comscore
04 Dec, 2023 | Monday
ट्रेंडिंग : Auto NewsBest Recharge PlaniPhone 15Social Media AddictionChandrayaan 3

Apple लवर्स को लगा झटका, नए मैकबुक प्रो के आते बंद हुआ 13 इंच वाला MacBook Pro

Apple MacBook Pro M3 चिप के साथ लॉन्च होते ही 13 इंच वाले MacBook Pro को डिस्कंटीन्यू कर दिया गया है। इस लैपटॉप को M2 चिप के साथ पिछले साल लॉन्च किया गया था।

Edited By: Ajay Verma

Published: Oct 31, 2023, 01:54 PM IST

main pic - 2023-10-31T134911.605
main pic - 2023-10-31T134911.605

Story Highlights

  • Apple MacBook Pro M3 चिप के साथ लॉन्च हो गया है।
  • इस लैपटॉप के आते ही M2 चिप वाले MacBook Pro को डिस्कंटीन्यू कर दिया गया है।
  • इस लैपटॉप को 2022 में लॉन्च किया गया था।

Apple ने 31 अक्टूबर को आयोजित हुए ‘Scary Fast’ इवेंट में M3 चिप के साथ MacBook Pro को लॉन्च करने के साथ 13 इंच वाले MacBook Pro को डिस्कंटीन्यू कर दिया है। यानी कि इस लैपटॉप को वेबसाइट से हटा दिया गया है। अब इस लैपटॉप को नहीं खरीदा जा सकेगा। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस लैपटॉप को साल 2022 में ग्लोबली लॉन्च किया गया था। इस इसमें टच पैड के साथ M2 चिपसेट, OLED स्ट्राइप और दमदार बैटरी दी गई। हालांकि, इस लैपटॉप को कंपनी के अन्य डिवाइस की तरह लोकप्रियता नहीं मिली।

इस वजह से हुआ डिस्कंटीन्यू हुआ MacBook Pro

माना जा रहा है कि Apple ने 13 इंच वाले MacBook Pro को इसलिए डिस्कंटीन्यू किया है क्योंकि नई M3 चिप पुरानी M2 प्रोसेसर के मुकाबला 20 प्रतिशत ज्यादा फास्ट है। स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो मैकबुक प्रो में टच-बार के साथ OLED डिस्प्ले दिया गया था। इसके अलावा, मैकबुक में OLED स्ट्राइप और जंबो बैटरी मिलती थी। इसकी शुरुआती कीमत 1,29,900 रुपये थी।

नए मैकबुक प्रो की डिटेल

नए मैकबुक प्रो की बात करें, तो यह लैपटॉप 14 इंच और 16 इंच स्क्रीन साइज में उपलब्ध है। Apple ने इस लैपटॉप में लिक्विड रेटिना XDR डिस्प्ले दिया है। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के लिए लैपटॉप में 1080p कैमरा मिलता है। साथ ही, 6 स्पीकर भी मिलते हैं।

नए लैपटॉप में लेटेस्ट M3 चिप, 8GB रैम और 1TB तक स्टोरेज मिलती है। इसमें कनेक्टिविटी के लिए टच आईडी, दो थंडरबोल्ट, 4 यूएसबी, एचडीएमआई, SDXC कार्ड स्लॉट, हेडफोन जैक और MagSafe 3 पोर्ट मिलता है।

बैटरी

एप्पल मैकबुक प्रो दमदार बैटरी से लैस है। कंपनी का दावा है कि इसकी बैटरी फुल चार्ज में 22 घंटे तक चलती है। भारतीय बाजार में इस लैपटॉप का 14 इंच वाला मॉडल तीन वेरिएंट 8-कोर सीपीयू+512GB स्टोरेज, 8-कोर सीपीयू+1TB और 11-कोर सीपीयू+512GB स्टोरेज में उपलब्ध है। इनकी कीमतें क्रमश: 1,69,900 रुपये, 1,89,900 रुपये और 1,99,900 रुपये है। वहीं, इसके 16 इंच वाले मॉडल की कीमत 2,49,900 रुपये से शुरू होती है।

नए आईमैक से भी उठा पर्दा

Apple MacBook Pro के अलावा iMac को भी M3 चिप के साथ पेश किया गया है। इसकी शुरुआती कीमत 1,34,900 रुपये है। इसमें 24 इंच का 4.5के रेटिना डिस्प्ले है। इसमें माइक और 6 स्पीकर दिए गए हैं।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Ajay Verma

STAY UPDATED WITH OUR NEWSLETTER

Select Language