
Apple का बड़ी स्क्रीन वाला MacBook Air पिछले कई महीनों से अपनी लॉन्चिंग को लेकर खबरों में बना हुआ है। इस अपकमिंग लैपटॉप से जुड़ी कई रिपोर्ट्स सामने आ चुकी हैं। इस कड़ी में अब एक और रिपोर्ट सामने आई है, जिससे नए मैकबुक एयर की लॉन्च टाइमलाइन की जानकारी मिली है। लेकिन, इससे लैपटॉप की कीमत या फिर स्पेसिफिकेशन का पता नहीं चला है।
गिज्मोचाइना की रिपोर्ट बताती है कि DSCC एनालिस्ट रॉस यंग ने दावा किया है कि Apple ने मैकबुक एयर के डिस्प्ले पर काम करना शुरू कर दिया है। इसका साइज 15.5 इंच होगा। उम्मीद है कि कंपनी अप्रैल की शुरुआत में लैपटॉप को लॉन्च करेगी। इसकी प्री-बुकिंग भी जल्द शुरू हो सकती है।
हालांकि, उन्होंने मैकबुक एयर की कीमत और फीचर को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है। वहीं, कंपनी ने भी अभी तक इस साल लॉन्च होने वाले MacBook Air की कीमत या लॉन्च डेट का ऐलान नहीं किया है।
रिपोर्ट में आगे बताया गया है कि कंपनी MacBook Air के अलावा नेक्स्ट-जनरेशन चिप M3 पर भी काम कर रही है। इसके आने से एप्पल के लैपटॉप की परफॉर्मेंस बेहतर होगी।
आईफोन मेकर कंपनी एप्पल ने पिछले महीने यानी जनवरी में M2 Pro और M2 Max चिप के साथ MacBook Pro लैपटॉप को लॉन्च किया था। इस लैपटॉप की कीमत प्रीमियम रेंज में रखी गई है। यह लैपटॉप 14 और 16 इंच स्क्रीन साइज में उपलब्ध है। इसकी स्क्रीन का रेजलूशन 8K है। इसमें ऑनलाइन मीटिंग के लिए HD कैमरा दिया गया है।
अन्य फीचर पर नजर डालें, तो MacBook Pro में शानदार साउंड के लिए दमदार स्पीकर दिए गए हैं। इसके अलावा, लैपटॉप में वाई-फाई 6E, SDXC कार्ड स्लॉट, चार थंडरबोल्ट पोर्ट, मैगसेफ चार्जिंग के साथ HDMI पोर्ट मिलता है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ajay Verma
Select Language