comscore

iPhone खो गया या चोरी हो गया? Apple देगा आपको नया, बस होंगी ये शर्ते

क्या आपका iPhone खो गया या चोरी हो गया? क्या आप जानते हैं कि अब AppleCare+ के नए प्लान के जरिए आप अपने iPhone का रिप्लेसमेंट ले सकते हैं, Apple ने Theft और Loss कवर के साथ AppleCare+ को अपडेट किया है, जिससे आपका डिवाइस अब और सुरक्षित हो गया है। आइए जानते हैं...

Published By: Ashutosh Ojha | Published: Nov 19, 2025, 05:42 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Apple ने भारत में अपने AppleCare+ प्लान को अब Theft और Loss कवर के साथ अपडेट कर दिया है। यानी अगर आपका iPhone चोरी हो जाता है या खो जाता है तो अब आप कुछ शर्तों को पूरा करने पर नया iPhone ले सकते हैं। AppleCare+ पहले भी भारत में उपलब्ध था लेकिन अब इसमें एक बड़ा अपडेट आया है। नए प्लान में यूजर्स को सिर्फ एक्सीडेंटल डैमेज तक ही कवर नहीं मिलेगा, बल्कि अब आपका खोया या चोरी हुआ iPhone भी बदला जा सकेगा। इसके अलावा नए प्लान में मासिक और वार्षिक दोनों तरह के पेमेंट ऑप्शन भी पेश किए गए हैं, जिससे यूजर्स के लिए इसे खरीदना आसान हो गया है।

AppleCare+ के नए प्लान में और क्या-क्या मिलेगा?

AppleCare+ के तहत iPhone यूजर्स अब अपने डिवाइस की सुरक्षा और बढ़ा सकते हैं। इसमें अब लिमिटेड रिपेयर सर्विस, बैटरी सर्विस और 24/7 प्रायोरिटी सपोर्ट के साथ Theft और Loss कवर भी शामिल है। यानी अगर आपका iPhone खो जाता है या चोरी हो जाता है तो आप Apple से नए मॉडल का रिप्लेसमेंट ले सकते हैं। Apple ने कहा है कि यह अपग्रेडेड कवर अब यूजर्स के लिए उपलब्ध है। इसके लिए iPhone यूजर्स AppleCare+ सब्सक्रिप्शन ले सकते हैं, जिसकी कीमत मासिक 799 रुपये से शुरू होती है। इसके अलावा एक बार में पेमेंट करके भी प्लान खरीदा जा सकता है।

AppleCare+ की कीमतें और कौन-कौन से डिवाइस शामिल हैं?

iPhone के लिए दो साल वाले AppleCare+ प्लान की कीमत इस प्रकार है…

  • iPhone 16e के लिए 10,900 रुपये
  • iPhone 16 और iPhone 17 के लिए 14,900 रुपये
  • iPhone 16 Plus के लिए 17,900 रुपये
  • iPhone Air, iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max के लिए 20,900 रुपये

यह प्लान सिर्फ iPhone तक ही सीमित नहीं है, बल्कि iPad, Mac, Apple Watch और बाकी डिवाइस के लिए भी उपलब्ध है, जिसकी कीमत डिवाइस के आधार पर अलग-अलग होगी। यूजर्स सीधे अपने डिवाइस या Apple की आधिकारिक वेबसाइट से प्लान खरीद सकते हैं।

Theft और Loss का क्लेम कैसे करें?

AppleCare+ Theft और Loss कवर के तहत यूजर्स साल में दो बार रिप्लेसमेंट क्लेम कर सकते हैं, लेकिन ध्यान दें कि Apple नकद भुगतान नहीं करता, बल्कि आपका डिवाइस उसी या उसके समान मॉडल से बदल देता है। इसके लिए कुछ शर्तें जरूरी हैं, iPhone में ‘Find My’ फीचर चालू होना चाहिए, डिवाइस उसी Apple ID से लिंक होना चाहिए जिससे AppleCare+ खरीदी गई थी और क्लेम के समय FIR की कॉपी जमा करनी होगी। अगर Find My बंद है या iPhone सही Apple ID से लिंक नहीं है तो क्लेम स्वीकार नहीं किया जाएगा। Apple का कहना है कि यह कदम यूजर्स को उनकी डिवाइस सुरक्षा के लिए ज्यादा भरोसा और सुविधा देगा।