Written By Harshit Harsh
Published By: Harshit Harsh | Published: Jul 27, 2023, 09:56 PM (IST)
Representational Image
Apple जल्द ही फोल्डेबल टैबलेट लॉन्च करने जा रहा है। एक तरफ OnePlus, Oppo, Samsung, Xiaomi जैसी कंपनियां अपने फोल्डेबल फोन लॉन्च कर रही हैं या फिर लॉन्च करने की तैयारी कर रही हैं, वहीं एप्पल फोल्डेबल iPad पर काम कर रहा है। सामने आ रही रिपोर्ट के मुताबिक, एप्पल का यह टैबलेट अगले साल पेश किया जा सकता है। फिलहाल यह फोल्डेबल टैबलेट डेवलपमेंट फेज में है। एप्पल एनालिस्ट मिंग-ची-कुओ ने भी पिछले दिनों एप्पल के टैबलेट के बारे में जानकारी शेयर की थी। और पढें: iPhone 17 के बाद अब Apple अपने अगले M6 Chip वाले iPad Pro में ला सकता है ये खास टेक्नोलॉजी, मिलेगा ये बड़ा फायदा
DigiTimes की नई रिपोर्ट में एप्पल के इस फोल्डेबल iPad की जानकारी शेयर की है। इससे पहले Bloomberg के मार्क गुरमन ने भी दावा किया था एप्पल के इस फोल्डेबल टैबलेट के पार्ट्स सप्लाई चेन में देखे गए हैं। MacRumors की रिपोर्ट के मुताबिक,डिस्प्ले सप्लाई चेन कंसल्टेंट CEO रॉस यंग को इसके बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं है। कुओ के मुताबिक, एप्पल का यह फोल्डेबल iPad नए डिजाइन और हल्के वजन में आएगा। इसमें कार्बन फाइबर मटीरियल का इस्तेमाल किया जा सकता है। और पढें: Best Tablet Under 35000: Apple-Samsung टैब की गिरी कीमतें, 35 हजार से कम में मिलेंगी ये शानदार डील्स
Apple के फोल्डेबल iPad में Samsung और Google के फोल्डेबल स्मार्टफोन जैसा हिंज दिया जा सकता है, जिसकी वजह से टैबलेट के डिस्प्ले को किताब की तरह मोड़ा जा सकता है। टैबलेट का डिस्प्ले किसी स्मार्टफोन के डिस्प्ले के मुकाबले बड़ी साइज का होगा। एप्पल इसे कैसे फिट करेगा, ये तो इसके रेंडर्स सामने आने के बाद ही पता चलेगा। और पढें: Best Tablets under 30000: दमदार फीचर्स वाले टैबलेट, कीमत 30 हजार से कम
Apple सितंबर में अपनी iPhone 15 सीरीज को लॉन्च कर सकता है। इससे जुड़ी नई लीक रिपोर्ट भी सामने आई है। एप्पल एनालिस्ट मिंग-ची-कुओ ने बताया कि इस साल एप्पल iPhone 15 और iPhone 15 Plus में भी 48MP का मेन कैमरा दे सकता है। पिछले साल लॉन्च हुए iPhone 14 Pro और iPhone 14 Pro Max में 48MP का मेन कैमरा मिलता है, जबकि iPhone 14 और iPhone 14 Plus में 12MP का मेन कैमरा मिलता है।
रिपोर्ट के मुताबिक, एप्पल की अपकमिंग iPhone सीरीज में Sony का कैमरा सेंसर मिल सकता है। इस साल Apple iPhone 15 Series में iPhone 15, iPhone 15 Plus, iPhone 15 Pro, iPhone 15 Pro Max और iPhone 15 Ultra पेश किया जा सकता है।