20 Aug, 2025 | Wednesday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

ASUS ROG Strix Scar, Zephyrus और Flow गेमिंग लैपटॉप भारत में लॉन्च, जानें कीमत

ASUS ROG Strix Scar 16 से लेकर ASUS ROG Zephyrus G14 तक को भारत में पेश किया गया है। इन सभी गेमिंग लैपटॉप में बेहतर गेमिंग एक्सपीरियंस प्रदान करने के लिए एडवांस फीचर्स दिए गए हैं। इनकी कीमत भी प्रीमियम रेंज में है।

Published By: Ajay Verma

Published: May 02, 2025, 05:34 PM IST

ASUS ROG Strix G16

ASUS ने लंबे समय चर्चा में बने ASUS ROG Strix Scar 16, Strix Scar 18, Strix G16, Flow Z13, Zephyrus G14 और G16 गेमिंग लैपटॉप को आखिरकार भारत में लॉन्च कर दिया है। इन सभी लैपटॉप में Intel-AMD के प्रोसेसर और Nvidia RTX 50 सीरीज के ग्राफिक कार्ड दिए गए हैं। इनमें हाई-क्वालिटी का डिस्प्ले और 90Wh तक की बैटरी दी गई है। आइए यहां जानते हैं नए गेमिंग लैपटॉप के फीचर्स और कीमत के बारे में विस्तार से…

ASUS ROG Strix Scar 16, Strix Scar 18 और Strix G16

ASUS ROG Strix Scar 16 को 16 इंच की स्क्रीन के साथ पेश किया गया है, जबकि Strix Scar 18 में 18 इंच का डिस्प्ले मिलता है। इन दोनों गेमिंग लैपटॉप में पावर के लिए Intel Core Ultra 9 275HX प्रोसेसर, ग्राफिक कार्ड, 64 जीबी रैम और 2 टीबी एसएसडी स्टोरेज दी गई है। इनमें एडवांस्ड वेपन चेंबर और फैन दिया गया है, जो इसे जल्दी गर्म नहीं होने देता है।

Strix Scar के दोनों लैपटॉप में Anime Vision वाला डिस्प्ले लगाया गया है, जिसका रेजलूशन 2.5के और रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज है। इनमें RGB लाइट भी लगी हैं। इसके अलावा, लैपटॉप्स में 90Wh की बैटरी भी मिलती है। इनका अधिकतम वजन 3.3 किलोग्राम है।

अब Strix G16 की बात करें, तो यह लैपटॉप 16 इंच के 2.5K रेजलूशन और 240Hz रिफ्रेश रेट वाले डिस्प्ले के साथ आता है। इसमें Intel Core Ultra 9 275HX प्रोसेसर और Nvidia RTX 5080 ग्राफिक कार्ड लगा है। इसमें RGB लाइट भी मिलती हैं।

ASUS ROG Flow Z13

ASUS ROG Flow Z13 2-इन-1 लैपटॉप है। इसका इस्तेमाल टैबलेट की तरह किया जा सकता है। बेहतर परफॉर्मेंस के लिए लैपटॉप में AMD Ryzen AI Max 390 प्रोसेसर और Radeon 8050S ग्राफिक कार्ड मिलता है। साथ ही, 32 जीबी LPDDR5X रैम और 1TB एसएसडी स्टोरेज दी गई है।

इस लैपटॉप में 13.4 इंच का आईपीएस LCD टचस्क्रीन डिस्प्ले है। इसका रेजलूशन 2.5के और रिफ्रेश रेट 180 हर्ट्ज है। इसको Dolby Vision और HDR का साथ मिला है। इसकी बैटरी 70Wh की है और वजन 1.2 किलोग्राम है।

TRENDING NOW

ASUS ROG Zephyrus G14 और G16

ROG Zephyrus G16 Intel Core Ultra 9 285H प्रोसेसर और Nvidia RTX 5080 ग्राफिक कार्ड से लैस है। इस लैपटॉप में 32GB LPDDR5X रैम और 32GB LPDDR5X एसएसडी स्टोरेज दी गई है। इसमें 240 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट वाला 16 इंच का OLED डिस्प्ले मिलता है। वहीं, ROG Zephyrus G14 में 14 इंच की OLED स्क्रीन के साथ-साथ AMD Ryzen AI 9 HX 370 प्रोसेसर, Nvidia RTX 5070, 32GB रैम और 2TB एसएसडी स्टोरेज दी गई है।

गेमिंग लैपटॉप की कीमत

  • ASUS ROG Flow Z13, कीमत 1,99,990 रुपये
  • ASUS ROG Strix G16, कीमत 2,59,990 रुपये
  • ASUS ROG Zephyrus, कीमत 2,79,990 रुपये
  • ASUS ROG Zephyrus G16, कीमत 3,59,990 रुपये
  • ASUS ROG Strix Scar 16, कीमत 3,79,990 रुपये
  • ASUS ROG Strix Scar 18, कीमत 4,49,990 रुपये
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Ajay Verma

Select Language