comscore

Android 15 Beta 2 इन फोन्स के लिए Google I/O 2024 में हुआ रिलीज, जानें टॉप 5 नए फीचर्स

Android 15 Beta 2 को गूगल पिक्सल के अलावा कई स्मार्टफोन्स के लिए रिलीज किया गया है। इसके साथ, कंपनी ने नए ऑपरेटिंग सिस्टम में विभिन्न नए फीचर्स भी बताए हैं।

Published By: Mona Dixit | Published: May 16, 2024, 09:51 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Android 15 Beta 2 को गूगल पिक्सल के अलावा कई स्मार्टफोन्स के लिए रिलीज किया गया है। इसके साथ, कंपनी ने नए ऑपरेटिंग सिस्टम में विभिन्न नए फीचर्स भी बताए हैं।
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Android 15 Beta 2: Google I/O 2024 इवेंट में कंपनी कई बड़ी घोषणाएं कर रही है। गूगल अपने एनुअल डेवलपर्स कॉन्फ्रेंस का आयोजन कैलिफोर्निया के माउंटेन व्यू स्थित अपने मुख्यालय में कर रहा है। इवेंट में कंपनी ने अपने अपकमिंग मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम Android 15 का दूसरा बीटा वर्जन रिलीज कर दिया है। इसके अलावा, कंपनी ने इस OS में मिलने वाले नए फीचर्स भी बताए हैं। एंड्रॉइड 15 को इस साल के अंत तक रोल आउट करना शुरू किया जाएगा। फिलहाल, बीटा वर्जन कुछ चुनिंदा डिवाइस के लिए है। आइये, नए बीटा वर्जन के फीचर्स और अन्य डिटेल जानते हैं। news और पढें: Google I/O Event 2025: Google Chrome अब अपने आप बदल देगा वीक पासवर्ड

Android 15 Beta 2 इन डिवाइस के लिए हुआ रिलीज

गूगल के इन फोन्स में मिल रहा नया OS

  • Pixel 6
  • Pixel 6 Pro
  • Pixel 6a
  • Pixel 7
  • Pixel 7 Pro
  • Pixel 7a
  • Pixel 8
  • Pixel 8 Pro
  • Pixel 8a
  • Pixel Fold
  • Pixel Table

गूगल फोन के अलावा इन स्मार्टफोन में मिल रहा अपडेट

गूगल के अलावा, OnePlus 12, iQOO 12, OnePlus Open, Realme 12 Pro+, Vivo X100 और Nothing Phone (2a) को भी नया OS मिल रहा है। इनके अलावा, Lenovo, SHARP, OPPO, realme, TECNO, Xiaomi, Nokia, ASUS, ZTE और HONOR के फोन्स में भी बीटा अपडेट मिलेगा।

बीटा 2 वर्जन में आए टॉप पांच फीचर्स

प्राइवेट स्पेस

Android 15 Beta 2 यूजर्स को सेंसटिव ऐप्स को लॉक के पीछे लॉक करने और उन्हें ऐप ड्रॉअर, सेटिंग्स, नोटिफिकेशन आदि से छिपाने की सुविधा देता है। यूजर्स अपने डिवाइस लॉक से अलग प्राइवेट स्पेस के लिए एक लॉक सेट कर सकते हैं। यह सैमसंग फोन पर सिक्योर फोल्डर के जैसा है, लेकिन सीधे ओएस में मिल रहा है।

थीफ डिटेक्शन लॉक

अब एंड्रॉइड, चोरी की एक्टिविटी का पता लगा सकता है और जब ऐसा होता है, तो डिवाइस अपने आप लॉक हो जाएगा। इस कारण यदि कोई यूजर का फोन यूज करते समय छीन लेता है, तो डिवाइस ऑटो-लॉक हो जाएगा और चोर यूजर के डेटा तक नहीं पहुंच पाएगा।

अगर वे इंटरनेट बंद करने की कोशिश करते हैं, तो डिवाइस फिर से ‘ऑफलाइन डिवाइस लॉक’ में चला जाएगा।

आंशिक स्क्रीन रिकॉर्डिंग

नए वर्जन में अगर कोई यूजर स्क्रीन रिकॉर्डिंग को शेयर करना चाहता है तो उसके पास स्क्रीन के एक हिस्से को रिकॉर्ड करने का ऑप्शन होगा। इससे आप स्क्रीन पर हर जानकारी शेयर करने से बच जाएंगे।

मैलेशियस ऐप एक्टिविटी का पता लगाएं

इस साल के अंत में Google Play प्रोटेक्ट उन मैलेशियस ऐप्स का पता लगाने के लिए तैयार हो जाएगा, जो छिपे रहने और धोखाधड़ी या फिशिंग में होने की कोशिश करते हैं।

Google Wallet स्कैन करता है पास और टिकट

यूजर अपने फोन पर पास, कार्ड और टिकट को स्कैन करके Google वॉलेट में एड कर सकते हैं। जब आप बाहर हों तो आपको इन फिजिकल चीजों को ले जाने की जरूरत नहीं है। यह सुविधा सबसे पहले अमेरिका में आई है।

इन फीचर्स के अलावा Android 15 Beta 2 के साथ स्कैम कॉल प्रोटेक्शन, AI के साथ गणित की समस्या को हल करना और गूगल मैप्स में और AR फीचर्स आए हैं।