comscore

Apple Mac Studio भारत में M4 Max और M3 Ultra चिप के साथ लॉन्च, जानें कीमत

Apple Mac Studio भारत में लॉन्च हो गया है। इसे कंपनी ने M4 Max व M3 Ultra चिप के साथ पेश किया है। यहां जानें सभी डिटेल्स।

Published By: Manisha | Published: Mar 06, 2025, 07:08 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Apple Mac Studio का लेटेस्ट मॉडल भारत में लॉन्च हो गया है। कंपनी का कहना है कि यह Mac Mini से बेहतर ऑप्शन है, जिसे M4 Max व M3 Ultra चिप के साथ पेश किया गया है। इसमें यूजर्स को Artificial Intelligence (AI) फीचर्स का एक्सेस मिलेगा। इसके अलावा, यह large language models (LLMs) पर काम करने में सक्षम है। इसके साथ आपको बेहतर कनेक्टिविटी का ऑप्शन मिलेगा, जिसमें नए Thunderbolt 5 पोर्ट्स शामिल है। आइए जानते हैं कीमत और खूबियों से जुड़ी डिटेल्स। news और पढें: Apple Watch अब पहले ही दे देगी हाई BP का अलर्ट, आया हाइपरटेंशन नोटिफिकेशन फीचर

Apple Mac Studio Price in India

कंपनी ने Apple Mac Studio को 2,14,900 रुपये में पेश किया गया है। यह M4 Max के बेस वेरिएंट का है, जिसमें 36GB RAM + 512GB स्टोरेज वेरिएंट मिलता है। यदि आप M3 Ultra वेरिएंट के 96GB RAM + 1TB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 4,29,900 रुपये है। नए Mac Studio की प्री-बुकिंग शुरू हो चुकी है। वहीं, सेल 12 मार्च से शुरू होगी। news और पढें: iPhone 16 की कीमत में आई बड़ी गिरावट, लेकिन इस बार Flipkart-Amazon पर नहीं यहां से खरीदें

Mac Studio Specifications

-M4 Max व M3 Ultra चिप news और पढें: Apple iOS 26.2: दिसंबर में आने वाला है बड़ा अपडेट, जानें टाइमलाइन, फीचर्स और सपोर्टेड डिवाइसेज

-512GB मैमोरी व 16TB स्टोरेज/128GB मैमोरी व 8TB स्टोरेज

-USB Type-C व Thunderbolt पोर्ट

फीचर्स की बात करें, तो Apple Mac Studio के M4 Max चिप मॉडल M1 Max की तुलना में तीन गुना फास्ट है। इसमें 16-core और 40 core GPU मिलता है। इसमें 128GB मैमोरी व 8TB स्टोरेज मिलती है। जैसे कि हमने बताया यह कंपनी का एक AI डिवाइस है, जिसमें आपको Apple Intelligence फीचर्स का एक्सेस मिलता है। कॉन्टेंट क्रिएशन और गेमिंग के लिए इसमें एडवांस ग्राफिक्स दिए गए हैं।

वहीं, M3 Ultra चिप की बात करें, तो यह 512GB मैमोरी व 16TB स्टोरेज के साथ आता है। यह चिप 32-core CPU के साथ 24 परफॉर्मेंस कोर और 80 कोर GPU के साथ आता है। M3 Ultra चिप की बात करें, तो यह पिछले M1 Ultra की तुलना में 2.6 गुना तेज है। इसमें भी M4 Max जैसा ग्राफिक्स एक्सपीरियंस मिलेगा। दोनों ही सिस्टम अपने पुराने वर्जन जैसे डिजाइन के साथ आते हैं। इसमें USB Type-C व Thunderbolt पोर्ट मिलते हैं।