comscore

Apple ला रहा 12.9 इंच डिस्प्ले वाला नया iPad Air! लीक रेंडर्स में दिखा अलग डिजाइन

Apple ला रहा iPad Air का नया मॉडल। इसमें मिलेगा 12.9 इंच का डिस्प्ले। ऑनलाइन लीक हुए आईपैड के रेंडर्स।

Published By: Manisha | Published: Jan 21, 2024, 10:57 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Apple ला रहा iPad Air का नया मॉडल
  • नए iPad Air में मिल सकता है 12.9 इंच का डिस्प्ले
  • नए iPad Air के रेंडर्स हुए ऑनलाइन लीक
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Apple कंपनी जल्द ही नया iPad Air लॉन्च कर सकती है। लेटेस्ट लीक रिपोर्ट की मानें, तो कंपनी इस नए iPad Air को बड़े डिस्प्ले के साथ पेश करेगी, जिसका साइज 12.9 इंच हो सकता है। रिपोर्ट में एप्पल के इस टैब CAD रेंडर्स को लीक किया गया है। इन रेंडर्स में टैब की पहली झलक देखने को मिली है। बता दें, कंपनी के पोर्टपोलियो में 12.9 इंच का iPad Pro आता है। वहीं, अब कंपनी आईपैड एयर को 12.9 डिस्प्ले के साथ ला सकती है। यह कंपनी का पहला 12.9 इंच डिस्प्ले वाला iPad Air मॉडल होगा। इससे पहले इसे 10.9 इंच डिस्प्ले के साथ लाया जा चुका है। आइए जानते हैं सभी डिटेल्स। news और पढें: Apple iPad की कीमतें हुई धड़ाम, सस्ते में खरीदने का मौका

91mobiles की लेटेस्ट लीक रिपोर्ट में नए 12.9 इंच डिस्प्ले वाले iPad Air की जानकारी दी गई है। रिपोर्ट में इंडस्ट्री से जुड़े सोर्स के हवाले से इस टैब के CAD रेंडर्स लीक किए गए हैं, जिसमें इसकी पहली झलक देखने को मिली है। नए iPad Air का डिजाइन पुराने मॉडल के समान ही है, बस इसमें थोड़े बहुत बदलाव देखने को मिलेंगे। news और पढें: iPad पर क्रेजी डील, बिल्कुल मिस न करें यह डील

91mobiles

लीक रेंडर्स की बात करें, को नए iPad Air मॉडल में 12.9 इंच का डिस्प्ले देखा जा सकता है। टैब के पिछले मॉडल की तरह टॉप में Touch ID बटन दिया गया है। इसके अलावा, स्पीकर ग्रिल टॉप और बॉटम दोनों जगह मौजूद है। रेंडर्स में टैब का साइड पैनल पर दिखाया गया है। बॉटम पैनल में यूएसबी टाइप-सी पोर्ट को जगह दी गई है।

अंतर की बात करें, तो पुराने टैब में सर्कुलर बैक कैमरा डिजाइन दिया गया था। वहीं, नए टैब में रियर कैमरा को कैप्सूल आकार के मॉड्यूल में जगह दी गई है, जिसमें LED फ्लैश भी मौजूद है। बैक कैमरा डिजाइन को छोड़कर नए मॉडल में ज्यादा कुछ बदलाव देखने को नहीं मिला है।

फिलहाल, कंपनी ने नए iPad Air मॉडल से जुड़ी डिटेल्स रिवील नहीं की है। हालांकि, लीक्स में धीरे-धीरे करके इस टैब से जुड़ी जानकारियां सामने आ रही हैं। माना जा रहा है कि यह टैब M2 चिप से लैस हो सकता है।