28 Aug, 2025 | Thursday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

iPhone 15 Series के USB Type C का Samsung और Realme ने उड़ाया मजाक, कहा...

Apple iPhone 15 Series के USB Type C चार्जिंग पोर्ट का Samsung और Realme ने मजाक उड़ाया है। एप्पल ने इस बार EU के सख्त नियम की वजह से अपनी आईफोन सीरीज को USB type C के साथ लॉन्च किया है।

Published By: Harshit Harsh

Published: Sep 13, 2023, 07:22 PM IST

USB-Type-C

Story Highlights

  • Apple iPhone 15 Series में पहली बार USB Type C चार्जिंग पोर्ट दिया गया है।
  • Samsung, Realme ने एप्पल के इस कदम का मजाक उड़ाया है।
  • एप्पल को EU के सख्त नियम की वजह से USB Type C इस्तेमाल करना पड़ा है।

iPhone 15 Series में पहली बार Apple ने लाइटनिंग चार्जिंग पोर्ट की जगह USB Type C का इस्तेमाल किया है। Android स्मार्टफोन बनाने वाली लीडिंग कंपनियां Samsung और Realme ने इसके लिए एप्पल का मजाक उड़ाया है। इन दोनों ब्रांड्स ने अपने X (Twitter) हैंडल से एप्पल के इस फैसले पर व्यंग्य किया है। एप्पल का मुख्य प्रतिद्वंदी ब्रांड Samsung ने एप्पल के इस फैसले को मैजिकल यानी जादुई बताया है। एप्पल ने यूरोपीय यूनियन (EU) के दबाब की वजह से अपनी नई iPhone 15 सीरीज के सभी मॉडल USB Type C पोर्ट के साथ ग्लोबली लॉन्च किया है। इसके अलावा कंपनी के अन्य प्रोडक्ट्स भी इसी चार्जिंग पोर्ट के साथ पेश किए गए हैं।

USB Type C का उड़ाया मजाक

दक्षिण कोरियाई स्मार्टफोन ब्रांड Samsung ने अपने X हैंडल पर किए गए पोस्ट में कहा है कि आखिरकार हम केवल एक ही बदलाव (C) देख सकते हैं, जो कि वाकई जादुई है। वहीं, Realme ग्लोबल ने भी अपने X हैंडल से एप्पल के USB Type C का मजाक उड़ाते हुए कहा है कि आपको देखकर (C) हमें अच्छा लगा है।

हालांकि, यह पहला मौका नहीं है, जब एक ब्रांड किसी दूसरे ब्रांड के नए प्रोडक्ट लॉन्च पर मजाक उड़ाया है। दक्षिण कोरियाई कंपनी Samsung अक्सर Apple के नए iPhone लॉन्च होने के बाद उसका मजाक उड़ाता है। वहीं, अमेरिकी टेक कंपनी Google भी एप्पल के iPhone का बराबर मजाक उड़ाता है। हाल ही में गूगल ने अपने Pixel डिवाइस के विज्ञापन में iPhone का इस्तेमाल करते हुए उसका मजाक उड़ाया था।

TRENDING NOW

iPhone 15 Series

iPhone 15 Series के सभी डिवाइसेज iPhone 15, iPhone 15 Plus, iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max में एप्पल ने इस बार USB Type C चार्जिंग फीचर का इस्तेमाल किया है। इन डिवाइसेज में यही बड़ा हार्डवेयर अपग्रेड देखने को मिला है। इसके अलावा एप्पल ने अपने AirPods Pro 2nd Gen में लाइटनिंग पोर्ट की जगह USB Type C का इस्तेमाल किया गया है। एप्पल के नए आईफोन के Pro वेरिएंट्स में नया A17 Pro 3nm Bionic चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है। इसके अलावा इनके बॉडी में टाइटैनियम का इस्तेमाल किया गया है। इसके अलावा फोन में और कोई बड़ा बदलाव देखने को नहीं मिलता है, जिसकी वजह से अन्य ब्रांड्स Apple का मजाक उड़ा रहे हैं।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Harshit Harsh

Select Language