Apple जल्द लाने वाला है सबसे सस्ता MacBook, iPhone 17 Pro चिपसेट से होगा लैस

Apple अब एक सस्ता MacBook लाने वाला है, जिसमें iPhone 17 Pro का पावरफुल A19 Pro चिप होगा, यह नया मॉडल बजट में रहने वाले यूजर्स और छात्रों के लिए कितना यूजफुल होगा और क्या यह Apple के प्रीमियम लैपटॉप्स से मुकाबला कर पाएगा? आइए जानते हैं...

Published By: Ashutosh Ojha | Published: Sep 19, 2025, 02:12 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

news और पढें: M5 चिप वाला नया MacBook Pro इसी साल होगा लॉन्च, Apple इन नए प्रोजेक्ट पर भी कर रहा काम

Apple अपने प्रीमियम प्रोडक्ट्स के लिए दुनियाभर में मशहूर है, लेकिन अब कंपनी अपने ग्राहकों के लिए एक बड़ा सरप्राइज तैयार कर रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक Apple एक किफायती MacBook लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है, जिसमें iPhone 17 Pro का पावरफुल A19 Pro चिपसेट दिया जाएगा, पहले खबरें थीं कि कंपनी इसमें iPhone 16 Pro का A18 Pro चिप इस्तेमाल करेगी, लेकिन iPhone 17 सीरीज आने के बाद अब Apple A19 Pro को अपनाने की सोच रहा है। माना जा रहा है कि यह किफायती MacBook इस साल के अंत तक बाजार में पेश किया जा सकता है। news और पढें: Apple लॉन्च करेगा सस्ता MacBook, पहली बार इस्तेमाल होगा A18 Pro Chip, मिलेंगे AI फीचर्स

A19 Pro चिपसेट कितना तेज है?

A19 Pro चिपसेट परफॉर्मेंस के मामले में पिछले A18 Pro की तुलना में कहीं ज्यादा दमदार है। Geekbench स्कोर के अनुसार, iPhone 17 Pro का A19 Pro प्रोसेसर सिंगल-कोर पर 3895 और मल्टी-कोर पर 9746 अंक प्राप्त करता है। जबकि iPhone 16 Pro का A18 Pro प्रोसेसर सिंगल-कोर पर 3445 और मल्टी-कोर पर 8579 अंक हासिल करता है। इसका मतलब है कि A19 Pro से लैस यह किफायती MacBook काफी तेज और स्मूथ परफॉर्मेंस देगा, तुलना करें तो M2 MacBook एयर का सिंगल-कोर स्कोर 2596 और मल्टी-कोर स्कोर 9719 है, जो iPhone चिप्स से भी पीछे रह जाता है। यह दिखाता है कि आने वाला किफायती MacBook दमदार परफॉर्मेंस देगा। news और पढें: Apple ला रहा M3 चिप वाले नए iPads, आगे हफ्ते होंगे लॉन्च!

नया MacBook में कौन-कौन से आएंगे कलर्स?

इस नए MacBook में 12.9 इंच का डिस्प्ले होने की संभावना है, जो मौजूदा MacBook Air के 13.6 इंच स्क्रीन से थोड़ा छोटा होगा। हालांकि यह कॉम्पैक्ट साइज स्टूडेंट्स और बजट-फ्रेंडली ग्राहकों के लिए बेहतर साबित हो सकता है। रिपोर्ट्स बताती हैं कि Apple इस मॉडल को Pink, Blue, Silver and Yellow जैसे शानदार कलर्स में पेश करेगा, ताकि युवा और ट्रेंडी यूजर्स को भी यह लुभा सके। Apple की यह रणनीति उन मार्केट्स पर फोकस करने के लिए मानी जा रही है जहां यूजर्स कीमत को लेकर ज्यादा सोचते हैं, जैसे भारत।

कीमत कितनी होगी?

कीमत की बात करें तो यह किफायती MacBook अमेरिकी बाजार में $599 से $699 (लगभग 52,000 से 61,000 रुपये) के बीच लॉन्च हो सकता है। वहीं भारत में इसकी कीमत M4 MacBook Air से काफी कम होगी, जिसका शुरुआती दाम फिलहाल 99,900 रुपये है। अगर Apple वास्तव में इतनी कम कीमत पर MacBook लॉन्च करता है तो यह लैपटॉप इंडस्ट्री में बड़ा बदलाव ला सकता है और उभरते बाजारों में कंपनी की पकड़ और मजबूत हो जाएगी। कुल मिलाकर किफायती दाम, दमदार iPhone 17 Pro चिप और शानदार डिजाइन के चलते यह नया MacBook ग्राहकों के लिए एक बेहतरीन ऑप्शन साबित हो सकता है।