
Apple ने पिछले साल लॉन्च हुए iPhone 14 Pro में खास Dynamic Island फीचर दिया था। इस फीचर ने फोन के डिस्प्ले के नॉच को रिप्लेस किया है। अब यही फीचर अपकमिंग iPhone 15 सीरीज के सभी मॉडल्स में मिलेगा। पिछले साल आई iPhone 14 सीरीज के दोनों स्टैंडर्ड मॉडल iPhone 14 और iPhone 14 Plus में यह फीचर नहीं दिया गया था। Dynamic Island में यूजर्स नोटिफिकेशन, म्यूजिक स्ट्रिमिंग समेत अन्य टास्क परफॉर्म कर सकते हैं।
टिप्सटर मार्क गुरमन ने अपनी Power On न्यूजलेटर के लेटेस्ट एडिशन में दावा किया है कि iPhone 15 सीरीज के सभी मॉडल एप्पल के Dynamic Island फीचर के साथ आएंगे। हालांकि, फोन की स्क्रीन साइज में कोई बदलाव नहीं होगा यानी iPhone 15 सीरीज के सभी मॉडल्स की स्क्रीन साइज पिछले जेनरेशन यानी iPhone 14 सीरीज के मॉडल्स की तरह ही होगी। यही नहीं, अपकमिंग iPhone 15 सीरीज के सभी मॉडल USB Type C चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएंगे। कंपनी यूरोपीय यूनियन के कॉमन चार्जर पॉलिसी की वजह से लाइटनिंग पोर्ट को रिप्लेस करेगी।
टिप्सटर ने आगे बताया कि इस बार एप्पल अपने फोन में इस्तेमाल होने वाले स्टेनलेस फ्रेम को रिप्लेस करेगा। इसकी जगह iPhone 15 Pro मॉडल्स में टाइटैनियम फ्रेम का इस्तेमाल किया जाएगा। यही नहीं, फोन के प्रोसेसर के बारे में भी टिप्सटर ने जानकारी शेयर की है। iPhone 15 के दोनों स्टैंडर्ड मॉडल में A16 Bionic चिपसेट का इस्तेमाल किया जाएगा। वहीं, iPhone 15 Pro के दोनों मॉडल्स A17 Bionic चिपसेट के साथ आएंगे।
हाल ही में आई एक रिपोर्ट के मुताबिक, Apple अपने A17 Bionic प्रोसेसर में 3nm चिप का इस्तेमाल कर सकता है। इस चिप का प्रोडक्शन हाल ही में शुरू हुआ है। यह चिप मौजूदा प्रोसेसर के मुकाबले 35 प्रतिशत ज्यादा एनर्जी एफिशिएंट होगा।
मार्क गुरमन ने यह भी दावा किया है कि इस साल जून में आयोजित होने वाले एप्पल के WWDC 2023 में कंपनी iOS 17 की घोषणा कर सकती है। एप्पल का अपकमिंग ऑपरेटिंग सिस्टम कई नए फीचर्स के साथ आएगा। इसके साथ iPadOS 17 और macOS 14 भी लॉन्च किए जाएंगे।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Harshit Harsh
Select Language