05 Sep, 2025 | Friday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Apple ने की बड़ी तैयारी, अगले साल लॉन्च करेगा फोल्डेबल iPad!

Apple ने फोल्डेबल iPad लॉन्च करने की तैयारी कर ली है। सामने आ रही रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिकी कंपनी फोल्डेबल स्मार्टफोन के बजाय फोल्डेबल टैबलेट डेवलप कर रही है।

Published By: Harshit Harsh

Published: Jul 27, 2023, 09:56 PM IST

Apple iPad
Representational Image

Story Highlights

  • Apple ने फोल्डेबल स्मार्टफोन नहीं, बल्कि फोल्डेबल टैबलेट लाने की तैयारी की है।
  • एप्पल के फोल्डेबल iPad की जानकारी हाल में लीक हुई है।
  • यह टैबलेट बड़ी फोल्डेबल स्क्रीन के साथ लॉन्च किया जा सकता है।

Apple जल्द ही फोल्डेबल टैबलेट लॉन्च करने जा रहा है। एक तरफ OnePlus, Oppo, Samsung, Xiaomi जैसी कंपनियां अपने फोल्डेबल फोन लॉन्च कर रही हैं या फिर लॉन्च करने की तैयारी कर रही हैं, वहीं एप्पल फोल्डेबल iPad पर काम कर रहा है। सामने आ रही रिपोर्ट के मुताबिक, एप्पल का यह टैबलेट अगले साल पेश किया जा सकता है। फिलहाल यह फोल्डेबल टैबलेट डेवलपमेंट फेज में है। एप्पल एनालिस्ट मिंग-ची-कुओ ने भी पिछले दिनों एप्पल के टैबलेट के बारे में जानकारी शेयर की थी।

2024 में होगा लॉन्च

DigiTimes की नई रिपोर्ट में एप्पल के इस फोल्डेबल iPad की जानकारी शेयर की है। इससे पहले Bloomberg के मार्क गुरमन ने भी दावा किया था एप्पल के इस फोल्डेबल टैबलेट के पार्ट्स सप्लाई चेन में देखे गए हैं। MacRumors की रिपोर्ट के मुताबिक,डिस्प्ले सप्लाई चेन कंसल्टेंट CEO रॉस यंग को इसके बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं है। कुओ के मुताबिक, एप्पल का यह फोल्डेबल iPad नए डिजाइन और हल्के वजन में आएगा। इसमें कार्बन फाइबर मटीरियल का इस्तेमाल किया जा सकता है।

मिलेगी बड़ी फोल्डेबल स्क्रीन

Apple के फोल्डेबल iPad में Samsung और Google के फोल्डेबल स्मार्टफोन जैसा हिंज दिया जा सकता है, जिसकी वजह से टैबलेट के डिस्प्ले को किताब की तरह मोड़ा जा सकता है। टैबलेट का डिस्प्ले किसी स्मार्टफोन के डिस्प्ले के मुकाबले बड़ी साइज का होगा। एप्पल इसे कैसे फिट करेगा, ये तो इसके रेंडर्स सामने आने के बाद ही पता चलेगा।

Apple सितंबर में अपनी iPhone 15 सीरीज को लॉन्च कर सकता है। इससे जुड़ी नई लीक रिपोर्ट भी सामने आई है। एप्पल एनालिस्ट मिंग-ची-कुओ ने बताया कि इस साल एप्पल iPhone 15 और iPhone 15 Plus में भी 48MP का मेन कैमरा दे सकता है। पिछले साल लॉन्च हुए iPhone 14 Pro और iPhone 14 Pro Max में 48MP का मेन कैमरा मिलता है, जबकि iPhone 14 और iPhone 14 Plus में 12MP का मेन कैमरा मिलता है।

TRENDING NOW

रिपोर्ट के मुताबिक, एप्पल की अपकमिंग iPhone सीरीज में Sony का कैमरा सेंसर मिल सकता है। इस साल Apple iPhone 15 Series में iPhone 15, iPhone 15 Plus, iPhone 15 Pro, iPhone 15 Pro Max और iPhone 15 Ultra पेश किया जा सकता है।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Harshit Harsh

Select Language