Written By Mona Dixit
Published By: Mona Dixit | Published: Mar 11, 2025, 10:19 AM (IST)
Apple ने हाल ही में कई प्रोडक्ट लॉन्च किए हैं। इसमें आईफोन से लेकर नए iPad तक, कई आइटम्स शामिल हैं। नए प्रोडक्ट लॉन्च करने के साथ-साथ कंपनी ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट और ऑनलाइन स्टोर से कई प्रोडक्ट हटा भी दिए हैं। इसका मतलब है कि एप्पल ने अपने कई प्रोडक्ट बंद कर दिए हैं। आइये, इन सभी प्रोडक्ट की लिस्ट देखते हैं। और पढें: Apple iPhone Fold की लॉन्चिंग टली, अब 2027 में आ सकता है कंपनी का पहला फोल्डेबल, लीक में हुआ खुलासा
Apple ने नए iPad Air लॉन्च किए हैं। नए iPad Air के बाद कंपनी ने M2 चिप वाला iPad और 10वीं जेनरेशन वाला iPad बंद कर दिया है। आईपैड की यह नई जेनरेशन अब पेश की गई है और पुरान आईपैड की तुलना में बेहतरीन परफॉर्मेंस देती है। और पढें: iPhone 16e को 45,990 रुपये में खरीदने का मौका, Amazon-Flipkart नहीं, यहां मिलेगी डील
Apple M4 वाला Macbook Air लॉन्च होने के बाद कंपनी ने M3 चिपसेट वाले MacBook Air की बिक्री बंद कर दी है। इसे कंपनी ने मार्च, 2023 में लॉन्च किया गया था।
कंपनी ने हाल ही में M3 Ultra प्रोसेसर के साथ नए Mac Studio भी लॉन्च किए हैं। इन मॉडल ने M2 Max और M2 Ultra चिपसेट वाले Mac Studio को रिप्लेस किया है। इन्हें दो साल पहले WWDC में पेश किया गया था।
कंपनी ने हाल ही में iPhone 16 Series लॉन्च की है। साथ ही, कंपनी ने iPhone 16e फोन भी पेश किया है। अब इस साल सितंबर में एप्पल iPhone 17 Series लॉन्च करने की तैयारी में है। इससे पहले कंपनी ने iPhone 14, iPhone 14 Plus और थर्ड जेनरेशन iPhone SE को अपने ऑनलाइन स्टोर से हटा दिया है। इसका मतलब है कि अब ये फोन्स बिक्री के लिए उपलब्ध नहीं है।
नए प्रोडक्ट को बेहतर कैमरा सेटअप, परफॉर्मेंस और लंबे समय तक चलने वाली बैटरी के साथ लाया गया है। नए आईफोन्स में कई AI फीचर्स भी मिल रहे हैं। इस समय iPhones को कई ऑफर्स के साथ खरीदने का मौका भी दिया जा रहा है। सितंबर में नई सीरीज की लॉन्चिंग के बाद कंपनी और भी आईफोन्स की बिक्री बंद कर सकती है।