
Android 15 Beta 2: Google I/O 2024 इवेंट में कंपनी कई बड़ी घोषणाएं कर रही है। गूगल अपने एनुअल डेवलपर्स कॉन्फ्रेंस का आयोजन कैलिफोर्निया के माउंटेन व्यू स्थित अपने मुख्यालय में कर रहा है। इवेंट में कंपनी ने अपने अपकमिंग मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम Android 15 का दूसरा बीटा वर्जन रिलीज कर दिया है। इसके अलावा, कंपनी ने इस OS में मिलने वाले नए फीचर्स भी बताए हैं। एंड्रॉइड 15 को इस साल के अंत तक रोल आउट करना शुरू किया जाएगा। फिलहाल, बीटा वर्जन कुछ चुनिंदा डिवाइस के लिए है। आइये, नए बीटा वर्जन के फीचर्स और अन्य डिटेल जानते हैं।
गूगल के इन फोन्स में मिल रहा नया OS
गूगल फोन के अलावा इन स्मार्टफोन में मिल रहा अपडेट
गूगल के अलावा, OnePlus 12, iQOO 12, OnePlus Open, Realme 12 Pro+, Vivo X100 और Nothing Phone (2a) को भी नया OS मिल रहा है। इनके अलावा, Lenovo, SHARP, OPPO, realme, TECNO, Xiaomi, Nokia, ASUS, ZTE और HONOR के फोन्स में भी बीटा अपडेट मिलेगा।
Android 15 Beta 2 यूजर्स को सेंसटिव ऐप्स को लॉक के पीछे लॉक करने और उन्हें ऐप ड्रॉअर, सेटिंग्स, नोटिफिकेशन आदि से छिपाने की सुविधा देता है। यूजर्स अपने डिवाइस लॉक से अलग प्राइवेट स्पेस के लिए एक लॉक सेट कर सकते हैं। यह सैमसंग फोन पर सिक्योर फोल्डर के जैसा है, लेकिन सीधे ओएस में मिल रहा है।
Imagine If: your mom couldn’t see any of your dating apps when you lent her your phone.
Reality: your mom won’t see any of your dating apps when you lend her your phone. #GoogleIO
— Android (@Android) May 15, 2024
अब एंड्रॉइड, चोरी की एक्टिविटी का पता लगा सकता है और जब ऐसा होता है, तो डिवाइस अपने आप लॉक हो जाएगा। इस कारण यदि कोई यूजर का फोन यूज करते समय छीन लेता है, तो डिवाइस ऑटो-लॉक हो जाएगा और चोर यूजर के डेटा तक नहीं पहुंच पाएगा।
अगर वे इंटरनेट बंद करने की कोशिश करते हैं, तो डिवाइस फिर से ‘ऑफलाइन डिवाइस लॉक’ में चला जाएगा।
Imagine If: your mom couldn’t see any of your dating apps when you lent her your phone.
Reality: your mom won’t see any of your dating apps when you lend her your phone. #GoogleIO
— Android (@Android) May 15, 2024
नए वर्जन में अगर कोई यूजर स्क्रीन रिकॉर्डिंग को शेयर करना चाहता है तो उसके पास स्क्रीन के एक हिस्से को रिकॉर्ड करने का ऑप्शन होगा। इससे आप स्क्रीन पर हर जानकारी शेयर करने से बच जाएंगे।
इस साल के अंत में Google Play प्रोटेक्ट उन मैलेशियस ऐप्स का पता लगाने के लिए तैयार हो जाएगा, जो छिपे रहने और धोखाधड़ी या फिशिंग में होने की कोशिश करते हैं।
यूजर अपने फोन पर पास, कार्ड और टिकट को स्कैन करके Google वॉलेट में एड कर सकते हैं। जब आप बाहर हों तो आपको इन फिजिकल चीजों को ले जाने की जरूरत नहीं है। यह सुविधा सबसे पहले अमेरिका में आई है।
Imagine If: all those paper tickets and passes you have to keep track of could fit neatly in your phone.
Reality: all those paper tickets and passes you have to keep track of will fit neatly in your phone. #GoogleIO
— Android (@Android) May 15, 2024
इन फीचर्स के अलावा Android 15 Beta 2 के साथ स्कैम कॉल प्रोटेक्शन, AI के साथ गणित की समस्या को हल करना और गूगल मैप्स में और AR फीचर्स आए हैं।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Imagine If: all those paper tickets and passes you have to keep track of could fit neatly in your phone.
Reality: all those paper tickets and passes you have to keep track of will fit neatly in your phone. #GoogleIO
— Android (@Android) May 15, 2024
TRENDING NOW
Author Name | Mona Dixit
Select Language