
Asus ExpertBook B3 Series Launched: टेक कंपनी आसुस ने ExpertBook B3 लैपटॉप सीरीज को भारत में लॉन्च कर दिया है। इस लेटेस्ट लाइनअप में आने वाले लैपटॉप 13 जनरेशन इंटेल कोर प्रोसेसर से लैस हैं। इनमें शानदार डिस्प्ले मिलता है। इसके अलावा, लैपटॉप्स में पावरफुल बैटरी से लेकर फिंगरप्रिंट सेंसर तक दिया गया है। आइए नीचे जानते हैं नई लैपटॉप सीरीज के फीचर्स और कीमत के बारे में…
आसुस एक्सपर्टबुक बी3 सीरीज को खासतौर पर बिजनेस यूजर्स को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। Asus ExpertBook B3404CVA लाइनअप का बेस मॉडल है। इसमें 14 इंस की स्क्रीन मिलती है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। इसका वजन 1.45 किलोग्राम है। सीमलेस फंक्शनिंग के लिए लैपटॉप में 13th जनरेशन की चिपसेट दी गई है।
इसमें 64GB DDR5-5600 RAM और 1TB तक एसएसडी इंटरनल स्टोरेज तक दी गई है। इसमें थंडरबोल्ट 4, यूएसबी टाई-सी पोर्ट, वाई-फाई और ब्लूटूथ जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स दिए गए हैं। इसमें 63Whr 3-cell Li-ion बैटरी मिलती है, जो 90W फास्ट चार्जिंग से लैस है। इस लैपटॉप के कीबोर्ड और ट्रैकपैड का साइज भी बड़ा है। वहीं, यह लैपटॉप लेटेस्ट विंडोज 11 होम ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।
Asus ExpertBook B3604CVF की बात करें, तो यह सीरीज का टॉप मॉडल है। इसमें WQXGA रेजलूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले दिया गया है। इसका साइज 16 इंच है। इसकी स्क्रीन DCI-P3 कलर गेमट सपोर्ट करती है। इसमें Intel Core i7-1370P vPro प्रोसेसर और Iris Xe ग्राफिक कार्ड मिलता है।
बेहतर कनेक्टिविटी के लिए लैपटॉप में थंडरबोल्ट 4 यूएसबी टाईप-सी, वाई-फाई 6ई, ब्लूटूथ 5.3 और इन-बिल्ट स्मार्ट कार्ड रीडर है। इसमें 2 वॉट के स्टीरियो स्पीकर, डाइरैक ऑडियो, बिल्ट-इन माइक्रोफोन, फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक की सुविधा मिलती है। इसे 50Wh और 63Wh बैटरी ऑप्शन में खरीदा जा सकता है। इसका वजन 1.8 किलोग्राम है।
टेक कंपनी आसुस ने आसुस एक्सपर्टबुक बी3 सीरीज को भारतीय बाजार में आधिकारिक तौर पर लॉन्च कर दिया है, लेकिन अभी तक कीमत का ऐलान नहीं किया है। कयास लगाए जा रहे हैं कि आने वाले दिनों में इस लैपटॉप सीरीज की कीमत की घोषणा की जा सकती है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ajay Verma
Select Language