Written By Harshit Harsh
Published By: Harshit Harsh | Published: Sep 13, 2023, 07:22 PM (IST)
iPhone 15 Series में पहली बार Apple ने लाइटनिंग चार्जिंग पोर्ट की जगह USB Type C का इस्तेमाल किया है। Android स्मार्टफोन बनाने वाली लीडिंग कंपनियां Samsung और Realme ने इसके लिए एप्पल का मजाक उड़ाया है। इन दोनों ब्रांड्स ने अपने X (Twitter) हैंडल से एप्पल के इस फैसले पर व्यंग्य किया है। एप्पल का मुख्य प्रतिद्वंदी ब्रांड Samsung ने एप्पल के इस फैसले को मैजिकल यानी जादुई बताया है। एप्पल ने यूरोपीय यूनियन (EU) के दबाब की वजह से अपनी नई iPhone 15 सीरीज के सभी मॉडल USB Type C पोर्ट के साथ ग्लोबली लॉन्च किया है। इसके अलावा कंपनी के अन्य प्रोडक्ट्स भी इसी चार्जिंग पोर्ट के साथ पेश किए गए हैं। और पढें: 6000mAh बैटरी और 80W फास्ट चार्जिंग वाले Realme Narzo 80 Pro 5G को 873 EMI पर लाएं घर, Amazon का Offer
दक्षिण कोरियाई स्मार्टफोन ब्रांड Samsung ने अपने X हैंडल पर किए गए पोस्ट में कहा है कि आखिरकार हम केवल एक ही बदलाव (C) देख सकते हैं, जो कि वाकई जादुई है। वहीं, Realme ग्लोबल ने भी अपने X हैंडल से एप्पल के USB Type C का मजाक उड़ाते हुए कहा है कि आपको देखकर (C) हमें अच्छा लगा है। और पढें: Realme GT 8 Series सीरीज की लॉन्च डेट कंफर्म, दमदार फीचर्स के साथ अगले हफ्ते लेगी एंट्री
At least we can C one change that’s ✨ magical ✨
— Samsung Mobile US (@SamsungMobileUS) September 12, 2023
हालांकि, यह पहला मौका नहीं है, जब एक ब्रांड किसी दूसरे ब्रांड के नए प्रोडक्ट लॉन्च पर मजाक उड़ाया है। दक्षिण कोरियाई कंपनी Samsung अक्सर Apple के नए iPhone लॉन्च होने के बाद उसका मजाक उड़ाता है। वहीं, अमेरिकी टेक कंपनी Google भी एप्पल के iPhone का बराबर मजाक उड़ाता है। हाल ही में गूगल ने अपने Pixel डिवाइस के विज्ञापन में iPhone का इस्तेमाल करते हुए उसका मजाक उड़ाया था।
It’s nice to C you here…
— realme Global (@realmeglobal) September 13, 2023
iPhone 15 Series के सभी डिवाइसेज iPhone 15, iPhone 15 Plus, iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max में एप्पल ने इस बार USB Type C चार्जिंग फीचर का इस्तेमाल किया है। इन डिवाइसेज में यही बड़ा हार्डवेयर अपग्रेड देखने को मिला है। इसके अलावा एप्पल ने अपने AirPods Pro 2nd Gen में लाइटनिंग पोर्ट की जगह USB Type C का इस्तेमाल किया गया है। एप्पल के नए आईफोन के Pro वेरिएंट्स में नया A17 Pro 3nm Bionic चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है। इसके अलावा इनके बॉडी में टाइटैनियम का इस्तेमाल किया गया है। इसके अलावा फोन में और कोई बड़ा बदलाव देखने को नहीं मिलता है, जिसकी वजह से अन्य ब्रांड्स Apple का मजाक उड़ा रहे हैं।