
Written By Ashutosh Ojha
Published By: Ashutosh Ojha | Published: Aug 07, 2025, 07:37 PM (IST)
Amazon Great Freedom Sale
अगर आप घर या ऑफिस के लिए भरोसेमंद इन्वर्टर-बैटरी कॉम्बो खरीदना चाहते हैं, तो इससे अच्छा मौका फिर नहीं मिलेगा। Amazon Great Freedom Festival Sale 2025 में टॉप ब्रांड्स पर मिल रही है 50% तक की छूट – और ये ऑफर सिर्फ आज रात तक है। फास्ट चार्जिंग, लंबा बैकअप, सेफ्टी फीचर्स और स्टाइलिश डिजाइन जैसे दमदार फीचर्स वाले कॉम्बो अब बजट में मिल रहे हैं। अब अलग-अलग इन्वर्टर और बैटरी खरीदने की झंझट नहीं, एक ही पैक में सब कुछ। आइए जानते हैं।
यह कॉम्वो 900VA के शुद्ध साइन वेव इन्वर्टर और 220Ah की बड़ी बैटरी के साथ आता है, जो लंबे समय तक बिजली बैकअप देता है। घर, दुकान या ऑफिस सभी के लिए सही है। इसमें ओवरलोड और शॉर्ट सर्किट से सुरक्षा भी है। बैटरी की की 48 महीने की और इन्वर्टर की 3 साल की वारंटी है, जो इसे भरोसेमंद बनाती है। Amazon Sale में ये शानदार डील है।
Luminous का यह कॉम्बो 900VA इन्वर्टर और 150Ah की बैटरी के साथ आता है। यह फ्रिज, पंखा और टीवी जैसे जरूरी इक्विपमेंट आराम से चला सकता है। इसका कॉम्पैक्ट डिजाइन कम जगह में फिट हो जाता है और इसमें वाटर लेवल इंडिकेटर भी है। लंबी वारंटी के साथ ये कॉम्बो रोजमर्राकी जरूरतों के लिए बढ़िया है।
यह कॉम्बो 900VA इन्वर्टर और 150Ah बैटरी के साथ एक मजबूत ट्रॉली में आता है। ट्रॉली में 7 पहिए हैं जिससे इसे आसानी से कहीं भी ले जाया जा सकता है। इसमें इलेक्ट्रॉनिक्स के लिए पूरी सुरक्षा मिलती है और बैटरी की 60 महीने की वारंटी है। यह घर और छोटे ऑफिस के लिए एक भरोसेमंद पैकेज है।
Livguard का यह कॉम्बो 1100VA इन्वर्टर और 200Ah बैटरी के साथ आता है। इसमें दो मोड (UPS और ECO) होते हैं जिससे इलेक्ट्रॉनिक चीजें सुरक्षित रहती हैं। यह लैपटॉप से लेकर कूलर तक आराम से चला सकता है। बैटरी की 48 महीने की वारंटी है और इसे कई तरह के इक्विपमेंट्स से जोड़ा जा सकता है।
इस कॉम्बो में 900VA इन्वर्टर और 200Ah की बैटरी के साथ एक मजबूत ट्रॉली भी है। इसमें ओवरलोड प्रोटेक्शन और लॉन्ग बैकअप दिया गया है। बैटरी की 72 महीने की लंबी वारंटी (42 फुल + 30 प्रो-राटा) इसे खास बनाती है। Amazon Sale में यह एक बेहतरीन ऑफर है।
इस कॉम्बो में 700VA इन्वर्टर और 150Ah शॉर्ट ट्यूब्युलर बैटरी मिलती है। यह कॉम्पैक्ट है और छोट घरों या ऑफिस के लिए बढ़िया ऑप्शन है।
Tata Green का यह कॉम्बो हेवी ड्यूटी के लिए बना है। इसमें 1450VA इन्वर्टर और 240Ah की बैटरी मिलती है। यह ज्यादा समय तक पावर बैकअप देता है और वाइड वोल्टेज रेंज में भी अच्छा काम करता है। बार-बार लाइट जाने वाले इलाकों के लिए यह बेस्ट ऑप्शन है।
इस कॉम्बो में 900VA इन्वर्टर और 230Ah की बड़ी बैटरी दी गई है। बैटरी की 72 महीने की वारंटी (42 फुल + 30 प्रो-राटा) इसे बहुत मजबूत बनाती है। ब्लू ट्रॉली इसे चलाना आसान बनाती है और दिखने में भी शानदार लगती है। यह बड़े घरों के लिए बेस्ट है।