comscore

Amazon Prime Video पर अब मिलेगा 24/7 लाइव न्यूज टैब, यूज करने के लिए सब्सक्रिप्शन की जरूरत नहीं

Amazon Prime Video अब सिर्फ फिल्में और शो नहीं, बल्कि लाइव न्यूज देखने का भी प्लेटफॉर्म बन रहा है। नए 24/7 न्यूज टैब के जरिए यूजर्स अमेरिका की बड़ी न्यूज चैनलों की लाइव कवरेज मुफ्त में देख सकेंगे। इसके लिए कोई अलग सब्सक्रिप्शन नहीं चाहिए, सिर्फ Prime मेंबरशिप काफी है। आइए जानते हैं इसके बारे में...

Published By: Ashutosh Ojha | Published: Dec 04, 2025, 05:48 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Amazon ने अपने Prime Video प्लेटफॉर्म को मनोरंजन के अलावा खबरों का नया हब बनाने की तैयारी शुरू कर दी है। कंपनी ने Prime Video होमपेज पर एक नया न्यूज टैब लॉन्च किया है, जिसमें यूजर्स को अमेरिका की बड़ी न्यूज चैनलों की लाइव कवरेज मुफ्त में मिलेगी। इसमें ABC News Live, CBS News 24/7, CNN Headlines, LiveNOW from Fox और NBC News NOW शामिल हैं। यह फीचर अब शुरू हो गया है और दिसंबर के अंत तक सभी अमेरिकी Prime Video यूर्स के लिए उपलब्ध होगा। इसके लिए कोई अलग सब्सक्रिप्शन की जरूरत नहीं है, सिर्फ Prime मेंबरशिप ही काफी है।

न्यूज टैब से यूजर्स को क्या सुविधा मिलेगी?

Amazon का यह कदम प्लेटफॉर्म को सिर्फ फिल्मों और शो देखने की जगह से आगे ले जाकर एक ऐसा हब बनाने का प्रयास है, जहां यूजर्स मनोरंजन के साथ-साथ ताजा खबरें भी देख सकें। न्यूज टैब को Prime Video की नेविगेशन बार में प्रमुख स्थान दिया गया है, जिससे यूजर्स कुछ क्लिक में फिल्मों से लाइव न्यूज पर स्विच कर सकते हैं। यह फीचर स्मार्ट टीवी, Fire Stick, मोबाइल और डेस्कटॉप ऐप्स सहित हजारों डिवाइस पर आसानी से काम करेगा।

Amazon कितनी न्यूज चैनलें और कंटेंट जोड़ने वाला है?

कंपनी का लक्ष्य सिर्फ कुछ बड़ी न्यूज़ चैनलों तक सीमित नहीं है। Amazon ने कहा है कि साल के अंत तक वह 200 से अधिक न्यूज ऑफरिंग्स को जोड़ने का इरादा रखती है। इसमें Bloomberg TV+ बिजनेस न्यूज के लिए, FOX Weather लाइव मौसम अपडेट के लिए NBC Sports NOW खेलों की खबरों के लिए और Telemundo Al Día स्पैनिश भाषा में कंटेंट के लिए शामिल होंगे। शुरुआती लॉन्च फिलहाल अमेरिका तक सीमित है, लेकिन भविष्य में बाकी देशों में भी यह फीचर उपलब्ध हो सकता है।

यह बदलाव मीडिया और दर्शकों के लिए क्यों महत्वपूर्ण है?

Amazon का यह कदम मीडिया इंडस्ट्री में बदलाव के समय पर आया है, जैसे-जैसे केबल टीवी सब्सक्रिप्शन घट रहे हैं, दर्शक ऑन-डिमांड न्यूज चाहते हैं। Prime Video का नया न्यूज हब इसी जरूरत को पूरा करता है। इसके अलावा कंपनी टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करके अनुभव को और बेहतर बनाएगी। उदाहरण के लिए, X-Ray फीचर का इस्तेमाल न्यूज क्लिप में जानकारी और कॉन्टेक्स्ट दिखाने के लिए किया जा सकता है।