comscore

Apple Watch Series 9 सीरीज और Watch Ultra में मिलेगा तगड़ा हार्ट रेट सेंसर! फीचर्स लीक

Apple 'Wonderlust' लॉन्च इवेंट कल 12 सितंबर को आयोजित होगा। इस दौरान कंपनी iPhone 15 Series के साथ-साथ Apple Watch Series 9 सीरीज और Watch Ultra (2nd Gen) स्मार्टवॉच भी ला सकती है। लॉन्च से पहले वॉच के फीचर्स हुए लीक।

Published By: Manisha | Published: Sep 11, 2023, 01:54 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Apple 'Wonderlust' इवेंट 12 सितंबर को होगा आयोजित
  • कंपनी Apple Watch Series 9 सीरीज और Watch Ultra (2nd Gen) को कर सकती है लॉन्च
  • वॉच के फीचर्स लॉन्च से पहले हुए लीक
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Apple Watch Series 9 और सेकेंड जनरेशन Apple Watch Ultra की लॉन्चिंग में अब बस चंद दिन बचे हैं। Apple का ‘Wonderlust’ इवेंट 12 सितंबर को आयोजित किया जाएगा। इस इवेंट में कंपनी मच-अवेटेड iPhone 15 सीरीज के साथ कई अन्य डिवाइस लॉन्च कर सकती है। इसमें एप्पल वॉच सीरीज 9 और एप्पल वॉच अल्ट्रा भी दस्तक दे सकते हैं। लॉन्च से कुछ दिन पहले ही इन स्मार्टवॉच से जुड़ी अहम जानकारी सामने आई है। लेटेस्ट लीक रिपोर्ट में जानकारी दी गई है कि ये स्मार्टवॉच एप्पल के नए वर्जन वाले ऑप्टिकल हार्ट रेट सेंसर से लैस होंगी। news और पढें: Apple Watch Series 9 से लेकर Ultra 3 तक में मिलेगा 'Hypertension' फीचर, हाई ब्लड प्रेशर होने पर करेगा अलर्ट

Bloomberg की लेटेस्ट रिपोर्ट में जानकारी दी गई है कि Apple Watch Series 9 में कंपनी दो वेरिएंट्स दस्तक देंगे। इसमें 42mm और 45mm डिस्प्ले साइज मिलेगा। वहीं, Apple Watch Ultra को कंपनी 49mm स्क्रीन साइज के साथ पेश कर सकती है। हार्ट रेट सेंसर की बात करें, तो लेटेस्ट लीक रिपोर्ट में बताया गया है कि ये स्मार्टवॉच पहले से बेहतर हार्ट रेट सेंसर से लैस होंगी। news और पढें: Apple Watch Series 11, Ultra 3, SE Launched: जानिए कीमत से लेकर फीचर्स तक सब कुछ

कंपनी इसमें नया वर्जन वाला ऑप्टिकल हार्ट रेट सेंसर देगी। यह सेंसर पुराने मॉडल की तुलना में बेहतर और सटिक हार्ट रेट की जानकारी देगा। बता दें, एप्पल कंपनी ने पिछले साल लॉन्च की Watch Series 8 सीरीज और अल्ट्रा में थर्ड-जनरेशन हार्ट रेट सेंसर दिया था। हार्ट रेट सेंसर के अलावा, इन स्मार्टवॉच में कई अन्य नए सेंसर व अपग्रेड्स भी मौजूद होंगे। news और पढें: Apple Event 2025: iPhone 17 सीरीज, Apple Watch और AirPods क्या-क्या होगा आज लॉन्च? जानें यहां

डिजाइन की बात करें, तो रिपोर्ट में बताया गया है कि एप्पल वॉच सीरीज 9 और एप्पल वॉच अल्ट्रा का लुक अपने पुराने वर्जन के समान ही होगा। डिस्प्ले को लेकर कहा गया है कि एप्पल सीरीज 9 में 42mm और 45mm के दो स्क्रीन साइज मिलेंगे, वहीं अल्ट्रा वेरिएंट 49mm डिस्प्ले के साथ आएगा। साथ ही ये वॉच U2 ultrawide-band चिप से लैस हो सकती हैं।

Apple ‘Wonderlust’ लॉन्च इवेंट

Apple ‘Wonderlust’ लॉन्च इवेंट 12 सितंबर मंगलवार को आयोजित किया जाएगा। इस इवेंट की शुरुआता भारतीय समयानुसार रात 10.30 बजे होगी। इस इवेंट को आप एप्पल के ऑफिशियल Youtube चैनल व सोशल मीडिया चैनल्स पर लाइव देख सकेंगे। लॉन्च प्रोडक्ट्स की बात करें, तो कंपनी इस दौरान नेक्स्ट जनरेशन iPhone 15 Series, Apple Watch Series 9, Apple Watch Ultra, AirPods Pro आदि लॉन्च हो सकते हैं।