Written By Ashutosh Ojha
Published By: Ashutosh Ojha | Published: Nov 12, 2025, 01:18 PM (IST)
Apple iPhone Pocket
Apple ने एक बार फिर अपने यूजर्स को हैरान कर दिया है। इस बार कंपनी ने कोई नया iPhone या HomePod नहीं बल्कि एक अनोखी एक्सेसरी ‘iPhone Pocket’ लॉन्च की है। यह एक ऐसा खास पाउच है जो आपके कंधे पर पर्स की तरह लटकता है और इसमें आप अपना iPhone रख सकते हैं। इसकी कीमत लगभग $229.95 (करीब ₹20,375) रखी गई है। Apple के मुताबिक यह एक लिमिटेड एडिशन प्रोडक्ट होगा जिसे फिलहाल कुछ चुनिंदा देशों अमेरिका, यूके, फ्रांस और जापान में ही लॉन्च किया गया है। भारत में यह प्रोडक्ट अभी उपलब्ध नहीं होगा।
कंपनी का कहना है कि iPhone Pocket का डिजाइन एक साधारण कपड़े से प्रेरित है। इसे खास तौर पर इस तरह बनाया गया है कि आप इसमें न सिर्फ iPhone बल्कि छोटे-छोटे जरूरी समान जैसे कार्ड या ईयरफोन भी रख सकें। इसे आप कंधे पर टांग सकते हैं या बैग से भी अटैच कर सकत हैं। Apple ने इसका एक छोटा वर्जन भी बनाया है जो थोड़ा सस्ता है और $149.95 (करीब ₹13,287) में मिलेगा। इसे आप अपने हाथ या बाजू पर भी बांध सकते हैं, जो इसे और भी स्टाइलिश बनाता है।
iPhone Pocket फिलहाल केवल कुछ चुनिंदा देशों में ही बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। अगर आप इसे खरीदना चाहते हैं तो आपको वहीं के Apple Store पर जाना होगा क्योंकि यह ऑनलाइन उपलब्ध नहीं है। कंपनी का मानना है कि यह एक्सेसरी उन लोगों के लिए है जो अपने iPhone को फैशन के साथ कैरी करना चाहते हैं। यह बिल्कुल एक डिजाइनर पर्स की तरह दिखता है लेकिन इसके अंदर सिर्फ iPhone रखने की जगह दी गई है। कंपनी उम्मीद कर रही है कि इसकी लिमिटेड एडिशन बिक्री भी तेजी से होगी क्योंकि Apple के एक्सेसरी प्रोडक्ट्स हमेशा चर्चा में रहते हैं।
Apple पहले भी अपने अनोखे एक्सेसरी प्रोडक्ट्स के लिए चर्चा में रहा है। याद दिला दें कि कुछ साल पहले कंपनी ने एक ‘Apple Cloth’ लॉन्च किया था जो सिर्फ स्क्रीन साफ करने के लिए था और उसकी कीमत करीब ₹1,780 थी। अब iPhone Pocket के साथ कंपनी ने फिर दिखाया है कि वह टेक्नोलॉजी और फैशन को एक साथ जोड़ने में माहिर है। हालांकि कुछ यूजर्स का कहना है कि ₹20,000 में सिर्फ एक पाउच खरीदना थोड़ा अजीब है लेकिन Apple के ब्रांड फैंस इसे एक कलेक्शन आइटम की तरह खरीदना पसंद करेंगे। अब देखना यह होगा कि क्या आने वाले समय में Apple इस प्रोडक्ट को भारत जैसे बाजारों में भी लॉन्च करता है या नहीं।