Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Mar 06, 2025, 07:08 PM (IST)
Apple Mac Studio का लेटेस्ट मॉडल भारत में लॉन्च हो गया है। कंपनी का कहना है कि यह Mac Mini से बेहतर ऑप्शन है, जिसे M4 Max व M3 Ultra चिप के साथ पेश किया गया है। इसमें यूजर्स को Artificial Intelligence (AI) फीचर्स का एक्सेस मिलेगा। इसके अलावा, यह large language models (LLMs) पर काम करने में सक्षम है। इसके साथ आपको बेहतर कनेक्टिविटी का ऑप्शन मिलेगा, जिसमें नए Thunderbolt 5 पोर्ट्स शामिल है। आइए जानते हैं कीमत और खूबियों से जुड़ी डिटेल्स। और पढें: iPhone 18 में मिलेंगे iPhone 17 Pro जैसे फीचर्स? 8GB RAM नहीं 12GB RAM के साथ देगा दस्तक!
कंपनी ने Apple Mac Studio को 2,14,900 रुपये में पेश किया गया है। यह M4 Max के बेस वेरिएंट का है, जिसमें 36GB RAM + 512GB स्टोरेज वेरिएंट मिलता है। यदि आप M3 Ultra वेरिएंट के 96GB RAM + 1TB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 4,29,900 रुपये है। नए Mac Studio की प्री-बुकिंग शुरू हो चुकी है। वहीं, सेल 12 मार्च से शुरू होगी। और पढें: iPhone Air को सिर्फ 91,499 रुपये में खरीदने का मौका, Amazon Great Republic Days Sale में गिरी कीमत
-M4 Max व M3 Ultra चिप
-512GB मैमोरी व 16TB स्टोरेज/128GB मैमोरी व 8TB स्टोरेज
-USB Type-C व Thunderbolt पोर्ट
फीचर्स की बात करें, तो Apple Mac Studio के M4 Max चिप मॉडल M1 Max की तुलना में तीन गुना फास्ट है। इसमें 16-core और 40 core GPU मिलता है। इसमें 128GB मैमोरी व 8TB स्टोरेज मिलती है। जैसे कि हमने बताया यह कंपनी का एक AI डिवाइस है, जिसमें आपको Apple Intelligence फीचर्स का एक्सेस मिलता है। कॉन्टेंट क्रिएशन और गेमिंग के लिए इसमें एडवांस ग्राफिक्स दिए गए हैं।
वहीं, M3 Ultra चिप की बात करें, तो यह 512GB मैमोरी व 16TB स्टोरेज के साथ आता है। यह चिप 32-core CPU के साथ 24 परफॉर्मेंस कोर और 80 कोर GPU के साथ आता है। M3 Ultra चिप की बात करें, तो यह पिछले M1 Ultra की तुलना में 2.6 गुना तेज है। इसमें भी M4 Max जैसा ग्राफिक्स एक्सपीरियंस मिलेगा। दोनों ही सिस्टम अपने पुराने वर्जन जैसे डिजाइन के साथ आते हैं। इसमें USB Type-C व Thunderbolt पोर्ट मिलते हैं।