Written By Ashutosh Ojha
Published By: Ashutosh Ojha | Published: Sep 30, 2025, 10:59 AM (IST)
iOS 26.0.1 Update
Apple ने अपने iPhone यूजर्स के लिए नया iOS 26.0.1 अपडेट जारी किया है। यह कोई बड़ा अपडेट नहीं है, लेकिन इसमें कई महत्वपूर्ण बग और गड़बड़ियों को ठीक किया गया है जो iOS 26 के लॉन्च के बाद से सामने आ रही थीं। कंपनी ने बताया कि यह अपडेट iPhone 11 और उसके बाद के सभी मॉडल्स पर उपलब्ध होगा। खास तौर पर iPhone 17 सीरीज और iPhone Air में ब्लूटूथ और Wi-Fi डिसकनेक्शन की समस्या को सुलझाया गया है। इसके अलावा इस अपडेट में सेल्युलर नेटवर्क की खराबी, कैमरा फोटो में दिखाई देने वाले आर्टिफैक्ट्स, कस्टम टिंट जोड़ने के बाद खाली दिखने वाले आइकन और वॉइसओवर फीचर के बंद हो जाने जैसी परेशानियों का भी समाधान किया गया है।
कंपनी के रिलीज नोट्स में बताया गया है कि iPhone 17, iPhone 17 Pro और iPhone Air में लगातार Wi-Fi और Bluetooth की कनेक्टिविटी में समस्या थी, जिसे इस अपडेट से फिक्स कर दिया गया है। कई यूजर्स ने शिकायत की थी कि iOS 26 इंस्टॉल करने के बाद फोन का सेल्युलर नेटवर्क बार-बार कट रहा था। यह परेशानी भी अब ठीक कर दी गई है। साथ ही कुछ फोटो खींचते समय अलग-अलग लाइटिंग कंडीशन में इमेज में अनचाहे धब्बे या रेखाएं (आर्टिफैक्ट्स) आ रही थीं, उन्हें भी iOS 26.0.1 में ठीक किया गया है। ऐप आइकन का ब्लैंक हो जाना और वॉइसओवर का अपने आप बंद हो जाना भी उन बग्स की लिस्ट में शामिल था जिन्हें कंपनी ने ठीक किया है।
Apple ने यह भी बताया कि इस अपडेट में फ्लोटिंग कीबोर्ड की पोजिशन अपने आप बदल जाने वाली समस्या को भी फिक्स कर दिया गया है। यह समस्या कई यूजर्स को टाइपिंग के दौरान काफी परेशान कर रही थी। इसके साथ ही Apple ने सुरक्षा को लेकर भी बड़ा सुधार किया है। FontParser कंपोनेंट में मौजूद एक गंभीर खामी (CVE-2025-43400) को पैच कर दिया गया है। यह खामी ऐसी स्थिति पैदा कर रही थी जिसमें किसी भी मालवेयर से भरे कंटेंट को खोलने पर ऐप क्रैश हो सकता था या प्रोसेस मेमोरी करप्ट हो सकती थी। कंपनी ने इस खामी को दूर करने के लिए बाउंड्स चेकिंग में सुधार किया है ताकि भविष्य में यूजर्स के डाटा की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।
यह अपडेट फिलहाल सभी iPhone 11 और उसके बाद के मॉडल्स के लिए उपलब्ध है। यूजर्स अपने iPhone को आसानी से अपडेट कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें Settings > General > Software Update > Install Now पर जाकर इंस्टॉलेशन करना होगा। टेक एक्सपर्ट्स का मानना है कि यह अपडेट छोटे पैमाने पर है लेकिन बेहद जरूरी है, क्योंकि इससे रोजमर्रा के इस्तेमाल में आ रही परेशानियों का समाधान मिलेगा। iOS 26.0.1 से न केवल डिवाइस का परफॉर्मेंस बेहतर होगा बल्कि यूजर्स का डेटा और प्राइवेसी भी ज्यादा सुरक्षित रहेगी।