18 Aug, 2025 | Monday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Apple तैयार कर रहा है watchOS 10, widgets पर है फोकस

Apple watchOS 10 पर काम कर रहा है। इस लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम का फोकस विजेट्स पर है। यह अपडेट सिर्फ Apple Watch Series 9 और उससे ऊपर के वर्जन के लिए जारी किया जाएगा।

Published By: Rohit Kumar

Published: May 01, 2023, 11:28 AM IST

Apple Watch

Story Highlights

  • Apple watchOS 10 जून में होने वाले WWDC में पेश किया जाएगा।
  • Apple watchOS 10 का फोकस सिर्फ विजेट्स पर है।
  • इस ओएस का अपडेट Watch Series 9 और उससे ऊपर के वर्जन को मिलेगा।

Apple Watch दुनियाभर में एक बेस्ट सेलिंग स्मार्टवॉच है। साथ ही यह आईफोन के बाद सबसे ज्यादा सफल प्रोडक्ट भी है। किसी भी प्रोडक्ट की सफलता में हार्डवेयर एक अहम रोल अदा करती है। इसके साथ ही सॉफ्टवेयर की भी अहम भूमिका होती है। अब ऐप्पल वॉचओएस के नए वर्जन पर काम हो रहा है।

Apple ने watchOS के नए वर्जन पर काम करना शुरू कर दिया है। यह लेटेस्ट अपडेट Apple Watch लाइनअप को मिलेगा। इस अपकमिंग watchOS 10 की मदद से स्मार्टवॉच को widgets मिलेंगे। इसकी जानकारी Mark Gurman की रिपोर्ट से मिलती है।

रिपोर्ट के मुताबिक, watchOS 10 ऐप्पल वॉच को मिलने वाले सबसे बड़े अपडेट में से एक है। साथ ही यह स्मार्टवॉच को चलाने के तरीके में भी बदलाव कर सकती है। कंपनी दोबारा विजेट्स पर लौट सकती है, जिसमें इंटरफेस के सेंट्रल पार्ट में विजेट्स मिलेंगे।

ऑनलाइन रिपोर्ट्स में किया दावा

Gurman का दावा है कि नया विजेट्स सिस्टम एक तरह से कई नए फीचर का मिक्स वर्जन होगा। इससे पहल iOS 14 में विजेट्स को लॉन्च किया जा चुका है। वॉच ओएस 10 में आने वाले विजेट्स को यूजर स्क्रॉल करके आसानी से चेक कर सकेंगे। विजेट्स की मदद से किसी ऐप्स को ओपेन करने की जरूरत नहीं होती है।

watchOS 10 का ऑफिशियल ऐलान होना बाकी

watchOS 10 को लेकर अभी तक कंपनी की तरफ से कोई ऑफिशियल ऐलान नहीं किया गया है। यह ऑपरेटिंग सिस्टम इस साल जून में आयोजित होने वाले WWDC के दौरान पेश किया जा सकता है। अन्य मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस अपडेट को सिर्फ Apple Watch Series 9 और उससे ऊपर के वर्जन के लिए जारी किया जाएगा।

TRENDING NOW

Apple watch Ultra की कीमत और फीचर्स

ऐप्पल वॉच अल्ट्रा की कीमत 89,900 रुपये है। साथ ही इसमें कई एडवांस फीचर्स और लुक्स मिलता है। पहली बात तो इसमें न्यू स्टाइल की स्ट्रिप्स देखने को मिलती है। साथ ही यह डस्ट और वॉटर रेसिस्टेंस है। स्विंग के दौरान भी इसे आसानी से पहना जा सकता है और उसके बाद भी यह खराब नहीं होगी। यह वॉच Apple Watch Magnetic Charger से चार्ज होती है।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Rohit Kumar

Select Language