
iPhone 15 Series के मॉडल में दिक्कतें कम होने का नाम ही नहीं ले रही हैं। एप्पल ने भी नई आईफोन सीरीज के मॉडल में आ रही दिक्कतों को माना है और सॉफ्टवेयर अपडेट के जरिए इसे जल्द फिक्स करने का वादा किया है। लाख रुपये खर्च करके नए आईफोन खरीदने वाले यूजर्स सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर अपनी इन दिक्कतों को लगातार रिपोर्ट कर रहे हैं। iPhone 15 से जुड़ी एक और नई दिक्कत सामने आई है, जिसकी वजह से BMW रखने वाले ग्राहकों की टेंशन बढ़ सकती है। एक यूजर ने iPhone 15 के मॉडल और BMW कार में मिलने वाले वायरलेस चार्जिंग की इस दिक्कत को रिपोर्ट किया है।
कई BMW मालिकों ने iPhone 15 सीरीज की इस दिक्कत को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पहले Twitter) पर रिपोर्ट किया है कि इस फोन में मिलने वाला NFC चिप कार के वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट नहीं करता है। MacRumors की रिपोर्ट के मुताबिक, यूजर्स जब BMW कार के वायरलेस चार्जिंग पर iPhone 15 सीरीज के मॉडल को चार्ज करते हैं तो इसका NFC (नियर फील्ड कम्युनिकेशन) फीचर काम करना बंद कर देता है। जैसे ही यूजर्स अपना फोन BMW के वायरलेस चार्जर पर चार्ज करने के लिए रखते हैं, उनके फोन के वॉलेट ऐप में “Could Not Set Up Apple Pay” का Error मैसेज रिसीव होता है।
कई यूजर्स की शिकायत के बाद एप्पल ने डिवाइस भी रिप्लेस किए हैं। इन डिवाइसेज के NFC चिप फेल पाए गए। ज्यादातर यूजर्स के iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max में यह दिक्कत पाई गई है। नए टाइटैनियम मॉडल्स में नया 3nm A17 Pro चिप मिलता है। हालांकि, कंपनी की तरफ से यह कंफर्म नहीं किया गया है कि किस वजह से फोन में यह दिक्कत आई है। इसके अलावा यह भी साफ नहीं है कि किस BMW मॉडल के वायरलेस चार्जर में यह दिक्कत आ रही है।
Apple iPhone 15 सीरीज में यूजर्स को ओवरहीटिंग समेत कई और दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। यही नहीं, यूजर्स ने फोन की बिल्ड क्वालिटी को लेकर भी शिकायतें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर की हैं।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Harshit Harsh
Select Language