लैस है। ग्राफिक्स के लिए इसमें Intel Arc दिया गया है। इसमें 16GB RAM व 1TB स्टोरेज मौजूद है। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के लिए लैपटॉप में FHD कैमरा दिया गया है। इसकी बैटरी 75Whrs की है, जिसके साथ 90W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। news और पढें: ASUS Vivobook S14 और Vivobook S16 लैपटॉप भारत में लॉन्च, जानें कीमत

ASUS Vivobook S15 Features

ASUS Vivobook S16 में 15.6 इंच का 3K का डिस्प्ले मिलता है। डिस्प्ले का रेजलूशन 2880×1620 पिक्सल है। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz का है। इसके अलावा, यह Intel Core Ultra 9 प्रोसेसर से लैस है। ग्राफिक्स के लिए इसमें Intel Arc दिया गया है। इसमें 16GB RAM व 1TB स्टोरेज मौजूद है। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के लिए लैपटॉप में FHD कैमरा दिया गया है। इसकी बैटरी भी 90Whrs की है, जिसके साथ 90W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है।

ASUS Vivobook S14 Features

ASUS Vivobook S14 में 14 इंच का डिस्प्ले मिलता है। डिस्प्ले का रेजलूशन 1920×1200 पिक्सल है। इसका रिफ्रेश रेट 60Hz का है। इसके अलावा, यह AMD Ryzen 5 7535HS प्रोसेसर से लैस है। ग्राफिक्स के लिए इसमें AMD Radeon दिया गया है। इसमें 16GB RAM व 1TB स्टोरेज मौजूद है। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के लिए लैपटॉप में FHD कैमरा दिया गया है। इसकी बैटरी भी 65Whrs की है, जिसके साथ 90W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है।