comscore

भारत में iPhone 17 की तैयारियों पर लग सकता है ब्रेक? चीन ने वापस बुला लिए अपने इंजीनियर

Apple को भारत में iPhone 17 बनाने की बड़ी उम्मीद थी, लेकिन अचानक Foxconn के 300 से ज्यादा चीनी इंजीनियरों की वापसी ने सबको चौंका दिया है। इससे फैक्ट्रियों में हड़कंप मच गया है और सवाल उठ रहे हैं क्या भारत में iPhone मैन्युफैक्चरिंग पर ब्रेक लगने वाला है?

Published By: Ashutosh Ojha | Published: Jul 03, 2025, 01:23 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

news और पढें: iPhone जैसे रंग में रंगेगा Samsung Galaxy S26 Ultra? सामने आई लीक तस्वीर, आपने देखी?

Apple को भारत में iPhone 17 बनाने की तैयारी के बीच एक बड़ा झटका लगा हैकंपनी की सबसे बड़ी मैन्युफैक्चरिंग पार्टनर Foxconn ने अचानक कई चीनी इंजीनियरों को भारत से वापस बुला लिया हैयह फैसला ऐसे समय आया है जब Apple भारत को अपने सबसे बड़े मैन्युफैक्चरिंग हब में बदलने की कोशिश कर रहा हैआइए जानते हैं इसके पीछे की क्या वजह है और क्या इससे भारत में iPhone के प्रोडक्शन की रफ्तार धीमी पड़ सकती है news और पढें: Flipkart Big Billion Days 2025: iPhones की 5 इन डील्स पर होगी सबकी निगाहें, Out of Stock होने से पहले ऐसे लपकें

अचानक वापसी से फैक्ट्री में हलचल

भारत में Apple के iPhone बनाने वाली प्रमुख कंपनी Foxconn ने बीते दो महीनों में 300 से ज्यादा चीनी इंजीनियर और तकनीकी कर्मचारियों को वापस चीन बुला लिया हैये सभी कर्मचारी तमिलनाडु की iPhone असेंबली यूनिट्स में काम कर रहे थेहालांकि अभी तक इनकी अचानक वापसी के पीछे की वजह साफ नहीं हुई हैयह फैसला ऐसे वक्त में लिया गया है जब Apple अपने नए iPhone 17 के मैन्युफैक्चरिंग की तैयारियों में तेजी ला रहा हैइन कर्मचारियों की कमी से फैक्ट्री चलाने में परेशानियां बढ़ सकती हैं news और पढें: iPhone 17 Series की सेल 19 सितंबर से होगी शुरू, ऐसे मिलेगा 6000 का डिस्काउंट, EMI ऑफर भी 1 नंबर

चीन-अमेरिका तनाव का असर?

जानकारों का मानना है कि यह कदम अमेरिका और चीन के बीच चल रहे व्यापारिक तनाव के कारण उठाया गया हो सकता हैअमेरिका की ओर से चीनी कंपनियों पर कई तरह की पाबंदियां और टैरिफ लगाए जा रहे हैं, जिससे माहौल संवेदनशील बना हुआ हैFoxconn, जो ताइवान की कंपनी है, लेकिन चीन में भी इसका बड़ा नेटवर्क है, यह कंपनी भारत में अपना काम तेजी से बढ़ा रही हैकंपनी ने हाल ही में तमिलनाडु के ओरगड़म में ESR इंडस्ट्रियल पार्क में एक नई यूनिट शुरू की है, जिससे साफ है कि Apple भारत में अपने मैन्युफैक्चरिंग नेटवर्क को मजबूत करना चाहता है

भारत में बड़े निवेश की तैयारी

मई 2025 में Foxconn ने बेंगलुरु के पास देवनहल्ली में $2.56 बिलियन (करीब 21,000 करोड़ रुपये) का निवेश कियाइस प्लांट में साल के अंत तक 1 लाख iPhone बनाने का लक्ष्य हैयहां महिलाओं के लिए खास डॉरमिटरी भी बनाई जा रही है, जो 30,000 कर्मचारियों को रहने की सुविधा देगीमार्च से मई के बीच Foxconn ने भारत से $3.2 बिलियन के iPhone निर्यात किए, जिनमें से 97% अमेरिका भेजे गएमई महीने में ही भारत से लगभग $1 बिलियन के iPhone अमेरिका भेजे गए, जो मार्च 2025 के $1.3 बिलियन के बाद दूसरी सबसे बड़ी शिपमेंट थी

भारत में iPhone मैन्युफैक्चरिंग का भविष्य

भारत अब दुनिया भर में बनने वाले iPhone का लगभग 20% हिस्सा बना रहा हैApple का लक्ष्य है कि 2026 तक अमेरिका में बिकने वाले ज्यादातर iPhone भारत में बनेंइसके लिए सरकार ने Foxconn और HCL के साथ मिलकर 3,700 करोड़ रुपये की लागत से एक सेमीकंडक्टर प्लांट को भी मंजूरी दी है