Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Feb 25, 2023, 07:26 PM (IST)
Flipkart Big Saving Days Sale: iPhone 14 and iPhone 14 Plus available with massive discount
Apple iPhone 15 सीरीज नए साल की शुरुआत से अपनी लॉन्चिंग को लेकर चर्चा में बनी हुई है। पिछले सप्ताह iPhone 15 Pro की इमेज लीक हुई थी, जिसमें अगामी हैंडसेट के बेजल से लेकर चार्जिंग पोर्ट तक देखने को मिला। अब अपकमिंग लाइनअप के iPhone 15 Plus की तस्वीर सामने आई हैं। इनको देखने से पता चला है कि अगामी फोन USB टाईप-सी पोर्ट के साथ आएगा और इसमें यूजर्स को iPhone 14 Pro वाला Dynamic Island फीचर मिलेगा। बता दें कि यह जानकारी जीएसएम एरिना की एक रिपोर्ट से मिली है। और पढें: 48MP+12MP, Dynamic Island और A16 वाला iPhone हुआ सस्ता, यहां मिल रही 3000 रुपये की बड़ी छूट
रिपोर्ट में बताया गया है कि iPhone 15 Plus के बेजल पतले हैं, लेकिन कैमरा बंप पुराने डिवाइस की तुलना में थोड़ा मोटा है। पिछली रिपोर्ट्स की मानें, तो अगामी फोन की लंबाई 160.87 mm, चौड़ाई 77.76 mm और मोटाई 7.81 mm होगी। और पढें: 48MP कैमरा और A16 Bionic चिप वाले iPhone 15 Plus की कीमत हुई धड़ाम, Flipkart Big Bachat Days सेल में हुआ सस्ता
लीक रेंडर को देखें तो iPhone 15 Plus के रियर पैनल में iPhone 13 के जैसा कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसमें एक वाइड और दूसरा अल्ट्रा वाइड सेंसर होगा। इसके राइट साइड में पावर बटन दिया जाएगा, जबकि लेफ्ट साइड में वॉल्यूम के साथ म्यूट स्विच मिलेगा।
पिछले दिनों आई रिपोर्ट्स के अनुसार, अपकमिंग iPhone 15 Plus 6.7 इंच के एचडी OLED डिस्प्ले से लैस होगा। पावर के लिए फोन में A16 बायोनिक चिपसेट दी जा सकती है। इसके अलावा, फोन में दमदार बैटरी से लेकर 12MP का कैमरा तक मिल सकता है। वहीं, यह मोबाइल फोन iOS 16 के लेटेस्ट वर्जन पर काम करेगा।
याद दिला दें कि अमेरिकन टेक कंपनी Apple ने नए साल की शुरुआत में M2 Pro व M2 Max चिप के साथ MacBook Pro लैपटॉप को पेश किया था। यह लैपटॉप ग्राहकों के लिए 14 व 16 इंच स्क्रीन साइज में उपलब्ध है। इसकी स्क्रीन 8K रेजलूशन सपोर्ट करती है। नए लैपटॉप में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के लिए HD कैमरा दिया गया है।
इसके अलावा, एप्पल मैकबुक ऐयर में दमदार साउंड के लिए 6 स्पीकर दिए गए हैं। वहीं, इस लैपटॉप की भारतीय बाजार में शुरुआती कीमत 1,99,900 रुपये है।