Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Jun 10, 2024, 11:07 PM (IST)
Apple WWDC 2024: टेक जगत की सबसे बड़ी कंपनी की एनुअल वर्ल्डवाइड डेवलपर कॉन्फ्रेंस (Worldwide Developers Conference 2024) आज 10 जून से शुरू हो गई है। यह कॉन्फ्रेंस 14 जून तक चलेगी। इस दौरान कंपनी कई बड़े ऐलान करने वाली है। आज इस इवेंट का पहला दिन है। इस दौरान कंपनी ने अपने लेटेस्ट सॉफ्टवेयर iOS 18 से पर्दा उठा दिया है। यह कंपनी का लेटेस्ट सॉफ्टवेयर वर्जन है, जो कि कई नए अपग्रेड्स व फीचर्स के साथ आया है। इसके साथ ही iPad, Apple Watch, Apple TV के लिए भी नेक्स्ट जनरेशन सॉफ्टवेयर का ऐलान किया गया है। और पढें: Apple App Store Award 2025: Tiimo ऐप को मिला बेस्ट ऐप का खिताब, Cyberpunk 2077 गेम बना नंबर वन, देखें लिस्ट
iOS 18 के जरिए आप अपनी होम स्क्रीन को कस्टमाइज कर सकेंगे। इसमें आप ऐप आइकन और विजेट्स को कस्टमाइज कर सकते हैं। ऐप आइकन के लिए नया डार्क लुक पेश किया गया है। इतना ही नहीं आप आइकन के कलर्स को भी बदल सकते हैं। Control Center को भी ऑर्गनाइज करने का ऑप्शन नए आईओएस में दिया गया है। और पढें: Apple Watch अब पहले ही दे देगी हाई BP का अलर्ट, आया हाइपरटेंशन नोटिफिकेशन फीचर
और पढें: iPhone 16 की कीमत में आई बड़ी गिरावट, लेकिन इस बार Flipkart-Amazon पर नहीं यहां से खरीदें
लाइब्रेरी को ऑर्गनाइज करने के लिए iOS 18 नया रिडिजाइन लेकर आया है। इसमें आप डेट्स व महीने के साथ अपनी पुरानी फोटो सर्च कर सकेंगे। फोटो ग्रीड के नीचे कई कलेक्शन दिए गए हैं, जिसमें कई टॉपिक्स के जरिए आप फोटो को देख सकेंगे। इसमें Recent days, People and Pets, Trips आदि शामिल है। आप अपने हिसाब से इन कैटेगरी को कस्टमाइज कर सकते हैं। फोटो ग्रीड को स्वाइप करने पर आपको लाइब्रेरी की सबसे बेस्ट फोटो देखने को मिलेगी।
iOS 18 के साथ नया मैसेजिंग एक्सपीरियंस देने के लिए नया Tapback emojis सपोर्ट जोड़ा गया है। इसके साथ आप मैसेज में इमोजी भेज सकेंगे। साथ ही आप मैसेज को शेड्यूल करने की भी सुविधा दी गई है। Text Effects के साथ आप टेक्स्ट में इफेक्ट्स डाल सकते हैं। बिना वाई-फाई के शानदार कनेक्टिविटी प्रोवाइड करने के लिए iOS 18 में Message via satellite सपोर्ट मिलेगा। आप सैटेलाइट कनेक्टिविटी के जरिए मैसेज कर सकेंगे।
iOS 18 के साथ यूजर्स की सिक्योरिटी का भी ध्यान दिया गया है। नए अपग्रेड के साथ App Lock फीचर मिलता है। आप किसी भी ऐप को लॉक कर सकेंगे। साथ ही आप ऐप्स को हाइड भी कर सकते हैं। अगर आप किसी प्राइवेट ऐप को सबसे छुपाकर रखना चाहते हैं, तो इसे हिडन ऐप फोल्डर के जरिए हाइड कर सकेंगे।
iPhone Mail को ऑर्गनाइज करने के लिए कई नई कैटेगरी शामिल की गई है, जिसमें Transactions, Updates और Promotions आदि शामिल है। यह सुविधा साल के अंत तक पेश की जाएगी। iOS 18 के साथ एप्पल मैप्स में भी कई अपग्रेड्स देखने को मिले हैं।
Apple ने नया Tap To Cash फीचर पेश किया है, जिसके जरिए आप तेजी से और आसानी से पेमेंट कर सकेंगे। इसके अलावा, Apple Pay Online भी शामिल है।
गेमिंग के लिए आईफोन में नया Game Mode आ रहा है। यह बैकग्राउंड एक्टिविटी को मिनिमाइज करके आपको शानदार गेमिंग एक्सपीरियंस प्रोवाइड करता है।