comscore

Apple Store in India: भारत में ओपन हुआ एप्पल का पहला रिटेल स्टोर, जानें 5 बड़ी बातें

Apple ने 25 साल के लंबे इंतजार के बाद भारत में अपना पहला रिटेल स्टोर ओपन किया है। एप्पल के इस स्टोर में यूजर्स को कई तरह की सुविधाएं मिलेंगे, जिनमें फ्री वाई-फाई से लेकर यूजर एक्सपीरियंस आदि शामिल हैं।

Published By: Harshit Harsh | Published: Apr 18, 2023, 03:31 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Apple ने भारत में पहला रिटेल स्टोर ओपन किया है।
  • एप्पल को भारत में पहले स्टोर को ओपन करने में 25 साल लग गए।
  • एप्पल स्टोर अपने प्रोडक्ट्स बेचने के लिए नहीं बल्कि यूजर एक्सपीरियंस के लिए जाना जाता है।
techlusive.in Written By article news

Written By

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Apple Store in India: एप्पल ने 25 साल के लंबे इंतजार के बाद भारत में पहला रिटेल स्टोर ओपन किया है। मुंबई के बांद्रा-कुर्ला कॉम्पलेक्स (BKC) में कंपनी के CEO टिम कुक ने एप्पल के पहले स्टोर का दरवाजा खोला है। वहीं, एप्पल का दूसरा रिटेल स्टोर दिल्ली के साकेत में 20 अप्रैल को ओपन होगा। एप्पल अपने डिवाइसेज पिछले 25 साल से भारत में थर्ड पार्टी रिटेलर्स के जरिए बेच रहा है। टिम कुक और एप्पल के लिए भारत एक बड़ा बाजार है। चीन के बाद दुनिया के सबसे ज्यादा मोबाइल यूजर्स भारत में ही है। news और पढें: Apple Diwali Offers: iPhone 17 सीरीज, MacBook और Watch पर मिल रहा है अब तक का सबसे बड़ा ऑफर

25 साल का इंतजार खत्म

एप्पल को भारत में अपना पहला रिटेल स्टोर ओपन करने के लिए 25 साल का इंतजार करना पड़ा है। एप्पल को भारत की रेगुलेटरी गाइडलाइंस एप्पल को सिंगल-ब्रांड रिटेल स्टोर ओपन करने की अनुमति नहीं दे रही थी। एप्पल भारत में अपने थर्ड पार्टी पार्टनर्स Imagine और Future World के जरिए भारतीय बाजार में डिवाइसेज बेच रहा था। भारत में इन दो रिटेल स्टोर ओपन होने के बाद एप्पल भारत में मैन्यूफेक्चरिंग से लेकर रिटेल बिजनेस भी मैनेज कर पाएगा। news और पढें: iPhone 17 लॉन्च से पहले Apple Store अचानक हुआ डाउन, जानिए क्या है कारण

एप्पल के प्रोडक्ट्स फ्री में कर पाएंगे यूज

Apple Store अपने प्रोडक्ट बेचने के लिए नहीं बल्कि यूजर एक्सपीरियंस के लिए जाना जाता है। ऐसे में भारतीय यूजर्स को एप्पल के प्रोडक्ट्स को एक्सपीरियंस करने का भरपूर मौका मिलेगा। यूजर्स एप्पल स्टोर में जितनी देर चाहे समय बिता सकते हैं और एप्पल के कर्मचारयों से iPhone और MacBook को इस्तेमाल करने के बारे में टिप्स भी ले सकते हैं। इसके लिए यूजर्स को किसी भी तरह का चार्ज नहीं देना पड़ेगा। एप्पल अपने स्टोर में फ्री में बेहतरीन यूजर एक्सपीरियंस प्रदान करता है। news और पढें: iPhone 17 सीरीज लॉन्च से पहले Apple का सरप्राइज, भारत में यहां खुलेगा तीसरा स्टोर

Image: Apple Newsroom

पेपरलेस काउंटर

भारत में ओपन होने वाले दोनों एप्पल स्टोर पूरी तरह से पेपरलेस होंगे। यूजर्स किसी भी एप्पल प्रोडक्ट को खरीदने के लिए डिजिटल पेमेंट का इस्तेमाल करेंगे। यूजर्स को प्रोडक्ट्स का बिल भी ई-मेल के जरिए डिजिटली डिलीवर किया जाएगा।

फ्री Wi-Fi की सुविधा

Apple Store में यूजर्स को फ्री में Wi-Fi की सुविधा मिलेगी। यूजर्स एप्पल के डिवाइसेज का एक्सपीरियंस लेने के लिए फ्री में वाई-फाई का इस्तेमाल कर सकेंगे। यही नहीं, एप्पल स्टोर में एप्पल के डिवाइस का एक्सपीरियंस करते समय अगर कोई डिवाइस उनसे टूट भी जाता है, तो एप्पल उसके लिए चार्ज नहीं करेगा। एप्पल यूजर्स को एप्पल इकोसिस्टम में ढालने के लिए इन स्टोर्स में एप्पल जीनियस बैठाएं हैं, जो यूजर्स को एप्पल के डिवाइस को यूज करने में हर तरह से मदद करेंगे।

10 लाख रोजगार का दावा

एप्पल के CEO टिम कुक ने दावा किया है कि वो अपने डेवलपर नेटवर्क के जरिए भारत में 1 मिलियन यानी 10 लाख जॉब्स को सपोर्ट करेंगे। कंपनी ओन्ड स्टोर होने की वजह से भारतीय ग्राहकों को भी भारत में बने मेड-इन-इंडिया iPhones खरीदने का मौका मिलेगा।