Published By: Harshit Harsh | Published: Jul 03, 2023, 03:35 PM (IST)
Apple AirPods दुनियाभर में सबसे ज्यादा बिकने वाले ईयरबड्स हैं। साल 2021 में एप्पल ने 12.1 बिलियन डॉलर (करीब 1 लाख करोड़ रुपये) के ईयरबड्स बेचे थे। एप्पल ईयरबड्स में ओपन-ईयर डिजाइन मिलता है। इसके अलावा ये एक्टिव नॉइज कैंसिलेशन फीचर के साथ आता है। AirPods में एप्पल जल्द नया हियरिंग हेल्थ फीचर जोड़ने वाला है, जो iOS 17 को सपोर्ट करेगा। यह फीचर कम सुनने वाले लोगों की दिक्कतें दूर कर सकता है। साथ ही, यूजर की बॉडी का टेम्परेचर ईयर कनाल के जरिए भी माप सकेगा। इसके अलावा अपकमिंग AirPods में USB Type C फीचर भी मिलेगा। और पढें: Apple जल्द लॉन्च सकता है AirPods Pro 3 का अपग्रेड वर्जन, H3 Chip और IR Camera हो सकते हैं खास फीचर्स
एप्पल के अपकमिंग ईयरबड्स AirPods Pro और AirPods Max के नाम से आ सकते हैं। ब्लूमबर्ग के मार्क गुरमन ने दावा किया है कि एप्पल के अपकमिंग ट्रू वायरलेस ईयरबड्स में हियरिंग हेल्थ मॉनिटरिंग फीचर मिल सकता है, जो टोन्स और साउंड बेस्ड एल्गोरिदम पर काम करता है। यह फीचर यूजर को यह बताने में मदद करेगा कि वो कैसे साउंड्स को सुनते हैं। और पढें: Flipkart Sale में Apple के AirPods Pro 2 पर मिल रहा 8,690 रुपए का जबरदस्त डिस्काउंटट
Apple is planning to switch to USB-C on all AirPods models, starting with the AirPods Pro as early as this year. It’s also looking at price cuts/cheaper models. The AirPods Pro 2 will also work with the Vision Pro https://t.co/8ckDBoM18Q
और पढें: सख्त नियम, एप्पल को दोबारा लॉन्च करना पड़ा AirPods Pro
— Mark Gurman (@markgurman) July 2, 2023
मार्क गुरमन के मुताबिक, एप्पल का अपकमिंग ईयरबड्स कई तरह के हेल्थ फीचर्स के साथ आएगा। गुरमन ने अपने पावर ऑन न्यूजलेटर में दावा किया है कि इसमें ऐसा फीचर मिलेगा, जो बताएगा कि यूजर सुनने की शक्ति से ग्रसित है या नहीं। एप्पल ने पहले ही ऑडियोग्राम फीचर लॉन्च किया है जो यूजर को ईयरफोन को ट्यून करने की आजादी देता है। हालांकि, यह फीचर पहले थर्ड पार्टी ऐप के जरिए काम कर रहा था। नए एप्पल ईयरबड्स में यह फीचर इनबिल्ट मिल सकता है।
रिपोर्ट के मुताबिक, Apple AirPods Pro में एक ऐसा सेंसर मिलेगा, जो यूजर का बॉडी टेम्परेचर ईयर कनाल के जरिए मेजर कर सकेगा ताकि शरीर का सटीक तापमान मिल सके। ऐसा दावा किया जा रहा है कि यह फीचर iOS 17 में मिलेगा, जिसे कंपनी ने WWDC 2023 में पेश किया था। इसके अलावा AirPods Pro में USB Type C चार्जिंग फीचर मिल सकता है। एप्पल का यह ईयरबड्स आने वाले कुछ महीने या अगले साल लॉन्च किया जा सकता है।