comscore

Apple Fitness Plus भारत में इस तारीख को होगा लॉन्च, जानें कीमत से लेकर फीचर्स तक सब कुछ

Apple ने भारत में अपने प्रीमियम फिटनेस प्लेटफॉर्म Apple Fitness Plus को लॉन्च करने का फैसला किया है। इसे खासतौर पर Apple डिवाइसेज के साथ रियल-टाइम हेल्थ डेटा, स्मार्ट वर्कआउट्स और पर्सनलाइज्ड फिटनेस गाइड देने के लिए बनाया गया है। आइए जानते हैं कब होगा लॉन्च...

Published By: Ashutosh Ojha | Published: Dec 09, 2025, 12:00 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Apple ने आखिरकार भारत में अपने प्रीमियम फिटनेस प्लेटफॉर्म Apple Fitness Plus को लॉन्च करने का फैसला कर लिया है। यह सेवा 15 दिसंबर से भारतीय यूजर्स के लिए उपलब्ध होगी। कंपनी का कहना है कि यह Fitness Plus का अब तक का सबसे बड़ा ग्लोबल एक्सपेंशन है, जिसके तहत इसे 49 देशों और क्षेत्रों में शुरू किया जा रहा है। Apple Fitness Plus को खासतौर पर Apple डिवाइस इकोसिस्टम के साथ बेहतरीन तरीके से काम करने के लिए तैयार किया गया है ताकि यूजर्स को अपनी फिटनेस जर्नी में रियल-टाइम डाटा, एनालिटिक्स और एक्सक्लूसिव कंटेंट मिले। भारत में इसकी एंट्री के साथ Apple का उद्देश्य फिटनेस और वेलनेस टेक्नोलॉजी को और ज्यादा स्मार्ट और पर्सनलाइज्ड बनाना है।

क्या है Apple Fitness Plus और कैसे काम करता है?

Apple Fitness Plus एक सब्सक्रिप्शन-आधारित फिटनेस और वेलनेस प्लेटफॉर्म है, जो iPhone, iPad, Apple Watch, AirPods Pro 3, Powerbeats Pro 2 और Apple TV जैसे Apple डिवाइसेज से कनेक्ट होकर काम करता है। इसमें यूजर्स को रियल-टाइम में हार्ट रेट, कैलोरी बर्न, एक्टिविटी रिंग प्रोग्रेस जैसी महत्वपूर्ण हेल्थ मेट्रिक्स दिखाई देती हैं। इस सेवा में 12 प्रकार के वर्कआउट शामिल हैं, जैसे कि Strength, Yoga, HIIT, Pilates, Dance, Cycling, Meditation और Kickboxing जो 5 मिनट से लेकर 45 मिनट तक के सेशन में मिलते हैं। यूजर्स अपने पसंदीदा वर्कआउट, ट्रेनर और म्यूजिक के अनुसार Custom Plans बना सकते हैं। Burn Bar फीचर से वे अपनी मेहनत की तुलना दुनिया भर के बाकी यूजर्स से कर सकते हैं और लगातार अपने फिटनेस गोल्स को पूरा करने के लिए प्रेरित रह सकते हैं।

Apple Fitness Plus में कौन-कौन सा म्यूजिक और फीचर्स मिलेंगे?

Fitness Plus की सबसे बड़ी खासियत है इसका Apple Music के साथ डीप इंटीग्रेशन, जहां यूजर्स को वर्कआउट के दौरान Taylor Swift, Beyoncé, BTS, Coldplay और Selena Gomez जैसे ग्लोबल सुपरस्टार्स का म्यूजिक सुनने का मौका मिलता है। प्लेटफॉर्म में Upbeat Anthems, Latest Hits, Hip-Hop/R&B, Latin Beats और K-Pop जैसी कई म्यूजिक कैटेगरी दी गई हैं। इसके अलावा Artist Spotlight वर्कआउट्स उन लोगों के लिए परफेक्ट हैं जो अपने पसंदीदा स्टार्स के गानों पर ट्रेनिंग करना पसंद करते हैं। Fitness Plus में Stay Consistent, Push Further और Get Started जैसी प्लानिंग गाइड्स भी शामिल हैं, जो यूजर्स को नियमित फिटनेस रूटीन बनाने और उसे बनाए रखने में मदद करती हैं। ‘Time to Walk’ सीरीज में सेलिब्रिटीज की कहानियां और म्यूजिक शामिल है, जो वॉकिंग को और भी दिलचस्प बनाता है।

कीमत और ऑफर

Apple Fitness Plus 15 दिसंबर से भारत में उपलब्ध होगा। इसकी कीमत ₹149 प्रति माह या ₹999 प्रति वर्ष रखी गई है, जिसे एक सब्सक्रिप्शन पर 5 फैमिली मेंबर्स के साथ शेयर किया जा सकता है। यह सेवा iPhone 8 या उससे नए मॉडलों पर (iOS 16.1 या बाद का वर्जन) और Apple Watch Series 3 या उनसे नए वर्जन पर काम करेगी। लॉन्च ऑफर के तहत अगर ग्राहक नया Apple Watch, iPhone, iPad, Apple TV, AirPods Pro 3 या Powerbeats Pro 2 खरीदते हैं, तो उन्हें 3 महीने का Apple Fitness Plus बिल्कुल मुफ्त मिलेगा। Apple का दावा है कि भारत में यूजर्स को फिटनेस और वेलनेस का ऐसा स्मार्ट एक्सपीरियंस मिलेगा, जो उनकी दैनिक लाइफस्टाइल को और आसान, प्रेरक और हेल्दी बनाएगा।