comscore

Apple AirPods Pro में मिलेंगे कई हेल्थ फीचर, सुनने की शक्ति की करेगा पहचान

Apple AirPods में कई नए हेल्थ फीचर्स जुड़ने वाले हैं। एप्पल के अपकमिंग ईयरबड्स में हिअरिंग एड्स के साथ-साथ बॉडी टेम्परेचर सेंसर आदि मिल सकते हैं।

Published By: Harshit Harsh | Published: Jul 03, 2023, 03:35 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Apple AirPods Pro में कई नए हेल्थ फीचर्स मिल सकते हैं।
  • एप्पल के इन ईयरबड्स के बारे में जानकारी सामने आई है।
  • इसमें टेम्पेरेचर और हिअरिंग एड्स फीचर भी दिया जा सकता है।
techlusive.in Written By article news

Written By

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Apple AirPods दुनियाभर में सबसे ज्यादा बिकने वाले ईयरबड्स हैं। साल 2021 में एप्पल ने 12.1 बिलियन डॉलर (करीब 1 लाख करोड़ रुपये) के ईयरबड्स बेचे थे। एप्पल ईयरबड्स में ओपन-ईयर डिजाइन मिलता है। इसके अलावा ये एक्टिव नॉइज कैंसिलेशन फीचर के साथ आता है। AirPods में एप्पल जल्द नया हियरिंग हेल्थ फीचर जोड़ने वाला है, जो iOS 17 को सपोर्ट करेगा। यह फीचर कम सुनने वाले लोगों की दिक्कतें दूर कर सकता है। साथ ही, यूजर की बॉडी का टेम्परेचर ईयर कनाल के जरिए भी माप सकेगा। इसके अलावा अपकमिंग AirPods में USB Type C फीचर भी मिलेगा। news और पढें: Apple जल्द लॉन्च सकता है AirPods Pro 3 का अपग्रेड वर्जन, H3 Chip और IR Camera हो सकते हैं खास फीचर्स

एप्पल के अपकमिंग ईयरबड्स AirPods Pro और AirPods Max के नाम से आ सकते हैं। ब्लूमबर्ग के मार्क गुरमन ने दावा किया है कि एप्पल के अपकमिंग ट्रू वायरलेस ईयरबड्स में हियरिंग हेल्थ मॉनिटरिंग फीचर मिल सकता है, जो टोन्स और साउंड बेस्ड एल्गोरिदम पर काम करता है। यह फीचर यूजर को यह बताने में मदद करेगा कि वो कैसे साउंड्स को सुनते हैं। news और पढें: Flipkart Sale में Apple के AirPods Pro 2 पर मिल रहा 8,690 रुपए का जबरदस्त डिस्काउंटट

क्या AirPods Pro हिअरिंग डिवाइस का करेगा काम?

मार्क गुरमन के मुताबिक, एप्पल का अपकमिंग ईयरबड्स कई तरह के हेल्थ फीचर्स के साथ आएगा। गुरमन ने अपने पावर ऑन न्यूजलेटर में दावा किया है कि इसमें ऐसा फीचर मिलेगा, जो बताएगा कि यूजर सुनने की शक्ति से ग्रसित है या नहीं। एप्पल ने पहले ही ऑडियोग्राम फीचर लॉन्च किया है जो यूजर को ईयरफोन को ट्यून करने की आजादी देता है। हालांकि, यह फीचर पहले थर्ड पार्टी ऐप के जरिए काम कर रहा था। नए एप्पल ईयरबड्स में यह फीचर इनबिल्ट मिल सकता है।

रिपोर्ट के मुताबिक, Apple AirPods Pro में एक ऐसा सेंसर मिलेगा, जो यूजर का बॉडी टेम्परेचर ईयर कनाल के जरिए मेजर कर सकेगा ताकि शरीर का सटीक तापमान मिल सके। ऐसा दावा किया जा रहा है कि यह फीचर iOS 17 में मिलेगा, जिसे कंपनी ने WWDC 2023 में पेश किया था। इसके अलावा AirPods Pro में USB Type C चार्जिंग फीचर मिल सकता है। एप्पल का यह ईयरबड्स आने वाले कुछ महीने या अगले साल लॉन्च किया जा सकता है।