02 Sep, 2025 | Tuesday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

ASUS ने चार धाकड़ लैपटॉप भारत में किए लॉन्च, फ्लिप डिजाइन के साथ मिलेगी दमदार परफॉर्मेंस

ASUS ExpertBook सीरीज के तहत भारत में 4 नए लैपटॉप मॉडल्स लॉन्च हो गए हैं। जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन से जुड़ी सभी डिटेल।

Published By: Manisha

Published: Nov 08, 2023, 05:05 PM IST

laptops

Story Highlights

  • ASUS ExpertBook सीरीज में 4 नए लैपटॉप हुए लॉन्च
  • सभी लैपटॉप की सेल शुरू हो चुकी है
  • इन लैपटॉप में 16 इंच तक का डिस्प्ले मिलेगा

ASUS ने भारत में अपने लैपटॉप पोर्टफोलियो को एक्सपेंड करते हुए चार नए मॉडल्स लॉन्च कर दिए हैं। यह मॉडल्स ASUS ExpertBook B9 OLED, B56 OLED, B54 और B54 Flip हैं। फीचर्स की बात करें, तो ये सभी लैपटॉप 13th Generation Intel Core प्रोसेसर से लैस हैं। इनमें 16 इंच और 14 इंच की स्क्रीन मिलती है। आइए जानते हैं इनकी कीमत और फीचर्स से जुड़ी सभी डिटेल्स।

ASUS ExpertBook Series Price in India and Availability

कंपनी ने ASUS ExpertBook (B9403CVA) की कीमत Rs. 2,17,990 रुपये सेट की है। वहीं, ASUS ExpertBook (B5602CVA) की कीमत 1,88,990 रुपये है। ASUS ExpertBook (B5402CVA) की शुरुआती कीमत 1,57,490 रुपये और ASUS ExpertBook (B5402FVA) की शुरुआती कीमत 1,70,490 रुपये है। इन सभी मॉडल्स की सेल शुरू हो चुकी है।

ASUS ExpertBook B9 OLED: Specifications

स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो इस मॉडल में 14-inch OLED डिस्प्ले मिलता है। डिस्प्ले का रेजलूशन 2.8K है। इसके डिस्प्ले की मैक्सिमम ब्राइटनेस 400 nits की है। इसके अलावा, यह लैपटॉप 13th Gen Intel Core i7 U-सीरीज से लैस है, जिसके साथ Iris Xe ग्राफिक्स दिए गए हैं। इसमें 32GB DDR5 RAM और 2TB PCle 4.0 SSD स्टोरेज दी गई है। इस लैपटॉप में फिंगरप्रिंट सेंसर और वेबकैम भी मिलता है। इसकी बैटरी 65Wकी है, जिसके साथ यूएसबी चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। ऑडियो के लिए इसमें Dolby Atmos से लैस डुअल स्पीकर सिस्टम दिया गया है।

ExpertBook B56: Specifications

ExpertBook B56 में 16 इंच का OLED डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रेजलूशन 4K है। इस डिस्प्ले में भी 400 nits की ब्राइटनेस दी गई है। इसके अलावा, यह मॉडल 13th Gen Intel Core i7 P-सीरीज प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ Iris Xe ग्राफिक्स दिया गया है। साथ ही इसमें 8GB DDR5 RAM और 2TB NVMe Gen 4 SSD स्टोरेज मिलती है। लैपटॉप की बैटरी 50Wh की है, जिसके साथ 90W चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है।

ExpertBook B54: Specifications

ExpertBook B54 में 14 इंच का FHD डिस्प्ले दिया गया है। इस डिस्प्ले में भी 400 nits की ब्राइटनेस दी गई है। इसके अलावा, यह 13th Gen Intel Core i7 P-सीरीज प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ Iris Xe ग्राफिक्स मिलता है। साथ ही इसमें 8GB DDR5 RAM और 2TB NVMe Gen 4 SSD स्टोरेज मिलती है। लैपटॉप की बैटरी 63Wh की है, जिसके साथ 65W चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है।

TRENDING NOW

Expertbook B54 Flip: Specifications

ExpertBook B54 Flip में 14 इंच का FHD डिस्प्ले दिया गया है। इस डिस्प्ले में भी 400 nits की ब्राइटनेस दी गई है। इसका रेजलूशन 920×1080 पिक्सल है। इसके अलावा, यह 13th Gen Intel Core i7 P-सीरीज प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 32GB RAM और 2TB स्टोरेज मिलती है। लैपटॉप की बैटरी 63Wh की है।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Manisha

Tags

Asus

Select Language