comscore

ChatGPT और Google Bard को टक्कर देने की तैयारी में Apple, कर रहा जेनरेटिव AI Tools की टेस्टिंग

Apple, ChatGPT और Google Bard को कड़ी टक्कर देने के लिए अपना जेनरेटिव टूल लेकर आ रहा है। कंपनी ने अपने AI Chatbot की टेस्टिंग शुरू कर दी है।

Published By: Mona Dixit | Published: Jul 20, 2023, 11:41 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • ChatGPT को कड़ी टक्कर देने के लिए Apple अपना AI चैटबॉट ला रहा है।
  • "Apple GPT" नाम वाले इस टूल की टेस्टिंग कंपनी ने शुरू कर दी है।
  • ऐप्पल अगल साल यानी 2024 में AI से संबंधित बड़ी घोषणा कर सकती है।
techlusive.in Written By article news

Written By

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

ChatGPT और Google Bard की तरह अब Apple भी अपना AI चैटबॉट या टूल लाने की तैयारी में लग गया है। Artificial Intelligence (AI) की बढ़ती मांग और लोकप्रियता को देखते हुए गूगल और OpenAI के बाद अब कई कंपनियां इस ओर अपने कदम बढ़ा रही हैं। इस रेस में ऐप्पल भी शामिल हो गया है। Bloomberg News की लेटेस्ट रिपोर्ट में Apple AI Chatbot की जानकारी मिली है। आइये, इसके बारे में डिटेल में जानने के लिए नीचे पढ़ें। news और पढें: Apple का iPhone 18 Pro और Air 2 हो सकता हैं बहुत महंगा, ये बड़ी वजह आई सामने

Apple AI Chatbot

रिपोर्ट में कहा गया है कि आईफोन निर्माता ने बड़े लैंग्वेज मॉडल (LLMs) बनाने के लिए अपना खुद का फ्रैमवर्क बनाया है। इसे Ajax नाम से जाना जाता है और एक चैटबॉट की भी टेस्टिंग चल रही है। इसे कुछ इंजीनियर Apple GPT कह रहे हैं। news और पढें: 2026 में Apple मचाएगा तहलका, Foldable iPhone से लेकर iPhone 18 तक ये प्रोडक्ट्स करेगा लॉन्च

Apple का AI टूल OpenAI के ChatGPT और Google Bard की तरह ही होगा। Reuters के कंपनी से इस मामले पर कंटेंट करने के लिए रिक्वेस्ट की। हालांकि, ऐप्पल ने अभी तक इस मामले पर कोई जबाव नहीं दिया। news और पढें: Apple Fitness+ में आने वाला है बड़ा बदलाव, जनवरी 2026 को लेकर टीजर ने बढ़ाया सस्पेंस

माइक्रोसॉफ्ट के शेयर्स में आई गिरावट

ऐप्पल अब तक AI में किसी भी बड़े कदम से पीछे रहा है और यहां तक कि जून में अपने डेवलपर कॉन्फ्रेंस में भी इस बारे में कंपनी ने कोई चर्चा नहीं की। रिपोर्ट के बाद माइक्रोसॉफ्ट, एनवीडिया और अल्फाबेट के शेयरों में 1% से अधिक की गिरावट आई है।

हालांकि, Apple ने अपने कुछ प्रोडक्ट जैसे कि Apple फोटो, ऑन डिवाइस टेक्स्टिंग और हाल ही में लॉन्च किए गए मिक्स रिएलिटी वाले हेडसेट विजन प्रो में एडवांस AI को आगे बढ़ाया है। फिर भी, एनालिसिस का कहना है कि कंपनी नई टेक्नोलॉजी को शामिल करने में प्रतिस्पर्धियों से पीछे है।

Apple का मुख्य AI उत्पाद, वॉयस असिस्टेंट सिरी भी पिछले कुछ वर्षों में स्टेबल हो गया है।ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट में कहा गया है कि लेटेस्ट AI प्रयास में कई टीमें शामिल हैं, जिसका नेतृत्व कंपनी के मशीन लर्निंग और एआई के प्रमुख जॉन जियानंद्रिया और ऐप्पल के टॉप सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग कार्यकारी क्रेग फेडेरिघी कर रहे हैं।

ऐप्पल का नया वर्चुअल असिस्टेंट

रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि ऐप्पल का नया वर्चुअल असिस्टेंट टेक्स्ट का सारांश देता है। इसके अलावा, वह उस डेटा के बेस्ड पर सवालों के जवाब देता है, जिसके साथ उसे ट्रेंड किया गया है और प्रोडक्ट प्रोटोटाइप के लिए इंटरमली इसका उपयोग किया जा रहा है। कर्मचारियों का कहना है कि टूल अनिवार्य रूप से बार्ड, चैटजीपीटी और बिंग एआई जैसा गै और एक वेब एप्लिकेशन के रूप में काम करता है।

रिपोर्ट के अनुसार, Apple के पास अभी तक डेवलपर किए जा रहे टूल के लिए कोई खास योजना नहीं है, लेकिन वह अगले साल AI से संबंधित एक जरूरी और बड़ी घोषणा कर सकता है।