Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Mar 10, 2023, 08:55 PM (IST)
ASUS ने पिछले साल रॉगफोन 6 सीरीज को भारत में पेश किया था। अब कंपनी ASUS ROG Phone 7 लाइनअप पेश करने की तैयारी कर रही है, जिसके तहत तीन स्मार्टफोन्स ROG Phone 7, ROG Phone 7 Ultimate और ROG Phone 7D को उतारा जा सकता है। इस ही बीच सीरीज के रॉगफोन 7डी को गीकबेंच सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर देखा गया है। यहां से मोबाइल फोन के ऑपरेटिंग सिस्टम और रैम की जानकारी मिली है। लेकिन, लिस्टिंग से कीमत या फिर लॉन्चिंग के बारे में कोई अपडेट नहीं मिला है। और पढें: Amazon Great Republic Day Sale 2026: लैपटॉप्स मिल रहे सस्ते, Apple का MacBook भी शामिल
गिज्मोचाइना की एक रिपोर्ट में बताया गया है कि ASUS ROG Phone 7D स्मार्टफोन गीकबेंच सर्टिफिकेशन साइट पर लिस्ट है। लिस्टिंग के अनुसार, यह स्मार्टफोन Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर के साथ आएगा। स्मूथ फंक्शनिंग के लिए हैंडसेट में 16GB RAM मिल सकती है। वहीं, इस डिवाइस को साइट पर सिंगल कोर में 2012 और मल्टी-कोर में 5697 अंक मिले हैं। और पढें: CES 2026: Wi-Fi 8 की दिखी झलक, क्या है ये नई टेक्नोलॉजी और Wi-Fi 7 से कैसे है अलग
पिछले दिनों आई रिपोर्ट्स की मानें, तो ROG Phone 7 सीरीज के स्मार्टफोन्स Android 13 बेस्ड ओएस पर काम करेंगे। इनमें पावर के लिए क्वालकॉम का Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर दिया जा सकता है। तीनों हैंडसेट में 165Hz रिफ्रेश रेट वाली AMOLED स्क्रीन सहित 512GB इंटरनल स्टोरेज मिल सकती है। और पढें: CES 2026: डुअल स्क्रीन लैपटॉप Asus Zenbook Duo से लेकर ProArt PZ14 और Zenbook A16 हुए पेश, जानें फीचर्स
हालांकि, लिस्टिंग से फोन्स के कैमरा और बैटरी की जानकारी नहीं मिली है। वहीं, कंपनी ने भी अभी तक रॉगफोन 7 लाइनअप की लॉन्चिंग, कीमत या फीचर से संबंधिक कोई सूचना नहीं दी है।
आपको बता दें कि ASUS ROG Phone 6 को पिछले साल पेश किया गया था। इस डिवाइस की भारतीय बाजार में कीमत 71,999 रुपये है। अब स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो आसुस रॉगफोन 6 में Snapdragon 8+ Gen 1 प्रोसेसर सहित Adreno 730 दिया गया है। इसमें 12GB LPDDR5 RAM और 256GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है।
फोटोग्राफी के लिए गेमिंग मोबाइल फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें 13MP का प्राइमरी सेंसर, 13MP का अल्ट्रा-वाइड और 5MP का मैक्रो लेंस है। इसके अलावा, मोबाइल फोन में 6.78 इंच का AMOLED डिस्प्ले है, जो HDR10+ सर्टिफाइड है। इसमें Corning Gorilla Glass Victus भी लगा है। वहीं, आसुस रॉगफोन 6 में 6,000mAh की बैटरी से लैस है।