Published By: Harshit Harsh | Published: Feb 21, 2023, 12:20 PM (IST)
Apple Support की वेबसाइट कुछ समय के लिए डाउन हो गई, जिसके बाद यूजर्स को इनवैलिड URL का मैसेज मिलने लगा। कुछ यूजर्स ने एप्पल सपोर्ट की वेबसाइट डाउन होने के बारे में सोशल मीडिया पर रिपोर्ट किया है। एप्पल सपोर्ट के साथ-साथ एप्पल म्यूजिक का सर्वर भी डाउन था। यूजर को ऐप और वेबसाइट एक्सेस करने में समस्या आ रही थी। और पढें: Apple MacBook Pro M6: पहली बार आ सकती है टच OLED स्क्रीन, Face ID से होगा लैस, जानें कब होगा लॉन्च
9To5Mac की रिपोर्ट के मुताबिक, कुछ यूजर्स ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर एप्पल की वेबसाइट डाउन होने के बारे में रिपोर्ट किया है। हालांकि, एप्पल की तरफ से फिलहाल इसके बारे में कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी नहीं किया गया है। और पढें: Apple Vision Pro हुआ अपग्रेड, M5 चिप के साथ मिलेगी बड़ी बैटरी, इतनी है कीमत
एक यूजर ने अपने ट्विटर पोस्ट में लिखा है क्या एप्पल म्यूजिक डाउन है? एप्पल सपोर्ट भी डाउन है? यूजर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शिकायत दर्ज करते हुए लिखा है कि अपने एप्पल अकाउंट को रिचार्ज कर रहा था ताकि वीट्यूब स्टूडियो को अपग्रेड कर सके, लेकिन पिछले 4 दिनों से अकाउंट में कोई पैसा नहीं जुड़ा है। एप्पल का सपोर्ट पेज जब भी ओपन कर रहा हूं तो Invalid Link दिख रहा है। और पढें: Apple ने M5 Chip के साथ लॉन्च किया 14-inch MacBook Pro, जानें कीमत और फीचर्स
PSA: https://t.co/V9hfsbaN4n is currently having random outages pic.twitter.com/3vVmn4W3Kj
— Aaron (@aaronp613) February 20, 2023
ऑनलाइन आउटेज मॉनिटर वेबसाइट downdetector के मुताबिक, एप्पल सपोर्ट पेज के डाउन होने के बारे में 43 प्रतिशत यूजर्स ने रिपोर्ट किया है। वहीं, 39 प्रतिशत यूजर्स को iPhone के जरिए और 18 प्रतिशत यूजर्स को टीवी में सपोर्ट पेज एक्सेस करने में दिक्कत आ रही है। जिन यूजर्स को एप्पल सपोर्ट से तुरंत मदद चाहिए, वो परेशान हो रहे हैं।
एप्पल अपनी सर्विसेज के स्टेटस के लिए एक वेबपेज System Status बनाया है। हालांकि, एप्पल के सिस्टम स्टेटस वाले वेबपेज पर एप्पल के सपोर्ट पेज और म्यूजिक पेज के आउटेज के बारे में फिलहाल कुछ भी अपडेट नहीं किया गया है और न ही एप्पल की तरफ से इस आउटेज को लेकर कोई स्टेटमेंट जारी किया गया है। Apple Support का भारतीय पेज फिलहाल काम कर रहा है और यूजर्स यहां एप्पल के प्रोडक्ट से संबंधित कोई मदद ले सकते हैं।