
Apple ने अपने iPhone यूजर्स के लिए iOS 16.6 अपडेट जारी किया है। यह नया अपडेट कोई बड़ा अपग्रेड्स लेकर नहीं आया है और न ही इसमें किसी प्रकार के कोई नए यूजर-फ्रेंडली फीचर्स दिए गए हैं। लेकिन फिर भी यह अपग्रेड आईफोन यूजर्स के लिए बेहद जरूरी है और इसे सभी यूजर्स को तुरंत इंस्टॉल कर लेना चाहिए। बता दें, iOS 16.6 अपडेट में कुछ जरूरी फिक्स और सिक्योरिटी अपडेट्स दिए गए हैं। इस अपडेट में 16 से ज्यादा खामियों को फिक्स किया गया है। यदि आप हैकर्स से अपने डिवाइस को सुरक्षित रखना चाहते हैं, तो आपको जल्द से जल्द यह अपडेट अपने डिवाइस में इंस्टॉल कर लेना चाहिए। आइए जानते इस नए अपडेट से जुड़ी सभी डिटेल्स।
Apple के लेटेस्ट iOS 16.6 अपडेट आज से सभी यूजर्स के लिए रोलआउट कर दिया गया है। बता दें, मई से अब-तक यह अपडेट डेवलपर्स और पब्लिक बीटा फेज में था। एप्पल ने हाल ही में iOS 16.6 का पहला वर्जन रिलीज किया था।
जैसे कि हमने बताया समान्य तौर पर यह अपडेट यूजर्स के लिए किसी प्रकार का नया यूजर-फ्रेंडली फीचर लेकर नहीं आया हैं। हालांकि, इस अपडेट में कई जरूरी सिक्योरिटी अपडेट्स व फिक्स मौजूद हैं।
iOS 15.7.1 अपडेट जारी करने के बाद kernel और Webkit में दो सिक्योरिटी वल्नरबिलिटी पाई गई थी। इसी तरह की 16 वल्नरबिलिटी को नए iOS 16.6 अपडेट के साथ फिक्स किया गया है। ऐसे में भले ही यह अपडेट अपने साथ ज्यादा कुछ लेकर न आया है, लेकिन आईफोन यूजर्स के लिए सिक्योरिटी के लिहाज से यह अपडेट इंस्टॉल करना बेहद जरूरी है। अगर आप इस अपडेट को इंस्टॉल नहीं करते, तो आप अब भी पुराने iOS 15.7.1 वर्जन पर रहेंगे, जो कि अपने साथ कई खामियां लेकर आया था। सिक्योरिटी इम्प्रूवमेंट्स के लिए नया अपडेट बेहद जरूरी है।
पहला स्टेप- सबसे पहले सेटिंग्स में जाएं।
दूसरा स्टेप- अब सेटिंग्स में आपको General ऑप्शन पर क्लिक करना है।
तीसरा स्टेप- यहां आपको सॉफ्टवेयर अपेडट का ऑप्शन दिखाई देगा।
चौथा स्टेप- अगर आपके डिवाइस को ओवर-द-एयर (OTA) अपडेट मिलता है, तो आप वहां iOS 16.6 अपडेट देख पाएंगे।
पांचवा स्टेप- अब स्क्रीन पर लिखे निर्देशों का पालन करें।
छठा स्टेप- अपडेट पूरा होने के बाद आपका आईफोन रिस्टार्ट हो जाएगा।
सातवां स्टेप- इसके बाद आपका डिवाइस iOS 16.6 वर्जन पर काम करने लगेगा।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Manisha
Select Language