comscore

Apple AirPods में हो सकता है ये बड़ा बदलाव, लीक में हुआ खुलासा

करीब 10 साल से Apple AirPods अपने व्डाइट कलर के लिए जाने जाते हैं लेकिन अब कुछ तस्वीरें और लीक सामने आई हैं, जिनमें AirPods Pink और Yellow जैसे नए कलर्स में नजर आ रहे हैं। इससे यह सवाल उठ रहा है कि क्या Apple जल्द ही यूजर्स को कलर्ड AirPods का ऑप्शन दे सकता है? आइए जानते हैं...

Published By: Ashutosh Ojha | Published: Dec 29, 2025, 09:41 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

करीब 10 सालों से Apple के AirPods अपने चमकदार व्हाइट कलर के लिए जाने जाते हैं लेकिन हाल ही में लीक हुई कुछ तस्वीरों हुई हैं जिसमें AirPods के शुरुआती प्रोटोटाइप Pink और Yellow जैसे चमकीले कलर्स में नजर आ रहे हैं। फेमस लीकर Kosutami ने ये तस्वीरें शेयर की हैं, जो कथित तौर पर पहली पीढ़ी के AirPods के डेवलप के समय की हैं।

ये कलर्स AirPods सिर्फ Raw Samples नहीं थे

रिपोर्ट के मुताबिक, ये कलर्स AirPods सिर्फ Raw Samples नहीं थे, बल्कि पूरी तरह काम करने वाले फुली रियलाइज्ड मॉडल थे। 9to5Mac के अनुसार, ये प्रोटोटाइप Apple के इंटरनल टेस्टिंग प्रोग्राम का हिस्सा थे और इनका डिजाइन iPhone 5c से प्रेरित था, जो अपने समय में चमकीले कलर्स के लिए जाना जाता था। खासतौर पर गुलाबी और पीले AirPods उस दौर की याद दिलाते हैं, जब Apple अपने प्रोडक्ट्स में कलर्स के साथ ज्यादा प्रयोग करता था।

Apple AirPods

यह पहली बार नहीं है जब कलर्ड AirPods की चर्चा सामने आई हो

साल 2023 में भी Kosutami ने दावा किया था कि Apple ने iPhone 7 के कलर्स से मेल खाते AirPods पर टेस्टिंग की थी। इनमें Pink, Product Red, Purple, Black और यहां तक कि Blonde नाम का एक शेड भी शामिल था लेकिन हर बार की तरह Apple ने आखिरकार अपने क्लासिक व्डाइट कलर को ही चुना।

क्या आने वाले समय में यूजर्स को मिलेंगे कलर्ड AirPods के नए ऑप्शन?

अब जब यूजर्स ज्यादा पर्सनलाइजेशन और स्टाइलिश गैजेट्स की मांग कर रहे हैं तो माना जा रहा है कि Apple आने वाले AirPods अपडेट में हल्के पेस्टल कलर्स या लिमिटेड एडिशन कलर ऑप्शन पेश कर सकता है जैसे MacBook और iPad के कलर्स की रेंज बढ़ाई गई है, वैसे ही AirPods में भी बदलाव हो सकता है फिलहाल Apple की तरफ से कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है लेकिन अगर यह बदलाव होता है तो यह लगभग एक दशक बाद AirPods के डिजाइन में सबसे बड़ा विजुअल अपडेट होगा।