Written By Mona Dixit
Published By: Mona Dixit | Published: Aug 27, 2024, 07:29 AM (IST)
Apple Event 2024: एप्पल ने अपने अपकमिंग इवेंट की डेट अनाउंस कर दी है। कंपनी ने अगले महीने एक बड़ा इवेंट होस्ट करने वाली है। इसमें iPhone 16 Series के साथ-साथ नई जनरेशन के Airpods और iWatch आदि प्रोडक्ट लॉन्च किए जाएंगे। इस इवेंट को ऑफलाइन किया जा रहा है। हालांकि, कंपनी अपने साल के सबसे बड़े इवेंट में एक इस इवेंट की लाइव स्ट्रीमिंग की जाएगी, जिसे लोग ऑनलाइन देख सकेंगे। इवेंट का आयोजन सितंबर के शुरुआत में किया जा रहा है। आइये, पूरी डिटेल के लिए आगे पढ़ते हैं। और पढें: 48MP कैमरा, A18 Pro चिप, 1TB स्टोरेज के साथ आए Apple iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max, जानें भारत में कितनी है कीमत
Apple Event 2024 का आयोजन 9 सितंबर, 2024 को होने वाला है। कंपनी ने एक इंवीटेशन शेयर करके अपने इवेंट की डेट अनाउंस की है। इसका आयोजन कैलिफोर्निया के एप्पल पार्क में स्टीव जॉब्स थिएटर में किया जाएगा। इवेंट 10:00 AM PT यानी भारत के समय अनुसार रात 10:30 बजे किया जाएगा। एप्पल इवेंट की लाइव स्ट्रीमिंग भी करेगा। इसे कंपनी के YouTube चैनल और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लाइव देखा जा सकेगा। या आप सीधा नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके भी इवेंट देख सकते हैं। और पढें: Apple Airpods 4, AirPods Max हेडफोन और Airpods Pro 2 लॉन्च, जानें कीमत
हमेशा की तरह इस बार भी डेट और टाइम के लिए अलावा एप्पल ने इवेंट की कोई भी डिटेल शेयर नहीं की है। इवेंट में लॉन्च होने वाले प्रोडक्ट की अभी कोई भी जानकारी नहीं दी गई है। हालांकि, पिछले काफी समय से आ रही रिपोर्ट्स से पता चल गया कि इवेंट में कंपनी अपने किन प्रोडक्ट से पर्दा उठाएगी।
मीडिया इंविटेशन में It’s Glowtime लिखा गया है। इससे संकेत मिल रहे हैं कि नए Apple प्रोडक्ट के साथ कुछ कलरफुल या डिस्प्ले से संबंधित अपग्रेड भी इवेंट में देखने को मिलेंगे। हालांकि, डिटेल इवेंट के दिन ही सामने आएगी।
इस इवेंट में कंपनी iPhone 16 Series, Apple Watch Series 10 और AirPods 4 लॉन्च करेगी। इसके अलावा, और भी कई बड़ी घोषणाएं देखने को मिल सकती हैं।
iPhone 16 is coming! pic.twitter.com/IZKBtj6hAb
— Apple Hub (@theapplehub) August 26, 2024
Trending Now