comscore

Apple Store का इंतजार खत्म, मुंबई में 18 और दिल्ली में 20 अप्रैल को ओपनिंग

मुंबई के अलावा, अब कंपनी ने कंफर्म कर दिया है कि दूसरा Apple Store दिल्ली में खोला जाएगा। कंपनी ने ओपनिंग डेट के साथ-साथ स्टोर लोकेशन भी कंफर्म कर दी है। दिल्ली में यह स्टोर Select CITYWALK District Centre, साकेत में ओपन होगा।

Published By: Manisha | Published: Apr 11, 2023, 04:00 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • दिल्ली के साकेत सिलेक्ट सिटीवॉक मॉल में खुलेगा Apple Store
  • मुंबई के Jio World Drive मॉल में खुलेगा स्टोर
  • Tim Cook कर सकते हैं स्टोर्स का उद्घाटन
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Apple Store India: भारत में पहला ऑफिशियल Apple Store मुंबई में खुलने जा रहा है, यह जानकारी हाल ही में ऑफिशियल हुई थी। इसी के साथ कंपनी ने मुंबई स्टोर लोकेशन भी कंफर्म की थी। वहीं, अब फाइनली कंपनी ने इसकी ओपनिंग डेट से भी पर्दा उठा लिया है। इसके अलावा, यह भी खुलासा किया गया है कि एप्पल स्टोर मुंबई के अलावा दिल्ली में भी खोला जाएगा, जिसकी डेट भी कंफर्म हो गई है।

मुंबई के Jio World Drive मॉल में खुलेगा स्टोर

Apple साइट के मुताबिक, मुबंई शहर में Apple Store की ग्रैंड ओपनिंग 18 अप्रैल को आयोजित की जाएगी, इवेंट की शुरुआत सुबह 11 बजे होगी। यह स्टोर मुंबई BKC, G1-G2, जियो वर्ल्ड ड्राइव, बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स में खुलने जा रहा है।

दिल्ली के Select CITYWALK मॉल में खुलेगा स्टोर

मुंबई के अलावा, अब कंपनी ने कंफर्म कर दिया है कि दूसरा एप्पल स्टोर दिल्ली में खोला जाएगा। कंपनी ने ओपनिंग डेट के साथ-साथ स्टोर लोकेशन भी कंफर्म कर दी है। दिल्ली में यह स्टोर Select CITYWALK District Centre, साकेत में ओपन होगा। दिल्ली स्टोर ओपनिंग मुंबई ओपनिंग के दो दिन बाद यानी 20 अप्रैल को आयोजित होगी, जिसकी शुरुआत सुबह 10 बजे हो जाएगी।

Tim Cook करेंगे स्टोर्स का उद्घाटन!

रिपोर्ट्स की मानें, तो भारत में एप्पल के पहले स्टोर्स का उद्घाटन करने खुद Apple Inc कंपनी के सीईओ Tim Cook भारत आ रहे हैं। वह दिल्ली और मुंबई दोनों ही शहरों में इन स्टोर्स की ग्रैंड ओपनिंग करेंगे।

अब-तक ऑथराइज्ड पार्टनर स्टोर के जरिए बेचे जा रहे थे Apple प्रोडक्ट्स

 


अगर आप सोच रहे हैं कि अभी तक आप जिन स्टोर्स से Apple प्रोडक्ट्स खरीदें रहे थे वो कौन से स्टोर्स थे? तो आपकी जानकारी के लिए बता दें, अब-तक कंपनी भारत में अपने प्रोडक्ट्स ऑथराइज्ड पार्टनर स्टोर के जरिए बेच रही थी। अब फाइनली कंपनी ने भारत में अपने ऑफिशियल स्टोर्स की ओपनिंग करने जा रही है।