comscore

Apple iPhone Ultra की लॉन्च टाइमलाइन रिवील, मिलेंगे प्रीमियम फीचर्स

Apple iPhone Ultra मॉडल के बारे में नई लीक रिपोर्ट सामने आई है। एप्पल के सबसे प्रीमियम स्मार्टफोन को अगले साल लॉन्च किया जा सकता है। इसके हार्डवेयर फीचर में भी कई बदलाव देखने को मिल सकते हैं।

Published By: Harshit Harsh | Published: Feb 06, 2023, 06:10 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Apple अगले साल iPhone का अल्ट्रा मॉडल लॉन्च करेगा।
  • इस स्मार्टफोन के बारे में डिटेल सामने आई है।
  • इसमें टाइटेनियम बॉडी के साथ-साथ कई प्रीमियम फीचर्स मिल सकते हैं।
techlusive.in Written By article news

Written By

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Apple इस साल पहली बार iPhone का Ultra मॉडल लॉन्च कर सकता है। अब तक एप्पल ने मिनी, स्टैंडर्ड, प्रो, प्लस और प्रो मैक्स मॉडल लॉन्च करता रहा है। पिछले साल कंपनी ने मिनी को बंद करके प्लस मॉडल लॉन्च किया था। अगले साल कंपनी प्रो मैक्स के साथ-साथअल्ट्रा लॉन्च कर सकती है। पिछले दिनों आई कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक, एप्पल का यह अब तक का सबसे प्रीमियम मॉडल होगा। इसमें बेहतर कैमरा के साथ-साथ बेहतर हार्डवेयर फीचर मिल सकता है। news और पढें: iPhone 15 Ultra होगा खास, फोन के कैमरे से कैप्चर कर पाएंगे 3D फोटो और वीडियो!

Bloomberg के मार्क गुरमन ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से बताया कि एप्पल अगले साल यानी 2024 में प्रो (Pro) और प्रो मैक्स (Pro Max) मॉडल के साथ अल्ट्रा मॉडल को भी लॉन्च करने की तैयारी में है। हालांकि, पहले ये खबरें सामने आ रही थी कि एप्पल अपने प्रो मैक्स मॉडल की जगह अल्ट्रा मॉडल इंट्रोड्यूस कर सकता है। यही नहीं, पहले ये भी खबरें सामने आ रही थी कि इस साल सितंबर में लॉन्च होने वाले iPhone 15 सीरीज में Ultra मॉडल उतारा जाएगा। news और पढें: iPhone 15 को लेकर बड़ा खुलासा, मिलेगा बड़ा डिस्प्ले और बेहतर Dynamic Island

टाइटेनियम मटीरियल का होगा इस्तेमाल

एप्पल के अल्ट्रा मॉडल की अब तक सामने आई डिटेल के मुताबिक, इसकी बॉडी में टाइटेनियम मटीरियल का इस्तेमाल किया जाएगा, जो इसे एक प्रीमियम लुक देगा। अब तक लॉन्च होने वाले आईफोन में स्टील बॉडी का इस्तेमाल किया जाता है। टाइटेनियम इसके मुताबिक बेहतर मटीरियल है और स्क्रैच रेसिस्टेंट है। साथ ही, इसका वजन भी हल्का है और स्टील के मुकाबले इसकी बिल्ड क्वालिटी बेहतर होगी। news और पढें: Apple iPhone 15 के सभी मॉडल में मिलेगा iPhone 14 Pro वाला खास फीचर

इस समय बाजार में टाइटेनियम मटीरियल से बना कोई भी स्मार्टफोन उपलब्ध नहीं है। ऐसे में एप्पल पहला ब्रांड होगा, जो इस मटीरियल के साथ स्मार्टफोन लॉन्च करेग। टाइटेनियम मटीरियल की कीमत स्टील के मुकाबले ज्यादा होती है, ऐसे में Ultra मॉडल की कीमत प्रो और प्रो मैक्स के मुकाबले ज्यादा होगी। यही नहीं, एप्प्ल के इस मॉडल में USB Type C चार्जिंग जैक मिलेगा। यह 3nm A18 Bionic चिप और बड़े डिस्प्ले के साथ आ सकता है।