comscore

CES 2026 में Asus का जलवा, नए ROG Zephyrus Laptop और ROG G1000 गेमिंग डेस्कटॉप हुए लॉन्च

CES 2026 में Asus ने नए ROG Zephyrus गेमिंग लैपटॉप और पावरफुल ROG G1000 गेमिंग डेस्कटॉप लॉन्च किए हैं। ये डिवाइस शानदार डिस्प्ले, तेज प्रोसेसर और हाई-एंड ग्राफिक्स के साथ गेमर्स और क्रिएटर्स को खास एक्सपीरियंस देने के लिए बनाए गए हैं। आइए जानते हैं...

Published By: Ashutosh Ojha | Published: Jan 06, 2026, 07:25 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

CES 2026 के मंच पर Asus ने अपने गेमिंग पोर्टफोलियो को और मजबूत करते हुए नई ROG Zephyrus Series पेश की है। इस लाइन-अप में ROG Zephyrus G14, Zephyrus G16 और डुअल-स्क्रीन वाला Zephyrus Duo 16 शामिल है। इसके साथ ही कंपनी ने नया ROG G1000 गेमिंग डेस्कटॉप भी लॉन्च किया है। ये सभी डिवाइस हाई-एंड गेमर्स, क्रिएटर्स और पावर यूजर्स को ध्यान में रखकर डिजाइन किए गए हैं, फिलहाल Asus ने इन प्रोडक्ट्स की कीमत और उपलब्धता की जानकारी शेयर नहीं की है लेकिन फीचर्स के आधार पर यह प्रीमियम सेगमेंट में आने वाले डिवाइस माने जा रहे हैं।

डिस्प्ले और परफॉर्मेंस

ROG Zephyrus G14 और G16 दोनों ही Windows 11 Pro पर चलते हैं और इनमें शानदार OLED डिस्प्ले दी गई है। Zephyrus G14 में 14-inch की 3K ROG Nebula HDR OLED स्क्रीन है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 1100 निट्स तक ब्राइटनेस देती है। वहीं Zephyrus G16 में 16-inch की 2.5K OLED डिस्प्ले मिलती है, जिसका रिफ्रेश रेट 240Hz है। परफॉर्मेंस की बात करें तो दोनों लैपटॉप्स में लेटेस्ट Intel Core Ultra Series प्रोसेसर दिए गए हैं। G14 में Nvidia GeForce RTX 5080 तक और G16 में RTX 5090 तक का GPU ऑप्शन मिलता है। इनमें 64GB तक LPDDR5X RAM और 2TB तक PCIe Gen4 SSD दी गई है।

डुअल-स्क्रीन ROG Zephyrus Duo 16 गेमर्स के लिए क्यों है खास

डुअल-स्क्रीन पसंद करने वाले यूजर्स के लिए Asus ने ROG Zephyrus Duo 16 पेश किया है। यह लैपटॉप दो 16-inch की ROG Nebula HDR OLED टच स्क्रीन के साथ आता है, जिनका रिफ्रेश रेट 120Hz और ब्राइटनेस 1100 निट्स तक है। इसमें लेटेस्ट Intel प्रोसेसर और Nvidia GeForce RTX 5090 लैपटॉप GPU तक का सपोर्ट मिलता है। यह लैपटॉप 64GB LPDDR5X RAM और 2TB PCIe Gen 5 स्टोरेज के साथ आता है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें Wi-Fi 7, Bluetooth 6.0, Thunderbolt 4 पोर्ट्स, HDMI 2.1 और SD कार्ड रीडर जैसे कई ऑप्शन दिए गए हैं। Zephyrus Duo में भी 90Wh की बैटरी और 250W का पावर एडॉप्टर मिलता है।

ROG G1000 गेमिंग डेस्कटॉप में कौन-सी नई टेक्नोलॉजी और पावरफुल फीचर्स मिलते हैं

इसके अलावा Asus ने ROG G1000 गेमिंग डेस्कटॉप भी पेश किया है, जो पावरफुल हार्डवेयर और यूनिक डिजाइन के लिए जाना जाएगा। इसमें AniMe Holo फैन दिया गया है, जो कस्टमाइजेबल होलोग्राफिक विजुअल्स प्रोजेक्ट करता है, बेहतर कूलिंग के लिए इसमें 420mm AIO लिक्विड कूलर और ROG Thermal Atrium टेक्नोलॉजी दी गई है। यह डेस्कटॉप RTX 5090, RTX 5080, RTX 5070 Ti या AMD Radeon 9070XT जैसे GPU ऑप्शंस के साथ आता है। साथ ही इसमें 128GB तक DDR5 RAM और 2TB PCIe SSD दी गई है।