Written By Ashutosh Ojha
Published By: Ashutosh Ojha | Published: Nov 06, 2025, 04:47 PM (IST)
भारत में एंटरटेनमेंट सर्विसेस को और बेहतर बनाने के लिए Tata Play ने अब Apple Music के साथ पार्टनरशिप की है। इस नई पार्टनरशिप के तहत टाटा प्ले अपने सभी ग्राहकों को एप्पल म्यूजिक का फ्री एक्सेस दे रहा है। यह ऑफर टाटा प्ले के सभी प्लेटफॉर्म्स जैसे DTH, OTT (Binge), Mobile App और Fiber Broadband पर उपलब्ध है। इस कदम का मकसद है अपने ग्राहकों को सिर्फ टीवी चैनलों तक सीमित न रखकर उन्हें एक इंटीग्रेटेड और डाइवर्स एंटरटेनमेंट एक्सपीरियंस देना। Apple Music दुनियाभर में मशहूर म्यूजिक स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म है, जिसमें लाखों गाने, एल्बम और क्यूरेटेड प्लेलिस्ट मौजूद हैं।
इस ऑफर के तहत नए Apple Music यूजर्स को 4 महीने की फ्री सब्सक्रिप्शन मिलेगी, जबकि जो पुराने यूजर्स हैं, उन्हें 3 महीने तक का फ्री ट्रायल मिलेगा। यह ऑफर सभी टाटा प्ले ग्राहकों के लिए लागू है, चाहे वे DTH सेवा ले रहे हों, OTT प्लेटफॉर्म पर हों या फिर ब्रॉडबैंड यूज कर रहे हों। फ्री ट्रायल खत्म होने के बाद यूजर्स को Apple Music का रेगुलर ₹119 प्रति माह वाला प्लान लेना होगा। यह ऑफर सीमित समय के लिए है और ग्राहक इसे अपने Tata Play अकाउंट के जरिए एक प्रोमो कोड रिडीम करके एक्टिव कर सकते हैं।
फ्री ट्रायल खत्म होने पर, यूजर्स की मेंबरशिप अपने आप Apple Music की पेड सर्विस में बदल जाएगी और बिल सीधे Apple द्वारा लिया जाएगा। टाटा प्ले ने इस ऑफर के जरिए अपने कस्टमर्स को एक अतिरिक्त वैल्यू देने की कोशिश की है। अब ग्राहक टीवी और इंटरनेट के साथ-साथ म्यूजिक स्ट्रीमिंग का मजा भी ले सकेंगे। यह पार्टनरशिप दिखाती है कि टाटा प्ले अपने यूजर्स को सिर्फ एक सर्विस नहीं बल्कि ऑल-इन-वन एंटरटेनमेंट प्लेटफॉर्म बनाने की दिशा में बढ़ रहा है।
हालांकि Apple Music ने हाल ही में TuneIn Radio के साथ भी पार्टनरशिप की थी, जिसके जरिए उसके 6 प्रीमियम रेडियो स्टेशन अब दुनियाभर के यूजर्स के लिए उपलब्ध हो गए हैं। इस कदम से Apple ने अपने म्यूजिक सर्विस को स्पीकर्स, कार्स और हेडफोन्स तक पहुंचाया, ताकि और ज्यादा यूजर्स इससे जुड़ सकें। म्यूजिक इंडस्ट्री में आज Spotify, YouTube Music और Amazon Music जैसी कंपनियों से मुकाबले के बीच, Apple लगातार नए फीचर्स और पार्टनरशिप्स के जरिए अपनी मौजूदगी मजबूत कर रहा है।