comscore

Amazon Prime सब्सक्रिप्शन प्लान हुआ सस्ता, जानें नई कीमत

Amazon Prime subscription: अमेजन प्राइम सब्सक्रिप्शन की कीमत कम हो गई है। यह ऑफर लिमिटेड समय के लिए ही वैध है। जानें सभी डिटेल।

Published By: Manisha | Published: Oct 26, 2023, 06:24 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Amazon Prime सब्सक्रिप्शन हुआ सस्ता
  • सब्सक्रिप्शन प्लान की कीमत 500 रुपये हुई कम
  • इसके वार्षिक प्लान की कीमत 1499 रुपये है
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Amazon Prime सब्सक्रिप्शन प्लान की कीमत कम हो गई है। हालांकि, कीमत में हुई यह कटौती लिमिटेड समय के लिए ही है। इस ऑफर का फायदा आप कुछ समय के लिए ही उठा सकते हैं। इन दिनों Amazon Great Indian Festival Sale 2023 चल रही है। सेल के दौरान ई-कॉमर्स जाइंट केवल प्रोडक्ट्स पर ही नहीं बल्कि अपने प्राइम सब्सक्रिप्शन को भी सस्ते में दे रही है। अमेजन प्राइम सब्सक्राइबर्स को सेल के दौरान कई एक्सक्लूसिव बेनेफिट्स प्रोवाइड किए जाते हैं। बता दें, अमेजन प्राइम के 12 महीने वाले सब्सक्रिप्शन प्लान की कीमत 1499 रुपये है। हालांकि, अमेजन ग्रेट इंडियन सेल क दौरान अब इसे आप काफी सस्ते में पा सकते हैं। आइए जानते हैं पूरी डिटेल। news और पढें: Republic Day 2026: दिल में देशभक्ति का जज्बा जगा देंगी ये 5 फिल्में और शो, इस 26 जनवरी OTT पर जरूर देखें

Amazon Prime Subscription Plan Price cut in India

जैसे कि हमने बताया Amazon Prime के सब्सक्रिप्शन की कीमत 1,499 रुपये है। इसमें यूजर्स को पूरे 1 साल का सब्सक्रिप्शन मिलता है। हालांकि, Amazon Great Indian Festival Sale 2023 के दौरान ई-कॉमर्स जाइंट ने अपने सब्सक्रिप्शन प्लान की कीमत 500 रुपये कम कर दी है। अब यूजर्स अमेजन प्राइम सब्सक्रिप्शन को महज 999 रुपये में पा सकते हैं। ध्यान देने वाली बात यह है कि यह एक लिमिटेड पीरियड ऑफर है, जो कि कुछ तक ही वैध रहने वाला है। सीमित समय के बाद अमेजन प्राइम सब्सक्रिप्शन प्लान की कीमत फिर से 1499 रुपये हो जाएगी। news और पढें: Amazon Great Republic Day Sale 2026 का हुआ ऐलान, जानें तारीख, बैंक ऑफर और छूट

news और पढें: Amazon Prime Video पर अब मिलेगा 24/7 लाइव न्यूज टैब, यूज करने के लिए सब्सक्रिप्शन की जरूरत नहीं

सस्ते में कैसे पाएं Amazon Prime सब्सक्रिप्शन, जानें तरीका-

-सबसे पहल अपने स्मार्टफोन में Amazon ऐप को ओपन करें।

– इसके बाद आपको टॉप पर कई कैटेगरी दिखाई देंगी।

-इसमें आपको Deals के बगल में मौजूद Prime सेक्शन को चुनना होगा।

-यहां अमेजन प्राइम सब्सक्रिप्शन पर मिलने वाले ऑफर दिखाई देंगे।

इसमें आपको सबसे पहले Try Prime Free का ऑप्शन दिखाई देगा। इस ऑप्शन को सिलेक्ट करने के बाद आपको 30 दिन के लिए प्राइम सब्सक्रिप्शन बिल्कुल फ्री मिलेगा। हालांकि, 30 दिन बाद प्राइम सब्सक्रिप्शन की कीमत ऑटोमेटिकली आपके अकाउंट से कट हो जाएगी। दूसरे ऑप्शन में आपको प्राइम का 12 महीने वाला सब्सक्रिप्शन प्लान दिखाई देगा, जिसकी कीमत 1499 रुपये है। हालांकि, लिमिटेड पीरियड ऑफर के तहत यह प्लान आपको 500 रुपये सस्ता मिल रहा है, जिसमें इसकी कीमत घटकर 999 रुपये हो जाएगी। अमेजन प्राइम का मंथली प्लान 299 रुपये का है।