29 Aug, 2025 | Friday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Apple ने पेटेंट कराई नई टेक्नोलॉजी, सभी डिवाइसेज में मिलेगा इन-डिस्प्ले Touch ID

Apple ने अपने डिवाइसेज के लिए नई अंडर डिस्प्ले बायोमैट्रिक फीचर को पेटेंट कराएगा। यह नई टेक्नोलॉजी आने वाले समय में एप्पल आईफोन के साथ-साथ आईपैड और वॉच में भी देखी जा सकती है।

Published By: Harshit Harsh

Published: Mar 27, 2023, 07:56 PM IST | Updated: Mar 28, 2023, 08:14 AM IST

Story Highlights

  • Apple ने अपने अपकमिंग डिवाइसेज के लिए नई बायोमैट्रिक टेक्नोलॉजी पेटेंट कराई है।
  • एप्पल की यह टेक्नोलॉजी डिवाइसेज में एडिशन सिक्योरिटी लेयर देगा।
  • Apple के फोन और टैबलेट में फेस अनलॉक के साथ-साथ इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट भी मिलेगा।

Apple iPhones और iPads में जल्द इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर देखने को मिलेगा। एप्पल ने अंडर-डिस्प्ले सेंसर टेक्नोलॉजी को पेटेंट कराया है, जिसका इस्तेमाल बायोमैट्रिक और जेस्चर कंट्रोल के लिए किया जाएगा। एप्पल ने अपने आईफोन्स और आईपैड्स के अलावा वॉच में भी यह नई टेक्नोलॉजी इस्तेमाल करेगा। एप्पल के अब तक लॉन्च हुए किसी भी डिवाइस में इन-डिस्प्ले या अंडर डिस्प्ले बायोमैट्रिक सेंसर का इस्तेमाल नहीं हुआ है। एप्पल अपने डिवाइसेज में फेस अनलॉक फीचर देता है।

क्या है यह टेक्नोलॉजी?

पेटेंट से मिली जानकारी के मुताबिक, एप्पल इसमें क्वांटम फिल्म इंफ्रारेट सेंसर का इस्तेमाल करेगा, जो इंफ्रारेट लाइट के आधार पर सेंसर डेटा जेनरेट करेगा। यह सेंसर प्रॉक्सिमिटी सेंसिंग, इमेज कैप्चर, फेशियल फीचर, यूजर के गेज डायरेक्शन, ऑब्जेक्ट लोकेशन और फिजिकल जेस्चर के आधार पर रिजल्ट देगा।

सामने आई रिपोर्ट के मुताबिक, एप्पल के 2025 में लॉन्च होने वाले डिवाइसेज में यह नया बायोमैट्रिक फीचर दिया जा सकता है। एप्पल एनलिस्ट रॉस यंग ने एप्पल के अंडर-पैनल फेस आईडी टेक्नोलॉजी के बारे में जानकारी शेयर की है। हालांकि, एप्पल की इनजीनियरिंग टीम इस टेक्नोलॉजी को डिवाइसेज में इंप्लीमेंट करने के लिए काम कर रही है।

अंडर-डिस्प्ले टच आईडी

अंडर-डिस्प्ले बायोमैट्रिक के अलावा एप्पल अंडर-डिस्प्ले टच आईडी फीचर पर भी काम कर रहा है। ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं इस साल लॉन्च होने वाले iPhone 15 लाइन-अप के प्रीमियम मॉडल्स में अंडर-डिस्प्ले टच आईडी का इस्तेमाल किया जा सकता है। हालांकि, एप्पल की तरफ से इसके बारे में कोई आधिकारिक जानकारी शेयर नहीं की गई है। इसके अलावा ब्रांड अपने लो एंड मॉडल्स जैसे कि iPhone SE में भी डुअल ऑथेंटिकेशन फीचर दे सकता है।

TRENDING NOW

Apple द्वारा पेटेंट कराई गई इस टेक्नोलॉजी में अंडर-डिस्प्ले टेक्नोलॉजी के फीचर को बताया गया है। एप्पल के डिवाइसेज इस टेक्नोलॉजी के साथ ज्यादा बेहतर बायोमैट्रिक सिक्योरिटी प्रदान करेगा। साथ ही, यूजर्स को फेस अनलॉक के साथ-साथ एक एडिशन सिक्योरिटी लेयर मिलेगा। आजकल लॉन्च होने वाले ज्यादातर मिड और प्रीमियम Android स्मार्टफोन में अंडर-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जाता है, जो फिजिकल फिंगरप्रिंट सेंसर के मुकाबले ज्यादा बेहतर माना जाता है।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Harshit Harsh

Tags

Apple

Select Language