20 Aug, 2025 | Wednesday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

बड़े डिस्प्ले के साथ मार्केट में एंट्री लेगा Apple MacBook Air, रिपोर्ट से हुआ खुलासा

एनालिस्ट रॉस यंग का कहना है कि Apple ने MacBook Air के डिस्प्ले पर काम करना शुरू कर दिया है। इसका स्क्रीन साइज 15.5 इंच होगा। इसकी प्री-बुकिंग भी जल्द शुरू हो सकती है।

Published By: Ajay Verma

Published: Feb 14, 2023, 12:36 PM IST

MacBook Pro

Story Highlights

  • Apple इस साल लॉन्च होने वाले MacBook Air के डिस्प्ले पर काम कर रहा है।
  • मैकबुक एयर अप्रैल में लॉन्च हो सकता है।
  • लैपटॉप के अलावा M3 चिप पर भी काम चल रहा है।

Apple का बड़ी स्क्रीन वाला MacBook Air पिछले कई महीनों से अपनी लॉन्चिंग को लेकर खबरों में बना हुआ है। इस अपकमिंग लैपटॉप से जुड़ी कई रिपोर्ट्स सामने आ चुकी हैं। इस कड़ी में अब एक और रिपोर्ट सामने आई है, जिससे नए मैकबुक एयर की लॉन्च टाइमलाइन की जानकारी मिली है। लेकिन, इससे लैपटॉप की कीमत या फिर स्पेसिफिकेशन का पता नहीं चला है।

अप्रैल में लॉन्च हो सकता है MacBook Air

गिज्मोचाइना की रिपोर्ट बताती है कि DSCC एनालिस्ट रॉस यंग ने दावा किया है कि Apple ने मैकबुक एयर के डिस्प्ले पर काम करना शुरू कर दिया है। इसका साइज 15.5 इंच होगा। उम्मीद है कि कंपनी अप्रैल की शुरुआत में लैपटॉप को लॉन्च करेगी। इसकी प्री-बुकिंग भी जल्द शुरू हो सकती है।

हालांकि, उन्होंने मैकबुक एयर की कीमत और फीचर को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है। वहीं, कंपनी ने भी अभी तक इस साल लॉन्च होने वाले MacBook Air की कीमत या लॉन्च डेट का ऐलान नहीं किया है।

M3 चिप से भी उठ सकता है पर्दा

रिपोर्ट में आगे बताया गया है कि कंपनी MacBook Air के अलावा नेक्स्ट-जनरेशन चिप M3 पर भी काम कर रही है। इसके आने से एप्पल के लैपटॉप की परफॉर्मेंस बेहतर होगी।

पिछले महीने लॉन्च हुआ MacBook Pro

आईफोन मेकर कंपनी एप्पल ने पिछले महीने यानी जनवरी में M2 Pro और M2 Max चिप के साथ MacBook Pro लैपटॉप को लॉन्च किया था। इस लैपटॉप की कीमत प्रीमियम रेंज में रखी गई है। यह लैपटॉप 14 और 16 इंच स्क्रीन साइज में उपलब्ध है। इसकी स्क्रीन का रेजलूशन 8K है। इसमें ऑनलाइन मीटिंग के लिए HD कैमरा दिया गया है।

TRENDING NOW

अन्य फीचर पर नजर डालें, तो MacBook Pro में शानदार साउंड के लिए दमदार स्पीकर दिए गए हैं। इसके अलावा, लैपटॉप में वाई-फाई 6E, SDXC कार्ड स्लॉट, चार थंडरबोल्ट पोर्ट, मैगसेफ चार्जिंग के साथ HDMI पोर्ट मिलता है।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Ajay Verma

Select Language