comscore

Apple जल्द लॉन्च सकता है AirPods Pro 3 का अपग्रेड वर्जन, H3 Chip और IR Camera हो सकते हैं खास फीचर्स

Apple फिर से अपने AirPods Pro 3 को अपग्रेड करने की तैयारी में है, नए वर्जन में H3 Chip और IR Camera जैसे खास फीचर्स आ सकते हैं। इससे साउंड क्वालिटी बेहतर होगी और यूजिंग एक्सीपिरियंस और भी स्मार्ट और इंटरेक्टिव बन सकता है। आइए जानते हैं...

Edited By: Ashutosh Ojha | Published By: Ashutosh Ojha | Published: Oct 13, 2025, 12:08 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Apple ने सितंबर में iPhone 17 सीरीज के साथ AirPods Pro 3 लॉन्च किए थे। नए AirPods Pro 3 में कई नए फीचर्स जैसे हार्ट रेट मॉनिटरिंग भी दिए गए थे, जो यूजर्स के लिए काफी शानदार साबित हुए लेकिन अब ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार, Apple पहले ही अगले वर्जन पर काम कर रहा है, जिसमें H3 चिप और IR कैमरा जैसी नई टेक्नोलॉजी शामिल हो सकती हैं। हालांकि यह स्पष्ट नहीं है कि कंपनी इसे AirPods Pro 4 नाम देगी या मौजूदा AirPods Pro 3 का अपग्रेड वर्जन पेश करेगी।

H3 चिप और IR कैमरा से क्या फायदे होंगे?

रिपोर्ट के अनुसार, Apple नए AirPods के लिए H3 चिप पर काम कर रहा है। AirPods Pro 3 में H2 चिप लगी हुई थी जो इसके पिछले मॉडल के समान थी। H3 चिप के आने से साउंड क्वालिटी बेहतर होगी और लैटेंसी कम होगी, जिससे यूजिंग एक्सपीरियंस और भी स्मूद हो जाएगा। इसके अलावा विश्लेषक मिंग-ची कुओ का मानना है कि इस नए वर्जन में हार्डवेयर अपग्रेड के साथ IR कैमरा भी जोड़ा जा सकता है। IR कैमरा एयरपॉड्स में एयर जेस्चर और Apple Vision Pro के साथ बेहतर इंटिग्रेशन का सपोर्ट कर सकता है।

क्या Apple AirPods Pro 3 के दो वर्जन पेश करेगा?

मीडिया रिपोर्ट्स में यह भी कहा गया है कि Apple AirPods Pro 3 के अपग्रेड वर्जन को दो अलग-अलग वर्जन में पेश कर सकता है। टिप्सर Instant Digital के अनुसार, यह रणनीति चीन की सोशल मीडिया साइट Weibo पर शेयर की गई थी। इससे यूजर्स को ऑप्शन मिलेंगे और Apple पुराने मॉडल को अपडेट करने के बजाय नए वर्जन के रूप में पेश करेगा। इससे पहले भी Apple ने AirPods 4 के दो वर्जन पेश किए थे, एक एक्टिव नॉइज कैंसलेशन (ANC) के साथ और दूसरा बिना ANC के।

भविष्य में AirPods में और कौन से फीचर्स आ सकते हैं?

भविष्य में Apple AirPods में और भी हेल्थ फीचर्स जोड़ने की योजना बना रहा है, जिसमें टेम्परेचर सेंसर जैसी टेक्नोलॉजी शामिल हो सकती है। अपग्रेडेड AirPods Pro अगले साल लॉन्च होने की संभावना है। वहीं Apple AirPods Max का नया वर्जन 2027 तक पेश कर सकता है। कुल मिलाकर Apple अपने ऑडियो डिवाइस की टेक्नोलॉजी को लगातार अपडेट करता रहेगा और यूजर्स को नए और इंटरेक्टिव एक्सपीरियंस देने की कोशिश करेगा।