comscore

Ambrane Solar 10K: सूरज की रोशनी से चार्ज होने वाला अनोखा पावर बैंक, कीमत मात्र 2799 रुपये

Ambrane Solar 10K पावर बैंक भारत में लॉन्च हो गया है। यह कंपनी का अनोखा पावर बैंक है, जो कि 4 बार फोल्ड होने वाले सोलर पैनल डिजाइन के साथ आता है। यहां जानें इस पावर बैंक की खूबियां।

Published By: Manisha | Published: Oct 21, 2024, 05:28 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Ambrane Solar 10K 22.5W 10000mAh पावर बैंक भारत में लॉन्च हो गया है। यह अपने आप में ही अनोखा पावर बैंक है, जो कि बिजली न होने पर सूरज की रोशनी से चार्ज होने की क्षमता रखता है। इस पावर बैंक को खासतौर पर ट्रैवलिंग को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया है। किसी जगह आपको चार्जिंग प्वाइंट न भी मिले, तो आप इसे सूरज की रोशनी में रखकर आराम से चार्ज कर सकते हैं। इस पावर बैंक में 10,000mAh की बैटरी मिलती है, जिसके साथ 22.5W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। आइए जानते हैं इस डिवाइस से जुड़ी अन्य डिटेल्स। news और पढें: Amazon Dhanteras Sale: मात्र 699 रुपये में खरीदें 10,000mAh बैटरी वाले पावर बैंक

Ambrane Solar 10K 22.5W 10000mAh power bank: Pricing and Availability

कीमत की बात करें, तो कंपनी ने Ambrane Solar 10K 22.5W 10000mAh power bank को मात्र 2,799 रुपये की कीमत में पेश किया है। इस पावर बैंक को आप Amazon, Flipkart व Ambrane India वेबसाइट के जरिए खरीद सकते हैं। इसकी सेल आज से ही शुरू हो गई है। news और पढें: Rakhi Gifts on Amazon: 10000mAh बैटरी वाले क्यूट पावर बैंक, रोज आएंगे बहन के काफी काम

Ambrane Solar 10K 22.5W 10000mAh power bank Specifications

फीचर्स की बात करें, तो Ambrane Solar 10K 22.5W 10000mAh power bank में नाम की तरह 10,000mAh बैटरी मिलती है। यह कंपनी का अनोखा पावर बैंक है, जो कि यूनिक चार बार फोल्ड होने वाले सोलर पैनल डिजाइन के साथ आता है। चार बार फोल्ड होने वाले सोलर पैनल को ओपन करके आप इसे आसानी से सूरज की रोशनी से चार्ज कर सकेंगे। यह डिजाइन में पोर्टेबल है, जिसे आप आसानी से कहीं भी कैरी कर सकते हैं। इसके अलावा, इसमें 22.5W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। वहीं, सोलर पैनल के जरिए इस पावर बैंक में 8.5W चार्जिंग इनपुट मिलता है। news और पढें: Amazon Deals on Pocket Friendly Power Bank: जेब में कहीं भी लेकर घूमें छोटू पावर बैंक, मिनटों में फोन होगा चार्ज

इस 10,000mAh बैटरी वाले पावर बैंक के जरिए आप स्मार्टफोन, टैबलेट व अन्य USB Type-C या फिर USB-A डिवाइस को एक-साथ चार्ज कर सकते हैं। Type-C मैक्सिमम 20W चार्जिंग प्रोवाइड करता है। वहीं, USB-A में नॉर्मल 18W चार्जिंग मिलती है। इस पावर बैंक को चार्ज होने पर 3.5 घंटे तक लगते हैं। इस पावर बैंक में मल्टी-लेयर चिपसेट प्रोटेक्शन भी मिलती है। सिर्फ इतना ही नहीं इस पावर बैंक में कई इमरजेंसी फीचर्स जैसे SOS, Flashlight, Digital LED Display आदि भी दिए गए हैं।