14 Aug, 2025 | Thursday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Apple Mac Mini दमदार चिप के साथ भारत में लॉन्च, जानिए कीमत

Apple Mac Mini से पर्दा उठ गया है। इस गैजेट में बेहतर परफॉर्मेंस के लिए M4 और M4 Pro दी गई है। इसमें Apple Intelligence भी मिलता है। यह पुराने मॉडल के मुकाबले तेज काम करता है।

Published By: Ajay Verma

Published: Oct 30, 2024, 12:20 PM IST

MAC MINI NEW (1)

Apple Mac Mini: अमेरिकन टेक जाइंट एप्पल ने भारत में मैक मिनी को लॉन्च कर दिया है। यह डिवाइस M4 और M4 Pro चिप के साथ आता है। इसमें कंपनी की लेटेस्ट तकनीक Apple Intelligence का सपोर्ट दिया गया है। यह कई कनेक्टिविटी फीचर्स से भी लैस है। आइए विस्तार से यहां जानते हैं नए डिवाइस की स्पेसिफिकेशन और कीमत के बारे में…

ऐसे हैं मैक मिनी के स्पेसिफिकेशन

फीचर्स की बात करें, तो Apple Mac Mini में Apple Intelligence, स्पीच-टू-टेक्स्ट और इमेज जेनरेशन जैसे AI फीचर्स दिए गए हैं। इसमें दिसंबर से चैटजीपीटी (ChatGPT) का सपोर्ट मिलेगा। साथ ही, सिरी (Siri) का भी इस्तेमाल किया जा सकेगा।

सीमलेस फंक्शनिंग के लिए मैक मिनी में M4 और M4 Pro चिप के साथ-साथ 24GB तक रैम और 512GB एसएसडी स्टोरेज दी गई है। यह डिवाइस पुराने मॉडल की तुलना में बहुत तेज काम करता है। कनेक्टिविटी के लिए डिवाइस में यूएसबी 3, दो यूएसबी टाईप-सी, 3.5एमएम हेडफोन जैक और थंडरबोल्ट पोर्ट दिया गया है। इसकी डेटा ट्रांसफर स्पीड 120 Gb/s है।

भारत में कितनी है कीमत

एप्पल मैक मिनी कई स्टोरेज ऑप्शन में अवेलेबल है। इसके 16GB मेमोरी और 256GB एसएसडी स्टोरेज की कीमत 59,990 रुपये है। 512GB स्टोरेज वाला वेरिएंट 79900 रुपये में मिल रहा है। वहीं, इस डिवाइस के 24GB रैम+512GB स्टोरेज को 99,900 रुपये और M4 Pro, 24GB रैम और 512GB स्टोरेज मॉडल को 1,49,900 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसकी शिपिंग 8 नवंबर से शुरू होगी।

TRENDING NOW

iPad Mini 2024 से उठा पर्दा

बता दें कि एप्पल ने इस महीने के मध्य में iPad Mini 2024 टैबलेट को लॉन्च किया था। इसकी कीमत 49,900 रुपये से शुरू होती है। इस टैब में 8.3 इंच का Liquid Retina डिस्प्ले मिलता है, जिसका रेजलूशन 2266 x 1488 पिक्सल है। इसमें A17 Pro चिप दी गई है। इसमें 512GB तक इंटरनल स्टोरेज मिलती है। साथ ही, Apple Pencil Pro का भी सपोर्ट दिया गया है।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Ajay Verma

Select Language