comscore

भारत में लाखों एंड्रॉयड यूजर्स खतरे में, सरकार ने जारी किया हाई अलर्ट, तुरंत करें ये काम

आपका एंड्रॉयड फोन भी खतरे में है, सरकार ने एक बड़ा साइबर अलर्ट जारी किया है, जिसमें कहा गया है कि लाखों स्मार्टफोन्स हैकिंग के निशाने पर हैं। अगर आपने अपना फोन अपडेट नहीं किया है, तो आपका निजी डेटा खतरे में पड़ सकता है। आइए जानते हैं...

Published By: Ashutosh Ojha | Published: Nov 07, 2025, 05:01 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

भारत में इस्तेमाल हो रहे लाखों एंड्रॉयड स्मार्टफोन अब एक बड़े साइबर खतरे का सामना कर रहे हैं। सरकार की ओर से जारी की गई नई चेतावनी के अनुसार, एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम में एक गंभीर सुरक्षा खामी (Security Vulnerability) पाई गई है, जिसका फायदा उठाकर हैकर्स यूजर्स के फोन हैक कर सकते हैं। यह खामी इतनी खतरनाक है कि इससे हैकर्स फोन का पूरा कंट्रोल ले सकते हैं या यूजर के निजी डेटा तक पहुंच बना सकते हैं। इस चेतावनी को भारतीय कंप्यूटर इमरजेंसी रेस्पॉन्स टीम (CERT-In) ने ‘हाई सीवियरिटी’ कैटेगरी में रखा है, यानी यह खतरा बेहद गंभीर स्तर का है। news और पढें: WhatsApp–Telegram जैसी कंपनियां नई सरकारी SIM Binding पॉलिसी से नाराज, लेकिन Jio–Airtel ने इस फैसले का किया स्वागत

कौन-कौन से एंड्रॉयड वर्जन हैं खतरे में?

CERT-In के मुताबिक, गूगल एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम में कई खामियां पाई गई हैं, जिनका इस्तेमाल साइबर अपराधी यूजर के फोन पर मनमाना कोड चलाने, डिवाइस की सुरक्षा तोड़ने या सिस्टम को क्रैश करने के लिए कर सकते हैं। इस सुरक्षा खामी का असर भारत समेत दुनिया भर के उन सभी स्मार्टफोन्स पर पड़ सकता है जो एंड्रॉयड 13, एंड्रॉयड 14, एंड्रॉयड 15 या नए एंड्रॉयड 16 वर्जन पर चल रहे हैं। यानी अगर आपका फोन इन वर्जन में से किसी पर काम कर रहा है, तो आप भी इस साइबर खतरे का शिकार हो सकते हैं। news और पढें: भारत सरकार का बड़ा आदेश, अब हर नए स्मार्टफोन में होगा ये App, यूजर चाहें तो भी नहीं हटा पाएंगे

किन डिवाइसों और कंपनियों पर पड़ेगा असर?

रिपोर्ट के अनुसार, इस खामी का असर गूगल सिस्टम के कई टेक्निकल कंपोनेंट्स जैसे Qualcomm, NVIDIA, UNISOC और MediaTek प्रोसेसर वाले फोनों पर भी पड़ सकता है। इससे डिवाइस के सॉफ्टवेयर में गड़बड़ी, सिस्टम हैंग होना या निजी जानकारी जैसे फोटो, बैंकिंग डिटेल्स और पासवर्ड लीक होने जैसी घटनाएं हो सकती हैं। यानी इस बग का निशाना कोई एक कंपनी या फोन नहीं बल्कि लगभग हर एंड्रॉयड यूजर बन सकता है। इससे डेटा चोरी, सिस्टम की दिक्कत और डिवाइस पर अनऑथराइज्ड एक्सेस जैसी गंभीर समस्याएं पैदा हो सकती हैं। news और पढें: Google Chrome यूज करने वाले तुरंत करें ये काम, भारत सरकार ने दी बड़ी सुरक्षा चेतावनी

इस खतरे से कैसे बचें और क्या है समाधान?

हालांकि इससे बचने का सबसे आसान और कारगर उपाय है, अपने फोन को तुरंत अपडेट करना। गूगल ने इस सुरक्षा खामी को ठीक करने के लिए नया Android Security Patch जारी किया है। इसके लिए यूजर्स अपने फोन की ‘Settings’ में जाकर ‘About Phone’ या ‘System Update’ सेक्शन में अपडेट चेक कर सकते हैं। साथ ही भविष्य में सुरक्षित रहने के लिए Automatic Updates को ऑन रखना सबसे बेहतर ऑप्शन है। अगर आप समय पर अपने फोन का अपडेट करते हैं तो इस साइबर खतरे से पूरी तरह बचा जा सकता है। इसलिए अगर आपने अभी तक अपने फोन का सुरक्षा अपडेट नहीं किया है तो देर न करें, इसे तुरंत इंस्टॉल करें और अपने डेटा की सुरक्षा सुनिश्चित करें।