comscore

Apple Fitness+ में आने वाला है बड़ा बदलाव, जनवरी 2026 को लेकर टीजर ने बढ़ाया सस्पेंस

Apple Fitness+ को लेकर Apple ने जनवरी 2026 का एक टीजर जारी किया है, जिसने यूजर्स की उत्सुकता बढ़ा दी है। नए साल की शुरुआत में नए फीचर्स, फिटनेस प्रोग्राम्स या खास चैलेंज आने की उम्मीद है, खासकर तब जब यह सेवा हाल ही में भारत में लॉन्च हुई है। आइए जानते हैं...

Edited By: Ashutosh Ojha | Published By: Ashutosh Ojha | Published: Dec 31, 2025, 06:01 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Apple ने अपने फिटनेस सब्सक्रिप्शन सर्विस Apple Fitness+ को लेकर एक टीजर जारी किया है, जिससे यह संकेत मिलता है कि जनवरी 2026 में इसमें कुछ बड़े नए फीचर्स या प्रोग्राम्स जोड़े जा सकते हैं। यह टीजर ऐसे समय में आया है जब Apple Fitness+ ने हाल ही में भारत समेत 28 नए देशों में अपनी सेवाएं शुरू की हैं। कंपनी ने अभी आधिकारिक तौर पर किसी फीचर की पुष्टि नहीं की है लेकिन नए साल की शुरुआत को देखते हुए यूजर्स में उत्सुकता काफी बढ़ गई है। आमतौर पर Apple जनवरी के महीने में नए फिटनेस Content और Challenges लॉन्च करता है, ऐसे में यह टीजर काफी अहम माना जा रहा है।

इंस्टाग्राम पर शेयर किया टीजर

यह टीजर Apple Fitness+ के आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट (@applefitnessplus) पर शेयर किया गया है। वीडियो में पुराने अखबारों जैसी हेडलाइन्स दिखाई गई हैं, जिनमें लिखा है ‘Something Big is Coming to Apple Fitness+’ और ‘The Countdown Begins. Apple Fitness+ 2026 is Almost Here’ इसके अलावा टीजर में एक लाइन और है ‘January will be one to watch’ यानी जनवरी का महीना खास होने वाला है। इन संकेतों से साफ है कि Apple नए साल की शुरुआत में Fitness+ को लेकर कोई बड़ा ऐलान कर सकता है, हालांकि यह नया फीचर होगा या कोई नया फिटनेस प्रोग्राम, इसका खुलासा अभी नहीं हुआ है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Apple Fitness+ (@applefitnessplus)

जनवरी में शुरुआत होगी Apple Watch Activity Challenge की

Apple हर साल जनवरी में अपने ‘Ring in the New Year’ Apple Watch Activity Challenge की शुरुआत करता है, जिसका मकसद यूजर्स को नए साल में फिट और एक्टिव रहने के लिए प्रेरित करना होता है। ऐसे में माना जा रहा है कि यह टीजर उसी से जुड़ा हो सकता है या फिर Fitness+ में कुछ नए वर्कआउट टाइप्स, ट्रेनिंग प्रोग्राम्स या बेहतर पर्सनलाइजेशन फीचर्स जोड़े जा सकते हैं। वहीं कुछ रिपोर्ट्स में यह भी कहा गया है कि Apple एक नए AI-Based Health+ सर्विस पर काम कर रहा है, जो यूजर्स को पर्सनल हेल्थ इंसाइट्स और कोचिंग देगा। हालांकि यह सर्विस iOS 26.4 के साथ आने की उम्मीद है, इसलिए जनवरी 2026 में इसके लॉन्च की संभावना कम मानी जा रही है।

Apple डेवलप कर रहा है AI-पावर्ड हेल्थ एजेंट

रिपोर्ट्स के मुताबिक, Apple एक AI-पावर्ड हेल्थ एजेंट भी डेवलप कर रहा है, जो वर्चुअल डॉक्टर की तरह काम करेगा। यह सिस्टम iPhone, Apple Watch और AirPods जैसे डिवाइसेज से मिलने वाले डेटा का एनालाइज कर यूजर को पर्सनल हेल्थ सलाह और सुझाव देगा। इसी बीच Apple Fitness+ का भारत, हांगकांग, सिंगापुर और नीदरलैंड्स जैसे देशों में विस्तार होना कंपनी के फिटनेस और हेल्थ इकोसिस्टम को और मजबूत करता है।