19 Aug, 2025 | Tuesday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Amazon ग्राहकों की मौज- घर बैठे बदलवा सकेंगे 2000 रुपये का नोट, जानें क्या है नई सर्विस

Amazon कंपनी ने ऐलान किया है कि वह अपने ग्राहकों के लिए Amazon Pay cash load at doorstep सर्विस शुरू कर रही है। इस सर्विस के तहत ग्राहक अपने 2000 रुपये के नोट को बदल सकेंगे। जानें सभी डिटेल्स।

Published By: Manisha

Published: Jun 21, 2023, 06:00 PM IST

Amazon

Story Highlights

  • RBI ने पिछले महीने 2000 रुपये के नोट का सर्कुलेशन किया बंद
  • सितंबर तक बैंक जाकर नोट बदलवा सकते हैं सभी नागरिक
  • अमेजन घर बैठे आपके नोट बदलवा रहा है

Reserve Bank of India (RBI) ने पिछले महीने 2000 रुपये के गुलाबी नोट का सर्कुलेशन बंद करने का ऐलान किया था। हालांकि, भारत में अभी भी यह नोट वैध है, सरकार ने इन्हें बदलवाने के लिए पर्याप्त समय भी दिया है। सभी नागरिक 30 सितंबर 2023 तक बैंको में इस नोट को जमा करा सकते हैं। अगर आपके पास भी 2000 रुपये का नोट है लेकिन उसे बदलवाने के लिए बैंक जाने का समय नहीं है, तो ई-कॉमर्स साइट Amazon ने आपके लिए एक नई सर्विस शुरू की है। इस सर्विस के तहत अमेजन कंपनी आपके घर आकर 2000 रुपये का नोट बदलने का काम कर रही है। आइए जानते हैं सभी डिटेल्स।

Amazon कंपनी ने ऐलान किया है कि वह अपने ग्राहकों के लिए Amazon Pay cash load at doorstep सर्विस शुरू कर रही है। इस सर्विस के तहत ग्राहक अपने 2000 रुपये के नोट को बदल सकेंगे। इसके लिए आपको बस 2000 रुपये का नोट अमेजन डिलीवरी एजेंट को देना होगा। वहीं नोट की जांच करके हाथों-हाथ वह रकम आपके अमेजन पे बैलेंस में ट्रांसफर कर देगा।

Amazon

कैश-ऑन-डिलीवरी पर भी बदल सकेंगे नोट

खास बात यह भी है कि इस सर्विस का इस्तेमाल आप अपने अगले अमेजन ऑर्डर के साथ भी कर सकते हैं। जी हां, अमेजन पर किसी भी समान को ऑर्डर करते हुए बस आपको कैश ऑन डिलीवरी का ऑप्शन चुनना होगा। इसके बाद जैसे ही डिलीवरी एजेंट समान लेकर आपके घर के दरवाजे पर पहुंचेगा, आप उसे 2000 रुपये का नोट पेमेंट के तौर पर दे सकते हैं। वह ऑर्डर की रकम काटकर बकाया राशि आपके अमेजन पे वॉलेट में ट्रांसफर कर देगा।

Amazon Pay cash load at doorstep के तहत कैसे बदलें 2000 रुपये का नोट?

इसके लिए आपको सबसे पहले Amazon साइट पर जाकर कुछ ऑर्डर करना होगा।

ऑर्डर प्लेस करते वक्त cash on-delivery (COD) ऑप्शन चुनें।

इसके बाद डिलीवरी एजेंट को 2000 रुपये का नोट दें और उन्हें इस राशि को अमेजन पे में ट्रांसफर करने के लिए कहें।

डिलीवरी एजेंट नोट की जांच करके उसे आपके सामने अमेजन पे पर ट्रांसफर कर देगा।

TRENDING NOW

2000 रुपये का नोट देकर आप अपने ऑर्डर का पेमेंट भी कर सकते हैं। बाकी बचे पैसे आप एजेंट को कहकर अपने अमेजन पे बैलेंस में ट्रांसफर करवा सकते हैं।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Manisha

Select Language